Made in Heaven 2 Review: अमेजन प्राइम की फेमस सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ स्ट्रीम हो चुकी है। जोया अख्तर की इस सीरीज के पहला सीजन काफी पसंद किया गया था। दूसरे सीजन को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीजन में शादीशुदा जिंदगी और रिश्तों की उधेडबुन के प्रोफेशनल लाइफ की जद्दोजहद को दिखाया गया है। शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर और जिम सरभ जैसे कलाकारों के साथ इस सीजन में कई और चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैं। अर्जुन और शोभिता की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी दोनों ही उतार चढाव से गुजर रही हैं। शादीशुदा कपल की ‘मेड इन हैवन’ वाली परी कथा के पीछे की सच्चाई दिखाने वाली इस सीरीज को देखने से पहले इसके बारे में जान लें।
क्या है सीजन 2 की कहानी
पहले सीजन के अंत में तारा खन्ना (शोभिता धुलिपाला) अपनी शादी के बारे में पति आदिल खन्ना (जिम सरभ) को सच बता देती है। वहीं तारा का बिजनेस पार्टनर अपनी सेक्सुअलिटी के सच को लेकर परेशान रहता है। जैज (शिवानी रघुवंशी) परिवार की जिम्मेदारियों की बोझ तले दबी रहती है। कबीर (शशांक अरोडा) अपनी डाक्यूमेंट्री पूरी कर लेता है। सीजन 2 की शुरूआत इसके द महीने के बाद से की गई है। तारा और आदिल एक ही घर में रह रहे हैं लेकिन उनकी शादी में दिक्कतें चल रही हैं। पर्सनल लाइफ के साथ साथ उनकी प्रोफेशनल जिंदगी में भी दिक्कतें चल रही हैं। दोनों तलाक ले रहे हैं और उनकी कम्पनी मेड इन हैवन घाटे में चल रही है। कर्ज और कुछ वजहों से कंपनी की 10% की हिस्सेदारी जौहरी (विजय राज) को दे दिए हैं। जौहरी की पत्नी बुलबुल ( (मोना सिंह) कम्प्नी से जुड कामकाज में शामिल हो जाती है।
सीरीज में हर एपिसोड में एक शादी से जुड़ी कहानी दिखाई जाती है। जिसकी वजह दीया मिर्जा, मृणाल ठाकुर, शिबानी दांडेकर, पुलकित सम्राट और समीर सोनी, विक्रांत मेसी से लेकर नीलम कोठारी और संजय कपूर जैसे स्टार्स नजर आते हैं। मूल कहानी पिछले पुराने किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। बुलबुल कहानी में नए ट्विस्ट लाती हैं। तारा और करण अपनी अपनी निजी जिंदगी में संघर्ष करने के साथ साथ दूसरों की परफैक्ट लव स्टोरीज पर काम कर रहे हैं। वही इस सीजन में घरेलू हिंसा, रंगभेद, ड्रग्स, जातिवाद, सैक्सुअलिटी और समाज में लडकियों के प्रति सोच जैसे सामाजिक मुद्दों को भी दिखाया गया है। इस सीरीज के किरदार भले ही परफैक्ट दिखने वाले समाज की सोच पर खरे नहीं उतरते लेकिन वे शादी के पीछे रिश्तों की उलझन और उनकी अपनी अलग कहानी को दिखाती है।
कैसी रही परफॉर्मेंस
पहले बात करते हैं मेकर्स की-जोया अख्तर, रीमा कागती और अलंकृता श्रीवास्तव ने इस सीरीज को बेहद खूबसूरती से लिखा और डायरेक्ट किया है। उन्होंने कहानी को काफी प्रभावी तरीके से दर्शाया है। परफॉरमेंस पर नजर डालते हैं आपको बता दें शोभिता धुलिपाला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मोना सिंह की एक बार फिर से बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली है। अर्जुन माथुर ने भी कमाल का काम किया है। शंशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, जिम सरभ और कल्कि केकलां जैसे कलाकारों की अदाकारी भी अच्छी रही है। मृणाल ठाकुर और दीया मिर्जा शो में काफी अच्छी रही हैं।