made in heaven season 2
made in heaven season 2

‘मेड इन हेवन’ के रिलीज होने के बाद से ही लोगों के बीच इसको लेकर काफी क्रेज था। पहली सीरिज काफी कामयाब रही। लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। इसके बाद से ही लोगों को जल्द इसकी दूसरी सीरिज का इंतजार था, लेकिन पूरे चार साल के बाद Made In Heaven 2 बनकर तैयार हुई। ऐसे में लोगो के सवाल लाजमी थे। लोगों का सवाल है कि आखिर पार्ट 2 को आने में इतना वक्त क्यों लगा।

फिल्म निर्माता रीमा कागती ने दिया बयान

जोया अख्तर के साथ शो ‘मेड इन हेवन’ बनाने वाली फिल्म निर्माता रीमा कागती ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर ही दिया कि उन्हें इसका दूसरा पार्ट बनाने में पूरे चार साल का वक्त क्यों लगा। रीमा कागती ने बताया कि दूसरे सीजन को बनाने में चार साल क्यों लग गए।

made in heaven 2 release date
made in heaven 2 release date

रीमा शो के दूसरे सीज़न के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद थीं। इस लॉन्च के दौरान ही उन्होंने कहा, “सीज़न 2 लाने में हमें बहुत समय लग गया क्योंकि हम शो के लेखन पर काम कर रहे थे। एक मनमोहक कहानी और करैक्टर्स को तैयार करने में समय लगता है।”

“जितनी ज्यादा डिटेल्ड स्क्रीप्ट होगी, स्क्रीन पर सामग्री उतनी ही अधिक आकर्षक होगी। “एक और चीज़ जो देरी को बढ़ाती है वह है कोविड-19 महामारी।

यह भी देखें-6 महीने तक शिशु के लिए बहुत ही जरूरी है स्तनपान, जानें क्या कहता है WHO: World Breastfeeding Week

कोविड से हुई देरी

“रीमा ने आगे कहा, “कोविड महामारी ने प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन को बाधित किया। लेकिन, हमने इससे बचने के लिए अपना रास्ता बना लिया और हमें शो को प्यार देने वाले नेटिजन्स के लिए दूसरा सीज़न लाकर खुशी हो रही है।” ‘मेड इन हेवन’ एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज़ है जो प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।