Jailer Opening Prediction: सुपरस्टार रजनीकांत अपनी हिट और दमदार फिल्मों से सभी का दिल जीत लेते हैं। उनका जलवा आज भी साउथ मूवीज से लेकर बॉलीवुड तक कायम है। उनकी खासियत है कि उनकी फिल्म हिट हो या फ्लॉप, उसका हमेशा जश्न मनाया जाता है। जबरदस्त फिल्म ‘अन्नात्थे’ के बाद, अब रजनीकांत ‘जेलर’ के साथ वापस से धमाल करने के लिए तैयार हैं। इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।
जल्द होने वाली है रिलीज
नेल्सन दिलीपकुमार के साथ ये रजनीकांत का पहला प्रोजेक्ट है। फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक सप्ताह बाकी है, ऐसे में फैंस के बीच इसका क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। 2 अगस्त को शोकेस रिलीज़ होने के साथ, प्रचार कई गुना बढ़ गया है।
रजनीकांत का दिखा जलवा

बड़ी रिलीज से पहले, ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने पहले दिन की भविष्यवाणी कर दी है। ‘अन्नात्थे’ के बाद फैंस रजनीकांत की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘जेलर’ के ट्रेलर ने उनके लिए सही माहौल तैयार कर दिया है। उनकी स्टाइलिश हरकतों, दमदार मुस्कुराहट और कुछ बेहतरीन एक्शन मोमेंट्स ने ट्रेलर की चर्चा बढ़ा दी है।
मूवी में होगा एक्शन
‘अन्नाथे’ एक ग्रामीण मनोरंजन फिल्म थी, वहीं जेलर’ में बंदूकों और तलवारों के साथ शहरी स्वाद है। जिससे इस मूवी को लेकर काफी चर्चाएं हैं। ऑडियो लॉन्च 6 अगस्त को सन टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। रमेश के अनुसार, यह ‘जेलर’ के प्रचार का आखिरी चरण होगा, जो करोड़ों लोगों तक पहुंचेगा।
यह भी देखें-बढ़ती उम्र में भी हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये न्यूट्रिएंस: Old Age Diet
नहीं होगा सुबह का शो
जनवरी 2023 में ‘थुनिवु’ और ‘वारिसु’ की झड़प के बाद, जिसमें एक फैन की मौत हो गई, तमिलनाडु में सुबह के शो रद्द कर दिए गए हैं। ‘जेलर’ के लिए भी, सुबह 4 या 7 बजे का कोई शो नहीं है और पहला शो पूरे राज्य में सुबह 9 बजे शुरू होगा।
