Captain Miller Teaser: रजनीकांत के दामाद और साउथ के सुपर स्टार एक्टर धनुष की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। उनके फैंस को उनकी फिल्मों के आने का इंजतार रहता है। तो चलिए आपको खुशखबरी सुना ही देते हैं आपके प्यारे रांझणा इस बार रोमांस नहीं एक्शन मोड में नजर आने वाली है। उनकी फिल्म कैप्टन मिलर 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह हिंदी और तेलगू में एक साथ रिलीज होगी।इसके ट्रेलर की बात करें तो इसमें उनका राउडी लुक फैंस को पसंद आ रहा है। इसमें बताया गया है कि कैप्टन मिलर ब्रिटिश सेना की नजर में एक अपराधी थे। फिल्म का निर्देशन अरुण माथेश्वरन ने किया है। धनुष के साथ इस फिल्म में सुदीप किशन, नासिर, एलंगो कुमारवेल, एडवर्ड सोनेनब्लिक, बाला सरवनन और सुमेश मूर भी नजर आएंगे।
नेटिजंस के निशाने पर
इस फिल्म की बात करें तो ट्रेलर से पता चला रहा है कि हमेशा कि तरह इस बार भी धनुष अपनी अदायगी की वजह से कुछ कमाल करने वाले हैं। ट्रेलर में दिखाया गया उनका लुक ही बहुत कुछ कह रहा है। ट्रेलर रिलीज से कुछ समय पहले धनुष ने सोशल मीडिया पर अपना लुक शेअर किया था। इसमें वो नेटिजंस के निशाने पर आ गए थे। उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार थी। आपको बता दें कि कैप्टन मिलर के साथ तेरे इश्क में का भी दर्शक ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले धनुष बड़े हुए बालों और शेव के साथ जब स्पॉट हुए तो लोगों का उनका यह लुक समझ नहीं आया था। अब पता चला है कि यह लुक तो उनका अपने किरदार की वजह से हुआ था।
ब्रिटिश शासन काल की कहानी
यह फिल्म ब्रिटिश शासन काल के एरा पर बनी हिस्टोरिक पीरियड ड्रामा है। यह एक ऐसे अपराधी की कहानी है जिस पर ब्रिटिश सरकार ने 10 हजार का इनाम रखा है। मिलर खुद को बचाए रखने के लिए अपनी टोली के साथ बीहड़ो में रहता है। यह धनुष की अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है जिसका बजट 90 करोड़ का है।
