Overview:
भारतीय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को लोग 'कैप्टन कूल' बोलते हैं। खेल के मैदान में धोनी ने कई बार यह साबित भी कर दिखाया है कि धैर्य के साथ आप जीत हासिल कर सकते हैं। ऐसे में 'कैप्टन कूल' की 'उपाधि' उनके लिए एकदम फिट है।
ms dhoni captain cool trademark : क्रिकेट के मैदान में मुश्किल से मुश्किल स्थिति में भी खुद को शांत रखकर टीम का मनोबल बढ़ाने वाले पूर्व भारतीय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को लोग ‘कैप्टन कूल’ बोलते हैं। खेल के मैदान में धोनी ने कई बार यह साबित भी कर दिखाया है कि धैर्य के साथ आप जीत हासिल कर सकते हैं। ऐसे में ‘कैप्टन कूल’ की ‘उपाधि’ उनके लिए एकदम फिट है। लेकिन अब सिर्फ एमएस धोनी ही कैप्टन कूल कहलाएंगे। क्या है कारण, आइए जानते हैं।
अब कानूनी रूप से ‘कैप्टन कूल’
दरअसल, एमएस धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ नाम से ट्रेडमार्क हासिल करने के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन 5 जून, 2025 को किया गया है। जानकारी के अनुसार इस आवेदन को 16 जून को आधिकारिक तौर पर स्वीकृत भी कर दिया गया है। इस संबंध में विज्ञापन भी निकाला गया था। ऐसे में साफ है कि अब धोनी ही ‘कैप्टन कूल’ नाम के कानूनी हकदार बन चुके हैं। धोनी इस नाम का उपयोग सिर्फ क्रिकेट के मैदान में ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक रूप से भी कर सकेंगे।
क्या धोनी कर रहे हैं फ्यूचर प्लानिंग
जानकारी के अनुसार इस बेहतरीन विकेटकीपर-बैड मैन ने यह ट्रेडमार्क अपनी फ्यूचर प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस ट्रेडमार्क को कोचिंग, खेल एकेडमी, स्पोर्ट्स आदि की श्रेणी में खासतौर से पंजीकृत किया गया है। अगर धोनी कोई खेल एकेडमी या नया ब्रांड लॉन्च करते हैं तो वो ‘कैप्टन कूल’ नाम का उपयोग पूरे अधिकारिक रूप से कर सकते हैं। ऐसे में साफ है कि फैंस का दिया नाम कैप्टन कूल धोनी के लिए काफी मायने रखता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘कैप्टन कूल’ ट्रेडमार्क लेने के लिए धोनी से पहले भी एक अन्य स्पोर्ट्स कंपनी ने आवेदन किया था। हालांकि उनका आवेदन कई खामियों के कारण अटका हुआ था।
कई खिलाड़ियों ने लिया ट्रेडमार्क
अपने उपनाम या फैंस के दिए नाम का ट्रेडमार्क लेने वाले एमएस धोनी अकेले खिलाड़ी नहीं हैं। दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं। यह एक स्मार्ट बिजनेस मूव कहा जा सकता है। दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ‘सीआर 7’ का ट्रेडमार्क हासिल कर रखा है। वहीं प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने ‘जंप मैन’ को ट्रेडमार्क करवा रखा है। दरअसल, यह इन खिलाड़ियों की पहचान भी बन जाता है। ठीक वैसे ही धोनी ने भी फैंस के दिए ‘कैप्टन कूल’ नाम का ट्रेडमार्क लिया है।
शानदार रहा धोनी का सफर
एमएस धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। साल 2020 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। साल 2019 में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप सेमी फाइनल उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था। हालांकि कैप्टन के रूप में धोनी का सफर बहुत शानदार रहा। उन्होंने अपनी कप्तानी ने भारत को तीन आईसीसी खिताब दिलवाए। साल 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप, साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत को धोनी की कप्तानी में ही मिली। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं धोनी की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम ने दो एशिया कप भी अपने नाम किए। इतना ही नहीं धोनी के नेतृत्व में आईपीएल टीम सीएसके पांच बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।
