हाथों की झुर्रियां कम करने के लिए आजमाएं ये आसान से तरीके: Hand Wrinkle Remedies
Hand Wrinkle Remedies

हाथों पर आ गई है ड्राइनेस तो इस होममेड क्रीम का करें इस्तेमाल Home made cream

आज हम आपको होममेड हैंड क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लगाकर आप अपनी त्वचा की ड्राइनेस खत्म कर सकते हैं।

Homemade Hand Cream: सर्दियों में ड्राइनेस आना बहुत ही आम समस्या होती है। इस समस्या का सामना लगभग हर किसी को करना पड़ता है। ऐसे में बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में मिल जाते हैं लेकिन कई बार केमिकल की वजह से हम उसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और उससे एलर्जी जैसी समस्या होने लगती है। आज हम आपको होममेड हैंड क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लगाकर आप अपनी त्वचा की ड्राइनेस खत्म कर सकते हैं।

Also read : सर्दियों में सेब से बने इन फेस पैक से चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार

Homemade Hand Cream:कोको बटर और विटामिन ई का इस्तेमाल

Homemade Hand Cream
Homemade Hand Cream-coco butter and vitamin e
  • दो चम्मच कोको बटर
  • एक चम्मच नारियल का तेल
  • एक विटामिन ई का कैप्सूल

होममेड क्रीम बनाने का तरीका

  • होममेड क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले कोको बटर को अच्छी तरह से डबल बॉयलर पर मेल्ट कर ले।
  • इसके बाद अब इसमें नारियल का तेल डाल दे।
  • अब इसमें आपको एक विटामिन ई का कैप्सूल डालना है और इस को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
  • इसके बाद इसे थोड़ा सा ठंडा होने के लिए रख दें।
  • इसे आप कांच के कंटेनर में रख सकते हैं और रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसका इस्तेमाल करने से आपके हाथ पर कभी भी ड्राइनेस नहीं आएगी।

कोकोनट ऑयल और शिया बटर का इस्तेमाल

coconut oil and shia butter
Homemade Hand Cream-coconut oil and shia butter
  • दो चम्मच शिया बटर
  • दो चम्मच नारियल का तेल
  • दो से तीन बूंद एसेंशियल ऑयल की

होममेड क्रीम बनाने का तरीका

  • होममेड क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको शिया बटर को अच्छी तरह से मेल्ट करना है।
  • परंतु इस बात का ध्यान रखे कि हमेशा डबल बाउल में ही इसे मेल्ट करना चाहिए।
  • इसके बाद इसमें नारियल का तेल डाल दे।
  • इसके बाद इसमें दो से तीन बूंद एसेंशियल ऑयल की भी लें।
  • अब इसको अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
  • इसे आप कांच के कंटेनर में रख सकते हैं और नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसका इस्तेमाल आप अपने हाथ पर कर सकते हैं।
  • इस होममेड क्रीम का इस्तेमाल करने से हाथों पर कभी भी ड्राइनेस नहीं आती है।

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

Homemade Hand Cream Tips
Importance Tips for Homemade Hand Cream
  • जब हम कभी भी किसी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले हाथ को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। इसके बाद ही क्रीम अप्लाई करनी चाहिए।
  • इन क्रीम का इस्तेमाल रोजाना रात के समय पर अगर आप करते हैं तो इससे हाथ ज्यादा मुलायम बने रहते हैं।
  • क्रीम को ज्यादा समय के लिए एकत्रित करके नहीं रखा जा सकता है। कुछ ही दिनों में आप नई क्रीम बना सकते हैं।
  • क्रीम बनाने के लिए जो इनग्रेडिएंट इस्तेमाल करते हैं। उनकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

आप इन दोनों क्रीम को घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं और इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इन क्रीम के जरिए हाथों की ड्राइनेस खत्म हो जाती है। एक बार इन क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें। वैसे सब की स्किन अलग-अलग होती है इसीलिए किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें या फिर एक्सपर्ट की सलाह लें। अगर आप सलाह नहीं लेते हैं या फिर पैच टेस्ट नहीं करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी हो सकती है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...