ROAD TRIP

Road Trip for Couples : रोड ट्रिप करना आजकल बेहद आम बात हो गई है, और लोगों को यह बेहद पसंद भी आता है, खासकर जब लम्बी दूरी तय करनी हो। वहीं अगर रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) में अपने पार्टनर का साथ मिल जाये तो क्या ही बात है, फिर तो लंबी लंबी दूरी भी बहुत छोटी लगती है। आजकल के युवाओं को जब भी समय मिलता है तो वो अपने पार्टनर के साथ आसपास के इलाकों में रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) करना पसंद करते हैं और अपने काम से समय निकालकर इस ट्रिप के बहाने ही वो एक दूसरे के करीब आने की कोशिश करते हैं। वैसे तो कपल्स के लिए भारत में रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) के कई सारे ऑप्शन हैं जहाँ लोग अपने पार्टनर के साथ जाना पसंद करते हैं।

पर आज हम आपको ऐसे खास 3 बेहद रोमांचक करने वाले रोड ट्रिप के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी खूबसूरती देखकर आप हर बार वहीं जाना पसंद करेंगे और साथ ही अगर एक बार आप उन जगहों पर चले गए तो आपका मन वहीं रह जायेगा। ये रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) राष्ट्रीय और राज्य के मार्गों से जुड़े हुए हैं, जिससे आपको यहाँ आने जाने में भी कोई समस्या नहीं होगी।

आइये नीचे हम आपको इस आर्टिकल में इन खास 3 रोमांच व रोमांस से भरपूर रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) के बारे में विस्तार से बताते हैं-

पश्चिमी घाट के रोमांटिक दृश्यों वाला रोड ट्रिप

ROAD TRIP
भारत में कपल्स को पसंद आने वाले 3 बेहद रोमांटिक रोड ट्रिप: Road Trip For Couples 3

किसी भी कपल के लिए मुंबई व गोवा दोनों ही बेहद खास जगह होते हैं, इन जगहों पर ऐसी कई सारी रोमांटिक जगहें हैं जहाँ कपल्स जाना पसंद करते हैं। वहीं अगर आप मुंबई से गोवा रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) करके जाएँ तो यह और ज्यादा रोमांटिक होगा।मुंबई से गोवा सड़क मार्ग पर पड़ने वाले पश्चिमी घाट अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं।

जब आप मुंबई से गोवा रोड ट्रिप करके जाएँगे तो रास्ते में पड़ने वाले ये घाट आपको रोमांटिक करने वाले खास लम्हे देंगे, जिन्हे आप अपने साथी के साथ गुजारना चाहेंगे। आप इस खूबसूरत रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) को चाहें कार से कर सकते हैं अथवा बाइक से, दोनों ही केस में आपको उतना ही मजा आने वाला है।

आपको बता दें यह करीब 600 किलोमीटर की यात्रा होगी और आपको इस रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) के दौरान खूबसूरत नजारे, हरियाली से भरपूर दृश्य और सड़कों के आसपास के आकर्षण आपको रोमांटिक करने का काम करेंगे। इस यात्रा को पूरा आप या तो NH4 या फिर NH66 के जरिए पूरा कर सकते हैं, दोनों ही राजमार्गों से आपको लगभग एक जैसे ही नजारे देखने को मिलेंगे। हालाँकि NH4 से यात्रा करने में 11 घंटे लगते हैं जबकि NH6 से यात्रा करने में 12 घंटे लगते हैं।

चाय के बागानों का आनंद रोड ट्रिप से लें

अगर आपको चाय के बागानों का आनंद रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) के जरिए लेना है तो आपको अपने पार्टनर के साथ बेंगलुरु से कुर्ग की रोड ट्रिप करनी चाहिए। बेंगलुरु से कुर्ग वैसे तो घूमने के लिए काफी ज्यादा फेमस जगह है पर यहां पर सड़क मार्ग से अगर जाएँ तो यह ट्रिप और ज्यादा यादगार बन जाएगा। आपको बता दें कि कुर्ग बेंगलुरु से लगभग 265 किलोमीटर दूर है जिससे इस यात्रा को करने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

वहीं इस 265 किलोमीटर की यात्रा में आपको खूब हरियाली और चाय व कॉफ़ी के बागानों के बेहद ही मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे। इन दृश्यों को आप अपनी यादों में समेटना चाहेंगे और इन दृश्यों को देखकर आप रोमांटिक भी हो जाएँगे। अगर आपको बेंगलुरु से कुर्ग की यात्रा करनी है तो आपको या तो NH75 या फिर NH275 राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए करनी पड़ेगी। इन दोनों ही मार्गों पर लगभग एक जैसे ही मनमोहक दृश्य हैं जो आपको रोमांच व रोमांस से भर देंगे।

आपको यह 265 किलोमीटर की यात्रा करने में लगभग 5 से 6 घंटे लग जाएँगे, पर पार्टनर के साथ यह समय आपको कम लगेगा।

यहाँ करें सबसे छोटी पर सबसे रोमांटिक रोड ट्रिप

वैसे तो जिस रोड ट्रिप के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वो आपको बेहद ही छोटी यात्रा लगेगी। पर यह छोटी सी रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) बेहद ही रोमांटिक है और भारत के लोकप्रिय रोड ट्रिप में से एक है। जहाँ पर कपल्स ज्यादातर आना पसंद करते हैं और यहां की घुमावदार पहाड़ियों में गुम हो जाना चाहते हैं। हम बात कर रहे हैं राजस्थान की उदयपुर से माउंट आबू के रोड ट्रिप यात्रा की, जो दूरी के लिहाज से काफी कम है, पर खूबसूरती के हिसाब से बेहद ही खास है। आपको बता दें कि उदयपुर से माउंट आबू की दूरी मात्र 163 किलोमीटर है और इस यात्रा को करने में आपको लगभग 3 से 3’30 घंटे लगेंगे।

पर पार्टनर के साथ इस यात्रा के दौरान आपको शुरूआती दौर में टनल्स व जंगल दिखाई देंगे जो यात्रा के बेहद रोमांचक होने का सबूत देते हैं और जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपको इस रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) के दौरान माउंट आबू के आसपास घुमावदार पहाड़ियाँ, रोमांटिक करने वाली हरियाली व स्मूथ ड्राइव के लिए जाने जाना वाला यह रोड आपकी यात्रा को यादगार बना देगा। आप यह यात्रा कार अथवा बाइक दोनों से ही कर सकते हैं, दोनों में ही आपको उतना ही आंनद आएगा। बता दें कि उदयपुर से माउंट आबू रोड ट्रिप (Road Trip for Couples) के लिए आपको राष्ट्रीय राजमार्ग NH27 के जरिए जाना होगा।

Leave a comment