इन टीवी शोज़ की कहानी में नहीं बचा दम, दर्शक कर रहे मेकर्स से बंद करने की मांग: Boring TV Serials
Indian Boring TV Serials

इन टीवी शोज़ की कहानी में नहीं बचा दम! दर्शक कर रहे मेकर्स से बंद करने की मांग

इन शोज़ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। लेकिन, कई दफा ऐसा भी होता है कि सीरियल की कहानी जबरदस्ती खींची जाती है, जिस वजह से दर्शक बोर होने लगते हैं।

Boring TV Serials: टीवी इंडस्ट्री में प्रतिदिन कई शोज़ ऑनएयर और ऑफएयर होते हैं। कुछ ऐसे धारावाहिक भी हैं, जो लोगों के दिलों में कई सालों से जगह बनाकर बैठे हुए हैं। इन शोज़ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। लेकिन, कई दफा ऐसा भी होता है कि सीरियल की कहानी जबरदस्ती खींची जाती है, जिस वजह से दर्शक बोर होने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन सीरियल्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पिछले दिनों बंद करने की मांग उठी थी क्योंकि दर्शक सीरियल की घिसी पिटी कहानी से काफी ज्यादा ऊब चुके हैं और वह कुछ नई फ्रेश कहानी देखना चाहते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

Boring TV Serials
Boring TV Serials-Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

स्टार प्लस का सबसे पुराना सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हैं। यह सीरियल साल 2019 में ही शुरू हुआ था। इस शो को 14 साल पूरे हो चुके हैं। अभी तक इस सीरियल में तीन पीढ़ी की कहानी दिखाई जा चुकी है। दर्शक अब इस सीरियल को देखकर काफी ज्यादा बोर होने लगे हैं। क्योंकि, इसमें जबरदस्ती ऐसे कई ट्विस्ट और टर्न लाए गए हैं, जो काफी ज्यादा बोरिंग हैं।

कुमकुम भाग्य

Kumkum Bhagya
Boring TV Serials-Kumkum Bhagya

एकता कपूर ने कुमकुम भाग्य सीरियल को साल 2014 में ऑनएयर किया था। शुरुआत में इस सीरियल ने दर्शकों का खूब प्यार पाया था। दर्शकों को इसकी कहानी काफी ज्यादा पसंद आई थी। क्योंकि, इसका कांसेप्ट दूसरे सीरियल्स के मुकाबले काफी ज्यादा अलग था। लेकिन, अब यह सीरियल भी घिसी पिटी कहानी दिखा रही है, जिस वजह से दर्शक ऊब चुके हैं।

अनुपमा

Anupama
Anupama

‘अनुपमा’ सीरियल भी साल 2020 में शुरू हुआ था। अनुपमा को आज तक दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। क्योंकि, इसकी कहानी हर एक आम महिला से जुड़ी हुई है। लेकिन, समय-समय पर दर्शकों को इसकी कहानी काफी ज्यादा उबाऊ लगती है। इसलिए दर्शक इसे ट्विटर पर ट्रोल भी करते हैं और इसमें नए ट्विस्ट एंड टर्न लाने की मांग करते हैं। अब शो की कहानी में 2 साल पहले वाली बात नहीं रही हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Taarak Mehta ka ooltah chashma
Boring TV Serials-Taarak Mehta ka ooltah chashma

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक कॉमेडी शो है, जो पिछले 15 साल से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। वैसे इस सीरियल की कहानी भी अब काफी ज्यादा उबाऊ होने लगी है। दर्शकों को अब पहले वाला मजा नहीं आ रहा है। दरअसल, शो में दया बेन का मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने साल 2017 में ही शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से शो की टीआरपी गिरने लगी हैं।

इन कारणों से सीरियल्स को बंद करने की उठी मांग


बोरिंग कहानी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तक जैसे टीवी शोज़ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। लेकिन, इन सीरियल्स में अब जबरदस्ती कहानी को खींचा जा रहा है, जो दर्शकों को बोर करता हैं।

लीड स्टार्स ने छोड़ा शो

कई बार सीरियल की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए इसमें लिप लाया जाता है। जिस वजह से कई बड़े स्टार सीरियल को छोड़कर चले जाते हैं। क्योंकि, वह ज्यादा उम्र वाले किरदार निभाना पसंद नहीं करते हैं। इसके बाद दर्शक भी अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस की जगह दूसरे एक्टर को देखकर, उस किरदार को अपना नहीं पाते हैं, जिस वजह से शो की टीआरपी गिरने लगती हैं।

ट्रोलिंग से भी पड़ता है प्रभाव

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, जिस वजह से दर्शक अपनी कोई भी बात कहने के लिए कहीं और नहीं जाते है। बल्कि वह ट्विटर या इंस्टाग्राम का सहारा लेते हैं। अगर उन्हें किसी शो की कहानी पसंद नहीं आती है, तो वह अपनी भड़ास जमकर निकालते हैं और टीवी सीरियल को बंद करने की मांग कर बैठते हैं। हालांकि, कई बार फैंस मेकर्स को सीरियल में कुछ नए ट्विस्ट लाने की भी सलाह देते हैं। परंतु उसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता हैं।