asthalin 2 mg
asthalin 2 mg

किन समस्याओं को दूर करता है एस्थेलीन, जानिए इसका उपयोग, साइड-इफेक्ट्स

एस्थेलीन एक ऐसी दवा है, जो आपको सिरप, टैबलेट और इन्हेलर के रूप में मार्केट में मिलती है। आइए जानते हैं इस दवा के बारे में विस्तार से-

Asthalin 2 MG : एस्थेलीन टैबलेट का इस्तेमाल क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज़ (सीओपीडी) और अस्थमा का इलाज करने में मुख्य रूप से किया जाता है। इस ड्रग की मदद से आपके फेफड़ों की वायु नलिकाओं को खोलने में मदद मिलती है। इससे एयरवे की मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे हवाओं को अंदर और बाहर करना आसान हो जाता है।

Ashthalin 2 Mg
Ashthalin 2 Mg

इसके अलावा कुछ अन्य समस्याएं जैसे- हार्ट संबंधी परेशानियां, थायराइड की परेशानी, फेफड़ों में संक्रमण इत्यादि का इलाज करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। ध्यान रखें कि इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। आइए विस्तार से जानते हैं एस्थेलीन के फायदे, नुकसान और किस तरह करें इस्तेमाल?

क्या है एस्थेलीन 2 MG?

एस्थेलीन 2 MG टैबलेट में मुख्य रूप से साल्बुटामोल इंग्रीडिएंट होता है। इस घटक की मदद से फेफड़ों के वायु मार्ग को चौड़ा करने में मदद मिलती है। साथ ही सांस लेने की प्रक्रिया को आसान करने में मदद मिलती है। 

एस्थेलीन 2 MG टैबलेट के फायदे क्या हैं?– Asthalin 2 MG Benefits in Hindi

Read More: मेट्रोजिल के फायदे | हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट के फायदे

एस्थेलीन टैबलेट का इस्तेमाल क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और अस्थमा का इलाज करने में मुख्य रूप से किया जाता है। इस ड्रग की मदद से आपके फेफड़ों की वायु नलिकाओं को खोलने में मदद मिलती है। इससे एयरवे की मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे हवाओं को अंदर और बाहर करना आसान हो जाता है। 

Ashthalin 2 Mg for Breathing Problems

इतना ही नहीं, एस्थेलीन टैबलेट के प्रयोग से सांस लेने में परेशानी, छाती में जकड़न, खांसी, सांस लेने में घरघराहट जैसी समस्याओं से भी आराम मिलता है। साथ ही इससे रोजमर्रा के कामों को करने में भी आसानी मिलती है। यह एक प्रभावी और सुरक्षित दवा है। आमतौर पर इस दवा को काम करने में कुछ मिनट्स ही लगते हैं। इस दवा को लेना तब तक बंद नहीं करना चाहिए, जब तक डॉक्टर आपको इसे बंद न करने की सलाह दें।

एस्थेलीन टैबलेट के नुकसान क्या है? – Asthalin 2 MG Side effects in Hindi

Rede More: इकोस्प्रीन (Ecosprin 75 mg) के साइड इफेक्ट्स

एस्थेलीन लेने के बाद इससे होने वाले नुकसान या साइड-इफेक्ट्स की स्थिति में डॉक्टर के सलाह की आवश्यकता नहीं होती है। नियमित रूप से इस दवा का उपयोग करने से इसके साइड-इफेक्ट्स कम होने लगते हैं। हालांकि, अगर आपको लंबे समय तक इसके साइड-इफेक्ट्स नजर आए, तो इस स्थिति में डॉक्टर की मदद जरूर लें। एस्थेलीन 2 MG टैबलेट के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे-

  • सिर दर्द और बेचैनी होना
  • झटके लगना
  • दिल की धड़कन बढ़ जाना
  • हार्ट रेट काफी ज्यादा बढ़ना
  • स्किन पर रैशेज
  • लालिमा
  • मांसपेशियों में क्रैम्प होना
  • टेककार्डिया और पेट खराब 
  • अनिद्रा, चक्कर आना जैसी स्थिति पैदा होना
  • काफी ज्यादा नींद आना
  • हार्टबर्न शरीर में काफी ज्यादा कमजोरी होना
  • खांसी होना
  • भूख की कमी, इत्यादि। 
Constipation

एस्थेलीन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? – Asthalin 2 MG Uses Hindi

Read More: क्रोसिन टैबलेट का उपयोग | जेरोडोल पी (Zerodol P Tablet)का उपयोग

इस दवा को कब और कितने दिनों तक देना चाहिए, इस बारे में जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है। ध्यान रखें कि यदि आप एस्थेलीन 2 MG टैबलेट का का सेवन कर रहे हैं, तो इसे कुचलकर या फिर चबाकर न खाएं। वहीं, इसका सेवन खाने के बाद करें। हालांकि, कुछ स्थितियों में भूखे पेट भी इसका सेवन किया जा सकता है, लेकिन बेहतर है कि इसे अपने निर्धारित समय पर ही लें।

एस्थेलीन 2 MG टैबलेट किन लोगों को नहीं लेना चाहिए?

एस्थेलीन टैबलेट में मौजूद इंग्रीडिएंट्स से अगर आपको एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बतें। अगर आप प्रेग्नेंट हैं या फिर ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो इस स्थिति में डॉक्टर को इस बात की जानकारी जरूर दें। इसके अलावा, अन्य किसी दवाओं के साथ इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर को इसके बारे में जरूर सूचित करें। करीब 2 साल से कम उम्र के बच्चों को इसका सेवन न कराएं। इससे उन्हें नुकसान होने की संभावना रहती है।

एस्थेलीन 2 MG को लेकर कुछ जरूरी दिशा-निर्देश

ध्यान रखें कि इस दवा की डोज को मिस करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आपको इस दवा को लेने से मिस करने से बचना चाहिए। अगर आप किसी कारण से इस दवा को मिस कर रहे हैं या मिस कर दिया है, तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह लें। खुद कभी भी एक साथ डोज न बढ़ाएं। वहीं, इस बात का ध्यान दें कि इसका अधिक मात्रा का सेवन करने से बचना चहिए। अगर आपको इसका ओवरडोज ले लिया है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें।

एस्थेलीन को काम करने में कितना समय लगता है?

एस्थेलीन का असर हमारे शरीर में कुछ मिनटों में ही असर दिखने लग सकता है। हालांकि, कुछ स्थितियों में अलग-अलग समय पर इसका असर देखने को मिल सकता है। ध्यान रखें कि असर दिखने के बाद भी इसका सेवन तब तक करना चाहिए, जब तक डॉक्टर आपको इसका सेवन न करने की सलाह दे।

प्रेगनेंसी में एस्थेलीन 2 MG टैबलेट लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था में एस्थेलीन का सेवन करना सुरक्षित नहीं माना जाता है।  हालांकि, इस पर फिलहाल मानव आधारिक रिसर्च नहीं हुए हैं। लेकिन जानवरों पर हुए रिसर्च के अनुसार, प्रेगनेंसी में एस्थेलीन टैबलेट का सेवन सुरक्षित नहीं होता है। इससे भ्रूण में पल रहे शिशु के विकास में अवरुद्ध उत्पन्न कर सकते हैं। आप प्रेग्नेंट हैं, तो इस स्थिति में इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर को इस विषय पर सटीक जानकारी दें। ताकि आपको सही परामर्श मिल सके।

Pregnancy

क्या ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं के लिए एस्थेलीन सुरक्षित है?

ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए एस्थेलीन टैबलेट सुरक्षित हो सकता है। अध्ययनों से पता चलता है कि यह ड्रग ब्रेस्ट मिल्क में नहीं जाती है। ऐसे में शिशु को नुकसान होने का खतरा कम है। हालांकि, एस्थेलीन सिरप  का ब्रेस्ट मिल्क में स्रावित होने की संभावना होती है। ऐसी स्थिति में इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श जरूर लें, ताकि आपकी स्थिति के हिसाब से डॉक्टर आपको दवा दे सके।

Breastfeed

ड्राइविंग के दौरान एस्थेलीन लेना सुरक्षित है?

ड्राइविंग के दौरान एस्थेलीन 2 टैबलेट लेना सुरक्षित है या नहीं, इस बारे में सटीक जानकारी देना मुश्किल है। हालांकि, अगर आपको एस्थेलीन लेने के बाद नींद, चक्कर आना जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो इस स्थिति में ड्राइविंग न करना ही आपके लिए बेहतर विकल्प है। 

Driving

किडनी मरीजों के लिए एस्थेलीन 2 MG सुरक्षित है?

फिलहाल इस पर किसी भी तरह का रिसर्च सामने नहीं आया है। ऐसे में अगर आपको किडनी डिजीज की समस्या है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेकर ही इसका सेवन करें।

Kidney

क्या एस्थेलीन लिवर फंक्शन को प्रभावित करता है?

इस विषय की जानकारी के लिए उपयुक्त डेटा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस बारे में कहना मुश्किल है कि एस्थेलीन 2 MG लिवर फंक्शन पर असर डालती है या नहीं। सही जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क की जरूरत है।

Lever

एस्थेलीन 2 MG को किस तरह करें स्टोर?

इस दवा को धूप के सीधे संपर्क में आने से बचाने की जरूर होती है। कोशिश करें कि नमी वाले स्थान पर इस दवा को न रखें। वहीं, 25 °C से कम ड्राई स्थान पर किसी अच्छे से कंटेनर में इसे स्टोर करके रखें। बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर इस दवा को रखें, ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या न हो सके।

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

किस काम आती है एस्थेलीन टैबलेट?

एस्थेलीन टैबलेट एक तरह का ड्रग है, जो एक्यूट अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज़ जैसी गंभीर स्थितियों का इलाज करने में मददगार साबित हो सकता है। इस दवा का प्रयोग ब्रोंकाइटिस और अनकम्प्लिटेड प्रीटरम लेबर जैसी स्थितियों में भी हो सकता है। कुछ अन्य स्थितियों जैसे- डायबिटीज़ में भी इसका प्रयोग हो सकता है।

क्या सूखी खांसी के लिए एस्थेलीन सिरप अच्छा है?

एस्थेलीन सिरप में साल्बुटामोल ड्रग होता है, जो हमारे वायु मार्ग में फैलाव उत्पन्न करता है। ऐसी स्थिति में सांस लेने की परेशानी को कम की जा सकती है। लेकिन इससे खांसी का पूरी तरह से इलाज करना संभव नहीं होता है। ऐसे में अगर आपको खांसी की समस्या हो रही है, तो इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह लें। 

दिन में कितनी बार एस्थेलीन इनहेलर का इस्तेमाल हो सकता है?

एस्थेलीन इनहेलर का इस्तेमाल आवश्यकता और उम्र पर निर्भर करती है। सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो आप इसे कभी भी ले सकते हैं। आमतौर पर बिना किसी परेशानी के डॉक्टर एस्थेलीन इनहेलर का प्रयोग दिन में 4 बार करने की सलाह देते हैं, जिसमें 1 से 2 पफ लेने के लिए कहा जाता है। 

क्या एस्थेलीन टैबलेट लेना सुरक्षित है?

आमतौर पर एस्थेलीन टैबलेट लेना स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, कुछ लोगों में इसके साइड-इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं, जिसमें सिरदर्द, दिल की धड़कन तेज होना, शरीर में कंपन होना इत्यादि शामिल है। 

बच्चों के लिए एस्थेलीन सिरप सुरक्षित है?

दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एस्थेलीन सिरप सुरक्षित नहीं माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों को इस सिरप को देने का विचार कर रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

एस्थेलीन टैबलेट लेने के साथ-साथ धूम्रपान करना सही है?

नहीं, अगर आप एस्थेलीन टैबलेट ले रहे हैं, तो इस दौरान धूम्रपान करने की सलाह बिल्कुल नहीं दी जा सकती है। ऐसी स्थिति में सांस लेने की परेशानी और अधिक बढ़ सकती है। मुख्य रूप से अगर आप अस्थमा से पीड़ित हैं, तो इस स्थिति में एस्थेलीन टैबलेट के साथ-साथ धूम्रपान करने से बचें। इससे दवा का असर कम हो सकता है। 

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...