CA Final Results 2023: सीए फाइनल इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 5 जुलाई 2023 को रिजल्ट की घोषणा की गई। वहीं इस परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। सीए फाइनल और सीए इंटर टॉपर्स की लिस्ट को उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएआइ) की ओर से सीए फाइनल रिजल्ट 2023 और सीए इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई है। आइसीएआइ सीए रिजल्ट 2023 में फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की भी लिस्टा जारी की जा चुकी है।
इस साल परीक्षा में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने टॉप (AIR 1) किया है। जैन अक्षय रमेशने इस परीक्षा में 800 में से 616 अंक प्राप्त किए। वहीं चेन्नई के कल्पेश जैन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नई दिल्ली के प्रखर वार्षनेय ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया।
यह भी देखें-आइकू मे लॉन्च किया 120W फास्ट चार्ज और पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन, जानिए कीमत: iQOO Neo 7 Pro
सीए इंटर रिजल्ट 2023
सीए इंटर रिजल्ट 2023 में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर ने पहला स्थान हासिल किया। वाई गोकुल साई श्रीकर ने 800 में से 688 अंक हासिल किए। वहीं इस परीक्षा में पटियाला के नूर सिंगला ने दूसरा स्थान हासिल किया।