6 महीने तक शिशु के लिए बहुत ही जरूरी है स्तनपान, जानें क्या कहता है WHO: World Breastfeeding Week
World Breastfeeding Week

Breastfeeding Week: 6 महीने तक के शिशु के लिए मां का दूध बहुत ही जरूरी होता है। इस वक्त तक बच्चा मां के दूध पर ही निर्भर होता है। उसे स्तनपान से ही हर तरह का पोषण प्राप्त होता है। एक मां जो काम काजी है उसके लिए अपने शिशु को स्तनपान करना कई बार काफी मुश्किल होता है। WHO की एक रिपोर्ट की मानें तो इसे आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं। आइए जानें विस्तार से-

क्या कहते हैं आंकड़े

WHO की रिपोर्ट कहती है, आधे अरब से अधिक कामकाजी महिलाओं को राष्ट्रीय कानूनों में आवश्यक मातृत्व सुरक्षा नहीं दी जाती है। केवल 20% देशों में नियोक्ताओं को कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश और स्तनपान कराने या दूध निकालने की सुविधाएं मिल पाती हैं। 6 महीने से कम उम्र के आधे से भी कम शिशुओं को ही स्तनपान कराया जाता है। 

क्यों जरूरी है ब्रेस्ट मिल्क

  • ब्रेस्‍ट मिल्‍क में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं, जो आपके शिशु की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। इससे बच्चों में कई तरह की बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। 
  • ब्रेस्ट मिल्क में बच्चे के विकास और पोषण के लिए सभी तरह के जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। 

यह भी देखें-अगर शरीर में दिखने लगे हैं ये 5 लक्षण, तो समझ लीजिए आपकी इम्यूनिटी है कमजोर: Immune System Problems

कब कराना चाहिए स्तनपान

ब्रेस्टफीडिंग से आपका बच्चा बन सकता है जीनियस, रिसर्च में आया सामने: Breastfeeding Benefits
breastfeeding benefits to baby

अगर स्तनपान कराने के सही समय की बात की जाए, तो इसका सबसे बेहतर वक्त रात का माना जाता है। इससे बच्चे का पेट भरा रहता है और वो सही से नींद पूरी कर पाता है। इसके साथ ही रात में दूध पिलाने से उसका चिड़चिड़ापन भी कम रहता है। 

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...