Jaipur
Jaipur

Jaipur Shopping: गुलाबीनगर, जयपुर देसी विदेशी पर्यटकों का फेवरेट टूरिस्ट प्लेस है। यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। ऐतिहासिक इमारतों, किलों और महलों की धरोहरों को अपने में समेटे हुआ जयपुर शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए जन्नत है। यहां की कई चीजें दुनियाभर में मशहूर हैं। बस जरूरत है तो सही जगह से सही चीजें खरीदने की। आज हम आपको बताने जा रहे हैं जयपुर के फेमस बाजारों और वहां मिलने वाली स्पेशल चीजों के बारे में-

Jaipur Shopping: बायर्स के लिए बेस्ट है बापू बाजार

जयपुर आ रहे हैं और शॉपिंग करना चाहते हैं तो बापू बाजार आपके लिए बेस्ट है। यहां का रंग-बिरंगा सामान देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। यहां आपको बहुत ही किफायती दामों पर रंग बिरंगी बंधेज की साड़ियां, मोजड़ी व जूतियां, बंधेज के सूट, बगरू-प्रिंटेड कुर्तियां, राजस्थानी ट्रेडिशनल लहंगे, कलरफुल चुन्नियां मिल जाएंगी। इतना ही नहीं यहां आपको लाख की चूड़ियां, थेवा ज्वैलरी और आर्टिफिशियल ज्वैलरी की लंबी चौड़ी रेंज मिल जाएगी। यहां चूरण सुपारी की इतनी रेंज आपको मिलेगी कि आप हैरान रह जाएंगे।

जयपुर आए हैं और यहां की यादें साथ लेकर जाना चाहते हैं तो यहां बहुत सारे शोपीस भी मिल जाएंगे। सांगानेरी प्रिंट की जयपुरी रजाइयां और बैडशीट्स दुनियाभर में फेमस है, उनका भी आपको यहां अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा। कुल मिलाकर इस बाजार में बायर्स के लिए इतना कुछ है कि इसे एक्सप्लोर करने में ही आपको पूरा एक दिन चाहिए। खाने—पीने की चिंता न करें, क्योंकि अगर आप फूडी हैं तो यहां गोलगप्पों से लेकर फालूदा तक, टिक्की से लेकर व्रत के खाने तक आपको सब मिलेगा।

कपड़ों की हर वैरायटी मिलेगी जौहरी बाजार में

 Jaipur Shopping Tips
Johri bazar jaipur

अगर आप जयपुर की कलरफुल साड़ियां और सूट खरीदना चाहते हैं या फिर ब्राइडल लहंगे खरीदने की सोच रहे हैं तो चले आइए जौहरी बाजार। इस बाजार में आपको सिर्फ बांधनी ही नहीं गोटा-पत्ती, जरदोजी, रेशम के काम की साड़ियां ​सही कीमत पर मिल जाएगी। यहां साड़ियों के कई बड़े शोरूम्स भी हैं। जहां पर आपको हर रेंज की साड़ी मिल जाएगी।

प्योर क्रेप की साड़ियां और राजपूती पोशाकों के लिए भी यह बाजार जाना जाता है। अगर आप बहुत ही बजट फ्रेंडली शोपिंग करने में विश्वास रखती हैं तो यहां के कटले में जरूर जाएं। यह कपड़ों का होलसेल मार्केट है। यहां बहुत ही कम रेंज में आपको साड़ियों, लहंगों की अच्छी रेंज मिल जाएगी। जौहरी बाजार में आपको खाने पीने के लिए भी बहुत कुछ खास मिलेगा तो उसे न भूलें।

ज्वैलरी खरीदनी है तो एमआई रोड जरूर जाएं

जयपुर की सिल्वर और गोल्ड ज्वैलरी दुनियाभर में फेमस है। यहां की ज्वैलरी दुनियाभर में सप्लाई की जाती है। ऐसे में अगर आप राजस्थान की ट्रेडिशनल ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं तो एमआई रोड बेस्ट है। यहां आपको गोल्ड से लेकर सिल्वर, डायमंड ज्वैलरी की बड़ी रेंज मिलेगी। जयपुर की ज्वैलरी कितनी फेमस है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स भी यहां की ज्वैलरी वियर करना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: महाभारत की ये 14 सीख हमेशा रहती है उपयोगी, जानें क्या है ये पाठ: Mahabharat Lessons

न भूलें लाख की चूड़ियां और ब्लू पॉटरी का सामना

जयपुर में लाख की चूड़ियों के लिए एक अलग बाजार है। जी हां, इसका नाम है मनिहारों का रास्ता। इस रास्ते में घुसते ही चूड़ियों की ढेर सारी दुकानें नजर आती हैं। जिनपर आपकी सोच से भी ज्यादा वैरायटी की लाख की चूड़ियां आपको मिल जाएंगी। इतना ही नहीं आपको यहां लाख की ज्वैलरी भी मिल जाएगी, जो अपने आप में यूनिक है। वहीं जयपुर की ब्लू पॉटरी भी बहुत स्पेशल है। अगर आप भी ब्लू पॉटरी का सामान खरीदना चाहते हैं तो आमेर रोड पर कई शोरूम्स हैं जहां आपको ब्लू पॉटरी की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। इसी के साथ यहां आपको राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी कई शानदार कलाकृतियां भी यहां मिल जाएंगी।