भारत में जरूर करें ये 5 अविश्वसनीय रोड ट्रिप, दिखेगी आपको भारत की विविधता: Incredible Road Trips in India
Incredible Road Trips in India

Incredible Road Trips in India: हमारे देश बारे में अक्सर कहा जाता है कि यह विविधताओं से भरा देश है, इस देश में आपको हर एक मौसम व हर त्योहार का आनंद लेने का भरपूर मौका मिलेगा। आप अगर भारत के उत्तर में चले जायें तो आपको हिमालय के पहाड़ों को देखने का मौका मिलेगा, वहीं भारत के दक्षिण में जाने पर बड़े-बड़े पठार मिलेंगे जबकि अगर आप भारत के पश्चिम में जाते हैं तो आपको रेगिस्तान मिलेगा। जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों में जाने पर आपको घने घने जंगल मिलेंगे जो ज्यादा बारिश के लिए जाने जाते हैं और भारत के मध्य में आपको मैदानी भाग मिलेगा जहां हर वक़्त मौसम सामान्य रहता है।

ऐसे में अगर आपको कभी रोड ट्रिप (Incredible Road Trips in India) करने का मन करता है तो आपको समझ नहीं आता कि रोड ट्रिप के दौरान भारत के किस भाग का भ्रमण करें और कौन सा भाग छोड़ दें। हम आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए आज आपको पांच ऐसे रोड ट्रिप (Incredible Road Trips in India) बताएंगे जिसे पूरा करके आप भारत की विविधता का आनंद ले सकते हैं, इन सभी रोड ट्रिपों को पूरा करने पर आप खुद को रोमांचित पायेंगे साथ ही भारत की भगौलिक विविधता को ठीक तरीके से समझ पायेंगे। तो आइये नीचे भारत के उन 5 रोड ट्रिप (Incredible Road Trips in India) की बात करते हैं, जो आपको भारत के विविधता को आपसे परिचित कराएगी :

रेगिस्तान के मध्य से शुरू करें अपना सफर

Incredible Road Trips in India
Incredible Road Trips in India : Amer Fort

मानसून के दौरान अगर आप अपने रोड ट्रिप की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको यह रोड ट्रिप भारत के पश्चिमी राज्य राजस्थान से शुरू करनी चाहिए, जहां मानसून के समय मौसम थोड़ा अनुकूल रहता है, जो आपके रोड ट्रिप के लिए बेहतर रहेगा।

आपको अपने रोड ट्रिप की शुरुआत राजस्थान के जयपुर से सुबह शुरू करना चाहिए, यहां से लगभग 13 किलोमीटर आमेर किला पर पहला पड़ाव रखना चाहिए, इस रोड ट्रिप के दौरान आपको राजस्थानी राजघरानों की झलक देखने को मिलेगी साथ ही शेखावटी और कुम्भलगढ़ में आपको रुककर राजमहलों में बनी नक्काशी, मंदिर आदि देखना चाहिए।

वहीं इसके बाद आपको पुष्कर में अपने यात्रा का पहला पड़ाव देना चाहिए, यहां पहुंचकर आपको भगवान ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर देखना चाहिए साथ ही रास्ते में कई ऐसे नजारे मिलेंगे जो आपके मन को खुश कर देंगे। इसके बाद आपको बीकानेर में सूर्यास्त के समय पहुंचकर वहां सूर्यास्त देखना चाहिए, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां आते हैं।

और अंत में आपको रात्रि के समय जैसलमेर में विश्राम करना चाहिए, जैसलमेर में कई ऐसे रहस्य हैं जो आपका इंतजार कर रहे होंगे, इन्हें आपको जरूर देखना चाहिए, जो आपको कई ऐसे तथ्यों से परिचय करायेगा जो आपको आश्चर्य से भर देगा।

गोवा में रोड ट्रिप का मजा लें

A Fort in Goa
Incredible Road Trips in India : A Fort in Goa

गोवा वैसे तो भारत में अपने शानदार बीच के लिए जाना जाता है, पर अगर आप गोवा जायें तो एक बार आपको यहां रोड ट्रिप का आनंद जरूर उठाना चाहिए।गोवा के पालोलेम से आप अपने रोड ट्रिप की शुरुआत कर सकते हैं जहां से आपको मडगांव जाते वक़्त नारियल के पेड़, समुद्रीय तटों का नजारा, पुराना किला, पुराने पुर्तगालियों द्वारा बनाये गए चर्च आदि दिखेंगे। मडगांव पहुंचकर आपको गोवा की राजधानी पणजी की तरफ जाना होगा, इस रास्ते पर जाने पर आपको कई रोमांचित करने वाले दृश्य मिलेंगे।

वहीं पणजी पहुंचकर आपको कैंडोलिम, कैलगुट, बागा, अंजुना जाना चाहिए, यहां जाने के लिए आपको साइकिल चलानी पड़ेगी या आप पैदल भी चल सकते हैं, इन जगहों पर जाने से आपको कई पुरानी सभ्यता के चर्च, बेहतरीन नजारे व कुछ पुराने किले दिखेंगे, जिनकी नक्काशी व बनावट आपको जरूर पसंद आयेगी।

दिल्ली से जैसलमेर की रोमांचक यात्रा

Incredible Road Trips in India
Incredible Road Trips in India : Beautiful Fort in road trip b/w Delhi to Jaisalmer

अगर आपके पास पांच दिन से ज्यादा समय है रोड ट्रिप को करने के लिए तो आप दिल्ली से जैसलमेर (Incredible Road Trips in India) की रोड ट्रिप कर सकते हैं। इस रोड ट्रिप के दौरान आपको कई ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जो बेहद ही आश्चर्यजनक होंगे, साथ ही यात्रा के दौरान आप राजस्थान की सभ्यता, खानपान आदि बड़ी आसानी से जान पायेंगे।

भारत के अंतिम छोर पर रोड ट्रिप

Incredible Road Trips in India
Dhanushkodi beach

भारत के धनुषकोडि से कन्याकुमारी (Incredible Road Trips in India) तक अगर आप एक बार सड़क द्वारा यात्रा कर लें तो आपको बार बार यह रोड ट्रिप करने का मन करेगा। दरअसल, भारत के अंतिम छोर पर बसे कन्याकुमारी तक पहुंचने के लिए अगर आप धनुषकोडि से रोड ट्रिप करते हैं तो आपको इस रोड पर मन्नार की खाड़ी के शानदार नजारे देखने को मिलेगा साथ ही तूतीकोरन में कई ऐसे दृश्य सूर्योदय व सूर्यास्त के समय देखने को मिलेगा जो आपको भारत के किसी और कोने में नहीं मिलेगा जिससे आपका रोम रोम रोमांचित हो जायेगा। वहीं आप यहाँ पहुंचकर भारत के लैंड्स एंड पर एक फोटो भी ले सकते हैं, जहां से भारत के समुद्री तट की शुरुआत होती है।

हिमालय के अद्भुत दृश्यों का यहां लें आनंद

Nubra Valley Sunrise
Nubra Valley Sunrise

अगर आपको हिमालय के अद्भुत दृश्यों को देखना है तो आपको भारत के लेह से तुरतुक (Incredible Road Trips in India) की सड़क यात्रा करना चाहिए, इस रोड ट्रिप की कुल दूरी 206 किलोमीटर है। इस रोड ट्रिप के दौरान आपको हिमालय की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा साथ ही आपको इस यात्रा के दौरान पहाड़ों की सभ्यता, संस्कृति आदि जानने का खास मौका मिलेगा।

आप इस यात्रा में खारदुंग ला दर्रा, नुब्रा घाटी, डिस्किट आदि देख सकते हैं, यहां आपको सबसे अलग नजारें देखने को मौका मिलेगा। वहीं तुरतुक जिसको भारत का अंतिम गांव कहते हैं, वहाँ पहुँचकर आप काराकोरम रेंज, सियाचिन, ग्लेशियर आदि देख सकते हैं।

तो ये थे भारत के 5 सबसे अद्भुत रोड ट्रिप (Incredible Road Trips in India) जो आपको भारत की विविधता का परिचय देंगे, अगर आपको रोड ट्रिप करना पसंद है तो आपको ये सारे रोड ट्रिप को जरूर करना चाहिये, जिससे आप भारत की सभ्यता व संस्कृत से परिचित हो सकें और भारत की विविधता को देख सकें।