Rasha Thadani Viral Video: एक मां के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि उसकी बेटी उसकी आंखों के सामने उसके किए गए आइकॉनिक गाने को फिर से रीक्रिएट करे। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक अवॉर्ड फंक्शन में, जहां राशा ठडानी ने अपनी मां रवीना टंडन को ट्रिब्यूट देते हुए 1994 की फेमस फिल्म ‘मोहरा‘ के मशहूर गीत ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। इतना ही नहीं, राशा ने न सिर्फ ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस किया, बल्कि माधुरी दीक्षित को भी ट्रिब्यूट देते हुए ‘1 2 3 4’ गाने पर धमाकेदार डांस किया। उनके डांस मूव्स इतने जबरदस्त थे कि हर कोई देखकर दंग रह गया। चलिए, जानते हैं इस खास परफॉर्मेंस के बारे में और भी।

राशा ने जिस गाने पर डांस किया, वह रवीना टंडन का एक बेहद मशहूर और आइकॉनिक गाना है। यह गाना इतना लोकप्रिय है कि इसे सुनते ही लोगों के ज़हन में सिर्फ रवीना टंडन की छवि उभरती है। राशा ने भी परफॉर्मेंस के लिए रवीना के ही अंदाज़ को अपनाते हुए येलो कलर की थाई-स्लिट साड़ी और गोल्डन ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ पहना। उनके इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में स्टाइल किया था।

राशा को इस अंदाज़ में परफॉर्म करते देख हर किसी को रवीना टंडन की याद आ गई। यह पल रवीना के लिए भी बेहद गर्व और खुशी से भरा रहा होगा। जब उनकी बेटी उनके आइकॉनिक गाने को उनकी आंखों के सामने दोबारा ज़िंदा कर रही थी। यकीनन यह एक मां के लिए सबसे भावुक और गर्व से भरा पल रहा होगा।

राशा से पहले इस आइकॉनिक गाने को फिल्म सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ ने रीक्रिएट किया था। उस परफॉर्मेंस में कैटरीना ने सफेद रंग की साड़ी पहनी थी और गाने के बोल पुराने गाने जैसे ही रखे गए थे। हालांकि, जब राशा की परफॉर्मेंस को देखा गया, तो यह कहना पड़ा कि उनके डांस मूव्स ने कैटरीना को भी पीछे छोड़ दिया। राशा का यह डांस उनकी मां रवीना टंडन के लिए एक बहुत ही खास ट्रिब्यूट था।

राशा ठडानी ने साल 2025 में फिल्म आज़ाद से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में यह खबर भी सामने आई है कि राशा पति, पत्नी और वो के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आ सकती हैं। यकीनन यह प्रोजेक्ट उनके करियर के लिए एक बड़ा मुकाम साबित हो सकता है। राशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक के कई लुक्स फैंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...