Bilaspur's lakes and hills shine beautifully in winter.
Experience Bilaspur’s peaceful landscapes during cool winter months.

Summary : बिलासपुर की सबसे ख़ास बात और छवि

ना कड़ाके की ठंड, ना यात्रा के लिए कोई कठिनाई। यही वजह है कि बिलासपुर उन यात्रियों के लिए सीक्रेट जेम बन चुका है जो भीड़ से दूर एक शांत, संतुलित और खूबसूरत यात्रा की तलाश में रहते हैं। 

Bilaspur Travel Spots: हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर सर्दियों में अपनी सबसे मोहक, शांत और सुन्दर छवि प्रस्तुत करता है। यहाँ की सुबहें हल्की धुंध में लिपटी हुई, दोपहरें सुनहरी धूप से चमकती हुई और शामें झीलों के ऊपर पड़ती ठंडी हवा से भरी होती हैं। बड़े और प्रसिद्ध हिल-स्टेशनों की भीड़ से बिल्कुल अलग, बिलासपुर यात्रियों को एक ऐसा अनुभव देता है जिसमें प्रकृति, इतिहास और सुकून एक साथ बहते हैं। दिसंबर- जनवरी के महीनों में यहाँ का मौसम बेहद अनुकूल होता है। ना कड़ाके की ठंड, ना यात्रा के लिए कोई कठिनाई। यही वजह है कि बिलासपुर उन यात्रियों के लिए सीक्रेट जेम बन चुका है जो भीड़ से दूर एक शांत, संतुलित और खूबसूरत यात्रा की तलाश में रहते हैं। 

Govind Sagar Lake
Govind Sagar Lake shines peacefully under winter’s soft light.

बिलासपुर की पहचान कही जाने वाली गोविंद सागर झील सर्दियों का सबसे खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती है। सुबह झील के ऊपर तैरती धुंध, दोपहर में चमकता नीला पानी और शाम को आसमान में बदलते रंग। यह सब इसे किसी पेंटिंग जैसा बना देते हैं। बोटिंग, फोटोग्राफी और किनारे बैठकर हवा महसूस करना इस मौसम में बेहद आनंददायक होता है। झील की शांति और विशालता यात्रियों को भीतर तक सुकून देती है।

बिलासपुर के पास स्थित नैना देवी मंदिर सर्दियों में यात्रियों के लिए एक अनोखा आध्यात्मिक और दृश्यात्मक अनुभव तैयार करता है। ऊपर से दिखने वाला झील और पहाड़ों का दृश्य धुंध के साथ मिलकर मनोहारी लगता है। सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते हुए पहाड़ों की ठंडी हवा चेहरे को छूती है और मंदिर परिसर की शांति मन को स्थिर कर देती है। धार्मिक भावना के साथ-साथ यहाँ से दिखाई देने वाला प्राकृतिक दृश्य इस यात्रा को यादगार बनाता है।

Kol Dam viewpoint reveals stunning waters and mountain landscapes.
Kol Dam viewpoint reveals stunning waters and mountain landscapes.

महानदी के तट पर स्थित कोल डैम सर्दियों में देखने लायक जगहों में सबसे ऊपर है। यहाँ का व्यू पॉइंट झील जैसी फैली जलराशि और दूर-दूर तक फैली पहाड़ियों का अनोखा मेल प्रस्तुत करता है। सूरज ढलते ही यहाँ के पानी पर सुनहरी परछाइयाँ उभरती हैं जो किसी स्वर्गीय दृश्य से कम नहीं लगतीं। जिसकी वजह से यह सैलानियों को बेहद पसंद आता है। ट्रैवल फोटोग्राफर्स इसे हिडन पैराडाइज कहते हैं।

बिलासपुर का यह प्राचीन मंदिर सर्दियों में बेहद मनमोहक लगता है। मंदिर के आसपास फैले जंगलों में हल्की धूप छनकर गिरती है और परिसर में गहरी शांति होती है। यहाँ आने वाले यात्री कहते हैं कि यह मंदिर किसी पहाड़ी आश्रम जैसा अनुभव देता है जहाँ मन अनायास ही शांत हो जाता है। आसपास का ग्रामीण जीवन, पहाड़ियों की हरियाली और लोककथाओं से जुड़ा इतिहास इसे खास बनाता है।

Bhakra Nangal Dam reflects engineering marvels amid serene waters.
Bhakra Nangal Dam reflects engineering marvels amid serene waters.

बिलासपुर से कुछ दूरी पर स्थित भाखड़ा नंगल डैम सर्दियों में घूमने के लिए एक अद्भुत स्थान है। ठंडी हवा में जलाशय विशाल शीशे जैसा चमकता है और पानी की सतह पर तैरती धूप किसी स्वप्निल दृश्य जैसी लगती है। डैम के आसपास का इलाका शांत, सुरक्षित और परिवार संग घूमने के लिए उपयुक्त है। इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना होने के साथ यह जगह प्रकृति का शानदार विस्तार भी दिखाती है।

यदि आप भीड़ से दूर, प्रकृति के करीब और बजट में फिट बैठने वाली यात्रा चाहते हैं तो बिलासपुर इस मौसम में आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...