इस तरह का मांग टीका आपके चेहरे पर लगेगा बेहद एलिगेंट: Maang Tikka 
Maang Tikka 

आपके चेहरे पर जंचेगा ये मांग टीका

हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन बताने जा रहे हैं जो आपके चेहरे पर बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक दे सकते हैं और हमें हमेशा ही अपने चेहरे के हिसाब से मांग टीके का इस्तेमाल करना चाहिए।

Maang Tikka : महिलाएं अपने लुक्स का बेहद ही ध्यान रखती हैं। इसके लिए वह अपने स्टाइल में अलग-अलग बदलाव भी करती रहती हैं। ऐसे में कभी फेस्टिव सीजन होता है या शादियां होती हैं तो महिलाएं जमकर तैयारी में लग जाती हैं। महिला की सबसे खास ज्वेलरी में मांग टीका भी शामिल होता है। त्योहार हो या शादी हो अक्सर ही महिलाएं मांग टीका पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं। आज का आर्टिकल हम मांग टीके के बारे में ही लेकर आए हैं। बिल्कुल जी हां आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे पर बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक दे सकते हैं और हमें हमेशा ही अपने चेहरे के हिसाब से मांग टीके का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे हमारी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।

डायमंड फेस शेप के लिए

Maang Tikka 
diamond face shape

अगर आप कुछ यूनिक और सिंपल मांग टीका पहनना पसंद करती हैं तो आप सिंगल स्टोन वाला मांग टीका ट्राई कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक देता है। इस तरह का मांग टीका देखने में भी बहुत क्लासी लगता है। इसी के साथ अगर मांग टीके के साथ मेकअप करना चाहते हैं तो मेकअप को न्यूड रखें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप का लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा और अलग से हाईलाइट हो पाएगा। इस तरीके का मांग टीका मार्केट में आपको 200 रू से लेकर 300 रू तक आसानी से मिल जाएगा। अगर आप चाहे तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

गोल चेहरे के लिए

round face
round face

देखा जाए तो गोल चेहरा देखने में बेहद ही चबी सा दिखाई देता है परंतु गोल चेहरे के लिए हमेशा ही बड़े साइज का मांग टीके का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। यह आपके चेहरे को अच्छी तरह से डिफाइन कर सकता है। इसके लिए आप कोई भी चौड़ी चैन वाला मांग टीका चुन सकते हैं। इसी के साथ आप इसके लिए कुंदन वर्क में भी यूनिक डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो माथा पट्टी को भी ट्राई कर सकते हैं। इस तरह का मांग टीका लगभग आप को मार्केट में 300 रू से लेकर 500 रू तक आसानी से मिल जाता है। अगर आप चाहे तो हर तरह के मांग टीके ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

ब्रॉड फोरहेड के लिए

Maang Tikka for Broad Face
Maang Tikka for Broad Face

अगर आपका फेस ओवल है और इसी के साथ आपके फोरहेड भी ब्रॉड हैं तो आप पतली चेन वाला चौड़ा मांग टीका ट्राई कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। इसके लिए आप अपनी बाकी ज्वेलरी से मिलता-जुलता डिजाइन भी चुन सकते हैं। अगर इस तरह की मांग टीके की बात की जाए तो यह बाजार में 200 रू से 300 रू तक आसानी से मिल जाता है।

इसी के साथ आप इन सभी मांग टीके को ऑनलाइन भी आसानी से खरीद सकते हैं। साथ ही इस तरह के मांग टीके के साथ गर्दन को खाली रखें और हैवी इयररिंग्स ट्राई करें। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लोग देता है और आपके चेहरे को भी अच्छे से डिफाइन करता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment