Singer Coco Lee Death: हांगकांग मूल की मशहूर अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर कोको ली अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 5 जुलाई को उनका निधन हो गया। कोको की बहन नेंसी और कैरोल ने सोशल मीडिया पोस्ट करके जैसे ही यह जानकारी शेयर की, सिंगर के लाखों फैंस का मानों दिल टूट गया। आपको बता दें 48 वर्षीय कोको लंबे समय से डिप्रेशन में थीं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने घर पर आत्महत्या की कोशिश की थी। जिसके बाद कोको कोमा में चली गई थीं। उन्हें हांगकांग के क्वीन मैरी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बहनों ने लिखा, कोको को खा गया दानव
आपको बता दें कि कोको का जन्म हांगकांग में हुआ था और वह लंबे समय से यहीं रह रही थीं। कोको की बहनों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि कोको अवसाद से लड़ने के लिए प्रोफेशनल मदद ले रही थीं और उन्होंने इससे बाहर आने के लिए भी बहुत कोशिश की। लेकिन उनके अंदर के दानव ने उन्हें खा लिया। दो जुलाई को उन्होंने घर में आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। डॉक्टर्स ने कोको को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे कोमा में चली गईं। 5 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांस ली।
सफल करियर, लाखों फैंस
हांगकांग में जन्मी कोको ली परिवार में सबसे छोटी थीं। उनके जन्म से पहले ही उनके पिता की मौत हो गई थी। कोको के जन्म के बाद उनकी मां सभी बच्चों के साथ यूएस चली गईं। यहां से वह सैन फ्रांसिस्को में जाकर बस गईं। यहीं कोको की परवरिश हुई। हमेशा से ही म्यूजिक में रुचि रखने वाली कोको ने अपना करियर 19 साल की छोटी उम्र में शुरू किया। साल 1994 में उनका पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ। उनकी खासियत थी मैंडोपॉप। उन्होंने दुनियाभर में लाइव शोज करके खूब प्रसिद्धि बंटोरी। वह इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाने वाली पहली चीनी सिंगर थीं। दिसंबर 1999 में रिलीज हुआ उनका सॉन्ग डू यू वांट माई लव बिलबोर्ड के हॉट डांस ब्रेकआउट्स में शामिल रहा। वहीं ‘मुलान’, ‘रिफ्लेक्शन’ जैसे कई हिट नंबर्स ने उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ाई। साल 2011 में ली ने कनाडाई बिजनेसमैन ब्रूस रॉकोवित्ज़ से शादी की। इस कपल की खुद की कोई संतान नहीं थी। लेकिन ब्रूस की दो बेटियां थीं।
क्या ये डिप्रेशन की शुरुआत थी
कोको की बहनों का कहना है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में थीं, लेकिन इसका कारण उन्होंने नहीं बताया। हालांकि कोको की कई पोस्ट इस ओर इशारा करती रहीं। दिसंबर, 2022 को कोको ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने प्यार और विश्वास शब्दों के टैटू के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं। साथ में लिखा, मेरे दो पसंदीदा शब्द जिन्हें मैं दृढ़ता से अपने दिल में रखती हूं, जिन्हें मैं बेहद चाहती हूं। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन वर्ष से गुजरने की जरूरत है। आपको बता दें कि मार्च में कोको ने अपने पैर की सर्जरी के बारे में एक और पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सफल सर्जरी! भले ही मैं बहुत दर्द में हूं, पर मुझे फिर से चलना सीखना होगा, मुझे पता है कि मैं यह कर सकती हूं, लेकिन मैं ये कर सकती हूं।’