Summary: सोनम-मुस्कान केस पर जावेद अख्तर का तंज, बोले - ‘बहुत बेशर्म है समाज’":
पिछले कुछ समय से सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी से जुड़े हत्या के मामलों ने पूरे देश में हलचल मचा रखी है। इन घटनाओं पर अब मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी अपनी राय जाहिर की है।
Javed Akhtar: देश में पिछले कुछ दिनों से सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी से जुड़े मामलों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी इन मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में उन्होंने समाज की दोहरी सोच पर सवाल उठाए और इस पूरे मामले को एक अलग नजरिए से देखने की बात कही। तो चलिए जानते हैं कि जावेद अख्तर ने आखिर क्या कहा और उन्होंने किन मुद्दों को उठाया।
सोनम रघुवंशी पर जावेद अख्तर ने क्या कहा
जावेद अख्तर ने कहा कि जब इन दोनों महिलाओं पर हत्या का आरोप लगा, तो पूरा समाज चौंक गया और गुस्से में आ गया। लेकिन जब हर दिन कहीं न कहीं कोई महिला जलाई जाती है, पीटी जाती है, तब समाज चुप क्यों रहता है?, क्या तब समाज को गुस्सा नहीं आता? जावेद अख्तर के अनुसार, जब कोई महिला अपराध करती है, तो पूरा समाज हिल जाता है। लेकिन जब पुरुष सालों से महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं , मारपीट, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा, तब समाज में वैसा आक्रोश क्यों नहीं दिखाई देता?
निष्पक्ष जांच होनी चाहिए
वहीं, जावेद अख्तर ने आगे कहा, “बहुत बेशर्म है समाज। दो औरतों ने हत्या की तो पूरा समाज चौंक गया लेकिन मर्द जो रोज़ ज़ुल्म कर रहे हैं, उस पर किसी की जू तक नहीं रेंगती।” उनका कहना था कि समाज को सिर्फ महिलाओं के अपराधों पर नहीं, बल्कि महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय पर भी उतना ही गुस्सा होना चाहिए। अगर हम सच्चे इंसाफ की बात करते हैं, तो हर पीड़ित के लिए एक जैसी संवेदना होनी चाहिए, चाहे वो महिला हो या पुरुष। अख्तर ने आखिर में कहा कि ये जरूरी है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और अगर कोई अपराधी है तो उसे सज़ा मिले, चाहे वो महिला हो या पुरुष। लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि हम यह समझें कि समाज की जड़ें कितनी गहरी और पेचीदा हैं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड क्या है?

राजा रघुवंशी मध्य प्रदेश थे, जिनकी हत्या ने सोशल मीडिया और न्यूज में काफी हलचल मचा दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोप है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही साजिश रचकर अपने पति की हत्या करवाई। कहा जा रहा है कि सोनम के किसी और व्यक्ति से संबंध थे, और उसी के साथ मिलकर उन्होंने राजा की हत्या की योजना बनाई। राजा की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई, जिससे जनता में गुस्सा फैल गया। इस केस ने कई लोगों को झकझोर दिया क्योंकि इसमें एक पत्नी पर अपने ही पति की हत्या का आरोप लगा है।
मुस्कान रस्तोगी मामला क्या है?

वहीं दूसरा मामला है सौरभ राजपूत का, जो उत्तर भारत के एक अन्य युवा थे। इस केस में उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी पर आरोप लगा है कि उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची। बताया गया कि मुस्कान का किसी और व्यक्ति से अफेयर चल रहा था और उसने उसी के साथ मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। ये मामला भी उतना ही चौंकाने वाला था क्योंकि इसमें भी पत्नी ही हत्या की मास्टरमाइंड मानी जा रही है।
