Foods for Liver: शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है लीवर। खाना पचाने से लेकर खून के साफ करने तक के लिए लीवर की अहम भूमिका है। अगर आप अपने लीवर की हेल्थ की सही से ख्याल नहीं रखते, तो इससे आपके शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानें लीवर की हेल्थ के लिए बेस्ट फूड्स के बारे में।
Get some simple diet tips to keep your liver healthy, including the best veggies to keep disease away and some snacks you'll want to avoid. https://t.co/1nfeDIx9AZ pic.twitter.com/KggpQhKZnK
— WebMD (@WebMD) July 5, 2023
दलिया

बहुत अधिक फाइबर वाला भोजन आपके लीवर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है। शोध से पता चलता है कि यह आपकी पेट की चर्बी कम करने में मदद कर सकता है।
ब्रॉकली

अपने लीवर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अपने आहार में ढेर सारी सब्जियां शामिल करें। ब्रॉकली भी उन्ही हेल्दी सब्जियों में से एक है। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि ब्रॉकली आपको गैर-अल्कोहल फैटी लीवर रोग से बचाने में मदद कर सकता है।
ग्रीन टी

यह कैटेचिन नामक एक प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। शोध से पता चलता है कि यह लीवर के कैंसर के खतरे को कम करता है।
यह भी देखें-CA Final का रिजल्ट हुआ जारी, देखें AIR लिस्ट: CA Final Results 2023
पानी पिएं
अपने लीवर को हेल्दी रखने के लिए पानी की सही मात्रा जरूर लें। सोडा या स्पोर्ट्स ड्रिंक जैसे मीठे पेय के बजाय पानी पीने की आदत डालें।