खरीदारी के लिए दुनियाभर में मशहूर है जयपुर का बापू बाजार: Jaipur Bapu Bazar
Jaipur Bapu Bazar

Jaipur Bapu Bazar: हाल ही में बिग बी की नाती नव्या नवेली जयपुर के एक प्राइवेट कॉलेज में वक्ता के तौर पर आई थीं। जहां उन्होंने बहुत से सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ ईव टीजिंग जैसे विषयों पर चर्चा की। वहीं जब बात जयपुर में शॉपिंग करने की आई तो उन्होंने यहां के प्रमुख बापू बाजार में जमकर खरीदारी की। यह सच है कि आप चाहे जयपुर पधारे हो या नहीं, लेकिन किसी न किसी तरह जयपुर और उसके रंग आपके तक पहुंच ही जाते हैं। फिर चाहें लाख की चूड़ी के रुप में हो या जयपुरी जूती के अंदाज में या कचौढ़ी या घेवर के स्वाद में। यहां आने वाला हर टूरिस्ट जयपुर के बापू बाजार में आपको शॉपिंग करता नजर आता है। इस आर्टिकल में हम आपके साथ बापू बाजार की खासियत साझा करेंगे ताकि आपको पता चले कि आखिर इसमें बाजार में ऐसा क्या है कि जो हर देसी-विदेशी टूरिस्ट यहां खिंचा चला आता है।

राजस्थान की परंपरा का प्रतिबिंब है बापू बाजार

यह जयपुर शहर के बिलकुल बीच मौजूद है। सांगानेरी गेट से शुरु होकर यह न्यू गेट तक फैला है। यह जूते, हथकरघा, आर्टीफिसिअल ज्वेलरी, कठपुतलियां जैसी बहुत सी चीजों का एक वन स्टॉप डेस्टनेशन है। यहां की जीवंतता और भव्यता आपको अपने मोहपाश में बांध लेगी। यहां आपको हर चीज में राजस्थानी परंपरा को प्रतिबिंब नजर आएगा। इस बाजार में प्रवेश के तीन रास्ते हैं इसमें से एक लिंक रोड है। जहां से अक्सर लोग प्रवेश करते हैं। इसके एंट्रेस पर लिखा है “भले पधोरो सा बापू बाजार में”।

रंगबिरंगा है बाजार

Bapu Bazar
Colorful Jaipur Bapu Bazar

राजस्थान अपनी आय के लिए कई हद तक टूरिज्म पर निर्भर है। सितंबर से मार्च तक के सीजन में यहां लोकल और विदेशी टूरिस्ट खूब रहते हैं। टूरिज्म सीजन में यहां की हर शाम में आपको ग्लोबल विलेज का एक कॉन्सेप्ट देखने को मिलता है। बाजार के गलियारों में आपको बहुत अलग-अलग देशों के लोग अपनी-अपनी तहजीब को थामे नजर आएंगे। कोई किसी दुकान पर जयपुरी जूती को ट्राई कर रहा होगा तो कहीं किसी दुकान के बाहर लहराता लहरिया और बंधेज आपके स्वागत में नजर आएगा। यहां आपको स्कूल ट्रिप पर आए छोटे-छोटे कस्टमर भी नजर आएंगे। वो बच्चे शॉपिंग कम चीजों को देख ज्यादा रहे होते हैं। यहां दुकानदार अपने टूरिस्ट से बहुत प्यार से मिलते हैं। बेशक वो व्यापारी हैं मुनाफा कमाएंगे लेकिन आपको क्या जरुरत है? आप किसके लिए तोहफा लेकर जा रहे हैं। यह चीजें बहुत ध्यान से सुनते हैं और उसी अनुसार आपको सामान दिखाते हैं। इस बाजार में आपको बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ा बहुत बारगेन करना पड़ता है।

लिंक रोड पर मिलने वाली चूड़ियां

अगर आप जयपुर में हैं तो जाहिर है कि लाख की ज्वेलरी लेकर जाना पसंद ही करेंगे। वक्त की डिमांड के साथ यहां के बाजारों ने भी अपने आपको बदला है। आपको सिर्फ लाख की पारंपरिक चूड़ियां नहीं मिलेंगी कई तरह के ब्रेसलेट वॉच, स्टाइलिश झुमके जैसी बहुत चीजें नज़र आएंगी। लिंक रोड पर इन चूड़ियों की दुकानें हैं जहां आप मन भर के चूड़ियां ले जा सकती हैं। इसके आस-पास की दुकानों में ही आपको जयपुरी जूतियां और कुर्ती की भी वैराइटी मिलेगी। इसके अलावा इस लेन के एकदम अपोजिट आपको जयपुरी चूर्ण और सुपारी की दुकान मिलेगी। यहां की गुलाब की सुपारी और खट्‌टे छुआरे का कोई मुकाबला नहीं।

खरीदारी के बाद खानपान भी है जरूरी

Bapu Bazar
Bapu Bazar Foods

बापू बाजार आना अपने आप में एक एक्सपीरियंस है। बाजार इतना सजीला और जीवंत है कि आपको पता ही नहीं चलता कि पैदल चलते-चलते कब आप पूरा बाजार नाप गए। बाजार के बीच में एक फूड स्ट्रीट भी है जहां आप रबड़ी फालूदा, लस्सी, छोले-भठूरे का आनंद ले सकते हैं। अगर आपको कुछ सात्विक भोजन लेना है तो यहां एक आउटलेट है फलाहार जहां आप व्रत के खाने खा सकते हैं। इसके अलावा यहां एक बहुत पुराना रेस्त्रां है लक्ष्मी चाट भंडार है जहां आज भी रेडियो बजता है और उसका फर्नीचर भी पुराने दौर में ले जाने के लिए काफी है।

शॉपिंग में संस्कृति के रंग जब घुलते-मिलते हैं तो बाजार की चमक कुछ अलग होती है। यहां पुरुष भी शॉपिंग के नाम से बोर होते हुए दिखाई नहीं देंगे। तो बस आप जयपुर और बापू बाजार दोनों ही आपका इंतजार कर रहे हैं। मन भरके खाइए यहां मन भर के शॉपिंग कीजिए और मन भर के जीवन को जी लीजिए।