गर्मियों में कैसी हो आपकी साड़ी
गर्मी के मौसम के लिए एक से बढ़कर एक स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट बाजार में नजर आने लगे हैं।
Summer Sarees Tips: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस गर्मी के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है। गर्मी के मौसम के लिए एक से बढ़कर एक स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट बाजार में नजर आने लगे हैं। एथनिक आउटफिट्स में भी आपको कई लेटेस्ट ऑप्शन मिल जाएंगे। खासकर अगर आप साड़ी लवर हैं, तो इस बार समर साड़ी कलेक्शन में आपको बहुत कुछ नया मिल सकता है। बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अभी से ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने समर साड़ी लुक्स को साझा करना शुरू कर दिया है। आइए एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन पर एक झलक मारते हैं। साथ ही एक्ट्रेसेस के समर साड़ी कलेक्शन से आप भी प्रेरणा ले सकती है।
मल्टी कलर लहरिया साड़ी
लहरिया साड़ी का चलन नया नहीं है, लेकिन इसमें आपको हमेशा नए और अनोखे पैटर्न देखने को मिलेंगे। गर्मी के मौसम में यह साड़ी आपको कूल एथनिक लुक दे सकती है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस विद्या बालन ने फैशन डिज़ाइनर पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन की गई बेहद खूबसूरत मल्टी कलर लेहरिया साड़ी पहनी हुई है।
बाजार में आपको इस तरह की साड़ी शिफॉन, जॉर्जेट और सिंथेटिक फैब्रिक में मिल जाएगी। यह सबसे अच्छा होगा अगर आप शिफॉन कपड़े की साड़ी चुनें क्योंकि यह मौसम के आधार पर सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। लहरिया साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज़ की जगह आप स्टाइलिश ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप कॉटन या टेरीकॉट का प्रिंटेड ब्लाउज़ पहन सकती हैं।
प्रिंटेड क्रेप साड़ी
गर्मी के मौसम के हिसाब से क्रेप फैब्रिक भी काफी अच्छा ऑप्शन है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको बाजार में एक से बढ़कर एक प्रिंट में क्रेप साड़ियां मिल जाएंगी। इस तस्वीर में एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने भी कुछ ऐसी ही साड़ी कैरी की है, जिसे फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है।
आपको बाजार में बहुत सी सिंपल सोबर लेकिन डिज़ाइनर-प्रिंटेड साड़ियां मिल जाएंगी। आप इन्हें अपने समर वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं। इस तरह की साड़ी को आप दिन हो या रात कभी भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप बस्टर स्टाइल, ब्रालेट, स्ट्रैप या हॉल्टर नेकलाइन जैसे फैंसी डिजाइनर ब्लाउज़ का चुनाव करती हैं, तो प्रिंटेड क्रेप साड़ी में भी आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा।
बनारसी साड़ी
वाराणसी शहर की कई साड़ियां पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। यहां आपको सिल्क, फाइन नेट और सॉफ्ट ऑर्गेंजा फैब्रिक में सबकुछ मिल जाएगा। इस तस्वीर में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने सॉफ्ट ऑर्गेंजा फैब्रिक पर तैयार की गई फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे की डिज़ाइन की हुई बनारसी साड़ी पहनी है। इस फैब्रिक की कई साड़ियां आपको मार्केट में मिल जाएंगी। आप इन्हें सिंपल या फिर डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ भी कैरी कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह की साड़ी को आप छोटे-मोटे फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
अगर आप भी इस गर्मी के मौसम के लिए वॉर्डरोब सेट करने की सोच रही हैं, तो आप भी एक बार ऊपर दिखाई गई साड़ियों के डिजाइन्स को देख लें और ऐसी ही कुछ लाइटवेट समर साड़ियों को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।
