इस तरह से कोको बटर स्किन लाइटनिंग में करता है मदद, इस तरह करें इस्तेमाल: Coco Butter for Skin Lightening
Coco Butter for Skin Lightening

इस तरह से कोको बटर स्किन लाइटनिंग में करता है मदद, इस तरह करें इस्तेमाल : coco butter for skin lightening

कोको बटर स्किन को डीप हाइड्रेशन देने में मदद करता है और त्वचा का रूखापन भी दूर करता है। परंतु कोको बटर को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने का केवल इतना फायदा नहीं है।

Coco Butter for Skin Lightening: सर्दियों के दिनों में हम सभी को स्किन केयर रूटीन अपनाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि सर्दियों में चेहरे की नमी खो जाती है, जिसके लिए अधिकतर कोको बटर को स्किन रूटीन में शामिल जरूर करते हैं। कोको बटर स्किन को डीप हाइड्रेशन देने में मदद करता है और त्वचा का रूखापन भी दूर करता है, परंतु कोको बटर को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने का केवल इतना फायदा नहीं है। इसमें कई तरह के विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और फैटी अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को पोषण देने में भी मदद करते हैं। स्किन को लाइटन करने के लिए कोको बटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस तरीके से करें इस्तेमाल मिलेगा ज्यादा से ज्यादा फायदा।

Also read : विंटर में होंठों की केयर के लिए बनाएं पांच लिप बाम

कोको बटर और कोकोनट ऑयल का करें इस्तेमाल

जरूरी सामान

  • आधा कप ऑर्गेनिक कोकोआ बटर
  • एक चौथाई कप नारियल तेल
  • दो चम्मच मीठे बादाम का तेल
  • लैवंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंद
Coco Butter for Skin
coco butter and coconut oil

इस तरह बनाएं क्रीम

  • सबसे पहले क्रीम बनाने के लिए आपको डबल बॉयलर की मदद में कोको बटर को मेल्ट करना है।
  • जब यह अच्छी तरह पिघल जाए तो इसमें नारियल का तेल और मीठे बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा करने के लिए रख दे परंतु पूरी तरह से जमने नहीं दे।
  • अब आप हैंड मिक्सर या फिर ब्लेंडर का उपयोग करके तब तक इस ब्लेंड करें जब तक आपको एक क्रीमी टेक्सचर ना मिल जाए।
  • इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब इस क्रीम को एक साफ और टाइट कंटेनर में डालकर रख ले। यह इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कोको बटर और दही का करें इस्तेमाल

जरूरी सामान

  • दो बड़े चम्मच कोको बटर
  • एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल
  • एक चम्मच दही
coco butter and curd
coco butter and curd

इस तरह बनाए क्रीम

  • क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले कोको बटर को डबल बॉयलर या फिर माइक्रोवेव में पिघला ले।
  • इसके बाद इसमें बादाम का तेल और दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब इसे तब तक हिलाएं जब तक यह अच्छी तरह से मिक्स ना हो जाए।
  • मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दे और जमने दे।
  • इसके बाद अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ करें और इस क्रीम का प्रयोग करें।
  • लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखे और फिर साफ पानी से साफ करें।

कोको बटर और एलोवेरा का करें इस्तेमाल

जरूरी सामान

  • दो बड़े चम्मच कोको बटर
  • एक बड़ा चम्मच ऐलोवेरा जेल
  • एक चम्मच विटामिन ई तेल
coco butter and aloevera gel
coco butter and aloevera gel

इस तरह बनाए क्रीम

  • क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले डबल बॉयलर या माइक्रोवेव का उपयोग करें और कोको बटर को पिघला ले।
  • इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई का तेल मिलाएं।
  • अब इसे जब तक हिलाएं जब तक यह अच्छी तरह से मिक्स ना हो जाए।
  • आखरी में मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दे।
  • 15 से 20 मिनट के लिए इस क्रीम को अपनी त्वचा पर लगाएं।
  • आखिरी में गुनगुना पानी के साथ चेहरा साफ करें।

सर्दियों के मौसम में इस तरीके से आप कोको बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी त्वचा को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। इसीलिए स्किन लाइटनिंग के लिए कोकोआ बटर का इस्तेमाल करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...