Overview: बेखयाली सॉन्ग को लेकर सचेत-परंपरा का अमाल मलिक से विवाद
फिल्म कबीर सिंह के सुपरहिट गाने 'बेखयाली' को लेकर बॉलीवुड में चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। विवाद इसके क्रेडिट्स पर है।
Amaal Malik Reply to Sachet-Parampara Allegations: संदीप रेड्डी वांगा की सफल फिल्म ‘कबीर सिंह’ के एक गाने के राइट्स को लेकर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक और संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा के बीच इन दिनों एक बड़ा विवाद चल रहा है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब सचेत-परंपरा ने एक वीडियो जारी कर अमाल मलिक पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि अमाल मलिक ने एक ऐसे गाने पर अपना मालिकाना हक जताने की कोशिश की है, जिसे मूल रूप से उन्होंने बनाया था। म्यूजिक इंडस्ट्री में इस तरह के क्रेडिट लेने के विवाद ने काफी चर्चा बटोरी है, खासकर तब जब यह मामला एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के लोकप्रिय गाने से जुड़ा हो।
अमाल मलिक ने दिया सचेत-परंपरा को जवाब
अब, अमाल मलिक ने जूम को दिए गए एक इंटरव्यू में इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और सचेत-परंपरा के दावों का खंडन किया है। अमाल मलिक ने इस बात से स्पष्ट इनकार किया है कि उन्होंने कभी भी किसी ऐसे काम का श्रेय लिया है जिसे उन्होंने खुद नहीं बनाया था। उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए एक भावनात्मक बयान दिया। अमाल मलिक ने कहा, “मैं गोली खाऊंगा, लेकिन सच बोलूंगा। अगर कोई इंडस्ट्री में मेरा नाम खराब करना चाहता है, तो वे करते हैं। अगर कोई इंटरव्यू के जरिए कहना चाहता है कि उसने भी रीमिक्स किया तो किया। कैसे किया वो भी आप देखो।”
उनके इस बयान से यह साफ होता है कि अमाल मलिक इस विवाद को अपने नाम को खराब करने की साजिश के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि वह सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे, भले ही उन्हें इसके लिए परिणाम भुगतने पड़ें।
बेखयाली को लेकर सचेत और परंपरा का दावा
सचेत और परंपरा का स्पष्ट कहना है कि ‘बेखयाली’ उनकी अपनी ओरिजिनल क्रिएशन है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने यह गाना निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और अभिनेता शाहिद कपूर की उपस्थिति में उनके ऑफिस में ही बनाया था। गाने की हर धुन, कंपोजिशन, मेलोडी और बोल, सभी कुछ उनकी अपनी मेहनत और रचनात्मकता का परिणाम है। अपने गुस्से और निराशा को व्यक्त करते हुए, उन्होंने अमाल मलिक पर शर्म आनी चाहिए जैसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया।
कपल ने अमाल मलिक को दी वॉर्निंग
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, जोड़ी ने एक तीखी चेतावनी भी दी। वीडियो के साथ लिखे गए कैप्शन में उन्होंने कहा, “वॉर्निंग, यह वीडियो सिर्फ 10 सेकंड का हो सकता था और सभी अफवाहों को शांत कर सकता था, लेकिन अपनी मानसिक शांति के लिए कुछ लोगों का पर्दाफाश करना बहुत जरूरी था। शर्म आनी चाहिए अमाल मलिक।”
स्टूडियो से लेकर सोशल मीडिया तक की कहानी
वीडियो में, सचेत-परंपरा ने स्पष्ट किया कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि उन्हें इस तरह के निजी दावों पर सफाई देनी पड़ेगी, लेकिन अमाल मलिक के लगातार बयानों ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास अमाल मलिक के साथ हुई सारी बातचीत के साथ-साथ कबीर सिंह की पूरी टीम के साथ हुई चर्चाओं का भी रिकॉर्ड है, जो यह साबित करता है कि गाना उनके सामने तैयार हुआ था।
अमाल मलिक के आरोपों का दिया जवाब
अमाल मलिक के उस आरोप का जवाब देते हुए कि प्रमुख म्यूजिक लेबल्स कुछ कंपोजर्स को पसंदीदा लोग होने के कारण साइन कर लेते हैं, सचेत-परंपरा ने इस दावे को भी खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि ‘कबीर सिंह’ के रिलीज होने से पहले उनका टी-सीरीज के साथ कोई संबंध नहीं था, जबकि अमाल मलिक खुद 2015 से इस लेबल का हिस्सा रहे हैं।
बधाई के बाद चोरी का आरोप क्यों?
सचेत-परंपरा ने अमाल मलिक के उस दावे को भी सिरे से नकार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें यह गाना वॉट्सऐप पर मिला था और उन्होंने केवल उसे सुना था। उन्होंने सवाल किया कि अगर ‘बेखयाली’ उनका चुराया हुआ गाना था, तो रिलीज के तुरंत बाद अमाल ने उन्हें बधाई क्यों दी? सचेत ने तो अपने फोन की स्क्रीन दिखाते हुए कथित तौर पर अमाल मलिक के बधाई संदेश भी दिखाए।
अमाल मलिक ने सचेत और परंपरा से कही थी ये बात
भावुक होते हुए, सचेत ने बताया कि अमाल मलिक ने खुद उन्हें कॉल और मैसेज करके गाने के रिलीज का इंतजार करने की बात कही थी और रिलीज के बाद उनकी तारीफ भी की थी। जोड़ी ने अंत में कड़े शब्दों में कहा कि चूंकि अमाल मलिक ने इस मामले को सोशल मीडिया पर लाकर सार्वजनिक किया है, इसलिए उन्हें भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। सचेत-परंपरा ने संगीत जगत से अपील की है कि किसी पर भी आरोप लगाने से पहले सच्चाई का साथ दें, क्योंकि इस तरह के बेबुनियाद आरोप किसी की भी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
