Prashant Tamang passes away
Prashant Tamang passes away

Overview: 43 की उम्र में प्रशांत तामांग का निधन

'इंडियन आइडल 3' विनर प्रशांत तामांग का 43 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जज अनु मलिक ने उन्हें याद करते हुए 'Workaholic' बताया, जो हमेशा काम में डूबे रहते थे। पुलिस की नौकरी छोड़कर गायकी और फिर एक्टिंग में अपनी पहचान बनाने वाले प्रशांत की कमी इंडस्ट्री को हमेशा खलेगी।

Prashant Tamang Death: दार्जिलिंग की पहाड़ियों से निकलकर पूरे देश के दिलों पर राज करने वाले प्रशांत तामांग अब हमारे बीच नहीं रहे। 11 जनवरी 2026 को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। ‘इंडियन आइडल’ के जज रहे अनु मलिक ने उन्हें याद करते हुए उनके संघर्ष और मेहनत की दास्तां बयां की है।

अनु मलिक की श्रद्धांजलि,”वो एक असली सिपाही था”

प्रशांत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अनु मलिक ने भावुक होकर कहाl “प्रशांत एक (काम के प्रति समर्पित) इंसान थे। शो के दौरान भी उन्होंने कभी थकान नहीं दिखाई। वह अपनी कला के प्रति इतने वफादार थे कि घंटों रियाज करते रहते थे। अनु मलिक ने याद किया कि कैसे एक पुलिस कांस्टेबल होने के बावजूद प्रशांत ने अपनी आवाज़ को तराशा। उन्होंने कहा, “वो सिर्फ एक गायक नहीं, एक योद्धा था जिसने साबित किया कि मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।”

मौत का कारण, सोते समय ही थम गईं सांसें

प्रशांत के परिवार ने पुष्टि की है कि उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई। पत्नी मार्था के अनुसार, प्रशांत रात में बिल्कुल ठीक थे और शांति से सोए थे। वह हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक सफल लाइव कॉन्सर्ट करके लौटे थे। काम के बोझ और लगातार सफर की वजह से शायद उनके शरीर पर तनाव था, जिसे वह किसी को बताते नहीं थे।

Prashant Tamang passes away
Prashant Tamang passes away

हाल ही में लौटे थे लाइव शो से

प्रशांत अपने काम को लेकर काफी सक्रिय थे। निधन से कुछ दिन पहले ही वह अरुणाचल प्रदेश में एक लाइव परफॉरमेंस देकर दिल्ली लौटे थे। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव थे और अपनी बेटी आरियाह के साथ अक्सर वीडियो साझा करते रहते थे। उनके दोस्तों का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ और खुश लग रहे थे।

कोलकाता पुलिस से नेशनल स्टार तक का सफर

प्रशांत की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है, वर्दी से माइक तक: वह कोलकाता पुलिस में एक सिपाही थे। जब उन्होंने ‘इंडियन आइडल 3’ जीता, तो वह रातों-रात पूरे भारत और नेपाल के ‘पोस्टर बॉय’ बन गए। गायन के साथ-साथ उन्होंने फिल्मों (विशेषकर नेपाली फिल्मों) और हाल ही में वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में अपनी अदाकारी से सबको चौंका दिया था।

पाताल लोक 2′ और आने वाले प्रोजेक्ट्स

अनु मलिक ने यह भी जिक्र किया कि प्रशांत अपनी दूसरी पारी (एक्टिंग) को लेकर बहुत उत्साहित थे। उन्होंने ‘पाताल लोक 2’ में एक ‘स्नाइपर’ का बेहद चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया था। वह सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे थे, जो अब उनके मरणोपरांत रिलीज होगी।

संगीत जगत में अपूर्णीय क्षति

प्रशांत की सादगी ऐसी थी कि वह कभी विवादों में नहीं रहे। उनके साथी प्रतियोगी अमित पॉल और अभिषेक एन.पी. ने भी उन्हें एक ‘बड़ा भाई’ और ‘मार्गदर्शक’ बताया है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस #PrashantTamang के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...