नेल्सन दिलीपकुमार ने किया जादू, जेलर में रजनीकांत के अवतार ने फैंस को किया हैरान: Jailer Movie Review
Jailer Movie Review

Jailer Movie Review: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर आज सिनेमाघर में रिलीज हो गयी है। दर्शक पिछले कुछ दिनों से लगातार इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा था और कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने फर्स्ट हाफ पूरा होने के बाद इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। नेटीजंस को फिल्म पसंद आई है और रजनीकांत के कम ने उन्हें प्रभावित किया है।

रजनीकांत का नया स्टाइल

नेलसन दिलीपकुमार ने अपनी इस फिल्म में रजनीकांत का नया स्टाइल दर्शकों के सामने पेश किया है जो सभी के लिए चौंकाने वाला रहा। इस फिल्म से एक्टर ने 2 साल बाद जबरदस्त कम बैक किया है और फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस को यह पूरा विश्वास है की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

YouTube video

फिल्म जेलर में रजनीकांत को एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी के अवतार में देखा जा रहा है लेकिन उनका छिपा हुआ फ्लैशबैक दर्शकों को हैरान भी कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग रजनीकांत और नेलसन दिलीपकुमार के काम से प्रभावित हैं और उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फैन ने की तारीफ

नेल्सन दिलीप कुमार और रजनीकांत ने एक साथ जो कमबैक किया है उसने फिल्मी दर्शकों को खुश कर दिया है। रजनीकांत, जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार, विनायकन, सुनील, राम्या कृष्णन, तमन्ना, योगी बाबू और बसंत रवि जैसे कलाकारों की भूमिका भी काफी शानदार रही। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्रन ने तैयार किया है जो दर्शकों को पसंद आया।

छाए नेल्सन दिलीपकुमार

फिल्म से जुड़े जितने भी रिव्यू सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं उसमें हर जगह नेल्सन दिलीपकुमार छाए हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दर्शकों के सामने एक्शन, कॉमेडी और भावना से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म पेश की है, जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया है। ट्विटर के रिव्यू में ज्यादा से ज्यादा जगह नेल्सन का नाम देखा जा रहा है और 525 करोड़ की इस फिल्म के क्लाइमेक्स की जमकर तारीफ हो रही है। इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास की शानदार फिल्म कहा जा रहा है।