एलजीबीटी आधारित भारतीय वेब सीरीज
LGBT Based Web series

LGBT Based Series: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्यार अंधा होता है, वो रंग, रूप, उम्र, जात, पात, भाषा इस सबसे परे होता है। पर इतना ही नही आजकल का प्यार तो जेंडर भी नही देखता। जी हां, हम बात कर रहे हैं हमारे ही बीच छिपे एक ऐसे तबके की जिसपर कभी ध्यान ही नही दिया गया, जो है एलजीबीटी कम्युनिटी। लेकिन समय के साथ तस्वीर बदली और आज बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एलजीबीटी पर आधारित सीरीज और मूवीज दिखा कर अच्छी-खासी टीआरपी बटोर रहे है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप टेन इंडियन एलजीबीटी आधारित सीरीज पर उससे पूर्व जानते हैं कि एलजीबीटी क्या है?

क्या है एलजीबीटी समुदाय

एलजीबीटी समुदाय समाज का वो हिस्सा है, जिसे हमेशा घृणा के भाव से देखा जाता रहा है। एलजीबीटी समुदाय के लोगों को अपने प्यार को पाने के लिए एक लंबी और कठिन परीक्षा देकर कठिन मार्ग से गुजरना पड़ा। जरूरी नहीं की किसी लड़के को लड़की से और लड़की को लड़के से ही प्यार हो। जब कोई लड़की एक लड़की के इश्क में डूब जाए तो वो लेस्बियन, वहीं जब किसी लड़के का दिल लड़की की जगह लड़के के लिए ही धड़के तो वो गे कहलाता है।

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लड़की और लड़कों दोनो की तरफ अट्रैक्ट होते हैं, जिन्हें बाईसेक्सुअल कहा जाता है। वहीं जो लड़कियां लड़के की तरह फील करें वे ट्रांसमैन और जो लड़के लड़कियों की तरह फील करें वे ट्रांसजेंडर कहलाती हैं। एलजीबीटी कम्युनिटी ने अपनी स्वतंत्रता के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी है, जो आज भी जारी है। सेम सेक्स यानि कि समलैंगिकों को हमेशा समाज ने कटघरे में खड़ा किया है, ऐसे में समलैंगिकों पर आधारित टॉप टेन सीरीज के बारे में जानते हैं। जिन्हें देखकर आप इस विषय को अच्छे से समझ पाएंगे।

टॉप टेन इंडियन एलजीबीटी आधारित वेब सीरीज

ऑल एबाउट सेक्शन 377

LGBT Based Series

द क्रिएटिव जिप्सी द्वारा निर्धारित यह वेब सीरीज साल 2016 में रिलीज़ हुई थी, 8 भागों में रिलीज्ड इस गे-लव बेस्ड वेब सीरीज ने दिखाया की किस प्रकार आज भी लोगो का रवैय्या एलजीबीटी कम्युनिटी के प्रति कितना सख्त है।

रोमिल एंड जुगल

Romil and Jugal

रोमिल और जुगल के समलैंगिक रिश्ते को दर्शाती ALT Balaji की यह बेमिसाल पेशकश एकता कपूर द्वारा निर्धारित कि गयी और इसने सभी दर्शकों के दिल में घर कर लिया जिसके चलते इस वेब सीरीज को अनेकों अनेक अवार्ड्स भी मिले।

मेड इन हेवन

Made in Heaven

जोया अख्तर और रीमा कागती के निर्देशन मैं बनी यह वेब सीरीज साल 2019 मैं रिलीज़ हुई। यह वेब सीरीज एक लेस्बियन “तारा” और एक गे “करन” के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी ज़िंदगी एक दूसरे से एकदम परे है।

फोर मोर शॉट्स प्लीज

Four more Shots Please

अमेजन प्राइम की मस्ट वाच सीरीज मे से एक यह सीरीज अनु मेनन और नूपुर अस्थाना द्वारा निर्धारित है. यह कहानी उमंग सिंह और समारा कपुर नामक दो लड़कियों की दोस्ती से अटूट प्यार तक का सफर तय करती है।

यह भी पढ़ें: बदलना चाहती हैं किस्मत तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ही नहीं और भी बातों का रखें ध्यान: Main Door Vastu

द अदर लव स्टोरी

The "Other" Love Story

यह वेब सीरीज 1990 के दौर के प्यार को दिखाती है पर वो प्यार कोई साधारण नही बल्कि दो लड़कीओ के बीच मे हुआ. यह कहानी उस दौर की है जब फोन और इंटरनेट की दुनिया से परे एक सच्चा इश्क़ हुआ करता था।

हिज स्टोरी

His Story

ALT Balaji और Zee5 Originals की यह पेशकश दर्शकों के बीच बहुत पॉपूलर रही, इस सीरीज में दो बच्चों के पिता कुनाल को एक दूसरे आदमी प्रीत से प्यार हो जाता है और फिर उन्हें फेस करनी पड़ती है समाज और परिवार की नाराज़गी।

माया 2

Maaya 2

साल 2018 मैं रिलीज्ड और लेस्बियन रिलेशनशिप्स को मद्देनज़र रख कर बनाई गयी यह वेबसीरीज रूही और सिम्मी के प्यार को दिखाती है जिसका निर्देशन किया है विक्रम भट्ट ने।

377 एबनॉर्मल

377 Ab Normal

Zee5 की यह वेबसीरीज फारूक कबीर द्वारा निर्देशित की गयी थी जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसमे धारा 377 को चुनौती देते 5 याचिकाकर्ताओं की कठिन यात्रा को दिखाया गया है।

अ मैरिड वूमेन

A Married Woman

मंजू कपूर की किताब ‘ए मैरिड वुमन’ पर आधारित साहिर रज़ा द्वारा निर्देशित यह सीरीज दो महिलाओं आस्था और पीप्लिका के बारे में है, जिन्हें पता चलता है कि प्यार तब होता है जब आप इसकी आस नही करते।

क्लास

Class

हाल ही में रिलीज हुई और आशिम अहलुवालिआ के निर्देशन में बनी यह वेबसीरीज खूब नाम कमा रही है. इस कहानी में समाज के दो भिन्न तबके के दो लड़कों के बीच हुए प्यार को बखूबी दर्शाया गया है जिसे बदनामी के डर से उनके परिवार दबाने की कोशिश करते हैं, आप इसे netflix पर देख सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...