बजट यात्रा के बावजूद आप घुमक्कड़ी का पूरा-पूरा लुत्फ़
इस लेख ले माध्यम से दिल्ली के पास स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताऊँगा, जहां पर जाकर आप बजट यात्रा के बावजूद आप घुमक्कड़ी का पूरा-पूरा लुत्फ़ उठा सकते हैं।
Places to Visit Near Delhi: देश दुनिया देखना और घूमना एक ऐसा शौक़ है जिसे हर कोई पालन चाहता है पर कभी समयाभाव तो कभी बजट की वजह से योजनाएँ तो बनती हैं पर पूरी तरह से सफल नहीं हो पाती हैं। इस लेख ले माध्यम से दिल्ली के पास स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर जाकर आप बजट यात्रा के बावजूद आप घुमक्कड़ी का पूरा-पूरा लुत्फ़ उठा सकते हैं। ये सभी जगहें दिल्ली के पास की होंगी तो ज़ाहिरतौर पर इससे आपका समय भी बचेगा। इससे आपको अपनी ट्रिप प्लान करने में काफ़ी सहूलियत मिलेगी। हम कुछ ऐसी जगहों का चुनाव करना चाहते हैं जो देखने में अच्छी हो पर घूमने में ज़्यादा खर्च भी नहीं आए। पर यह इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए हम सब गूगल पर सर्च करते हैं, कहाँ जाना है, यात्रा पर कितना खर्च आएगा, हर चीज़ का हिसाब लगाते हैं। इस लेख में आपकी पूरी तरह की खोज का उत्तर और हर समस्या का हल है। इस पूरी ट्रिप में दो दिन लगेगा और खर्च 7000 के आसपास आएगा।
Also read : तीन दिन में घूमें हिमाचल की सबसे खूबसूरत घाटी तीर्थन वैली: 3 Days Itinerary for Tirthan Valley
Places to Visit Near Delhi: दिल्ली से मसूरी

मसूरी को हम सब एक लोकप्रिय हिल स्टेशन के साथ-साथ कई वजहों से जानते हैं। देहरादून से महज़ 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी हमेशा से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यह अपनी भौगोलिक स्थिति और ख़ूबसूरत पर्यटन स्थलों की वजह से हर किसी को अपनी तरफ़ खिंचता है। एक तरह से कहा जाए तो यह अपने आपमें बहुत सारी बातों और सम्भावनाओं को समेट लेने वाला शहर है। इस जगह पर यदि आप जाने का विचार बनाते हैं तो आपको ख़ूबसूरत पहाड़, सुंदर घाटियाँ, हरे भरे जंगल, रोमांच पैदा करते झरने देखने को मिलेंगे जिसका अनुभव इतना प्यारा होगा कि आप कभी भूलना नहीं चाहेंगे। इस जगह घूमने वाली जगहों को बात करें तो तिब्बतियन कॉलोनी, माल रोड, लाइब्रेरी, कंप्टिफाल आदि हैं। मसूरी पहुँचना जितना आसान है, उतना ही उस जगह पर ठहरना। आपको आपके बजट में आसानी से होटेल आदि मिल जाएँगे।
दिल्ली से आगरा

शाहजहाँ और मुमताज़ के प्रेम के गवाह के रूप में विख्यात आगरा को भला कौन नहीं जानता है। यह ताजमहल की वजह से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। दिल्ली से 233 किमी की दूरी पर स्थित उत्तर प्रदेश का बहुत ही बड़ा और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह वह जगह है जो विदेशी पर्यटकों को सबसे ज़्यादा अपनी तरफ़ लुभाता है। इसी वजह से इस जगह पर स्थित दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताज को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह जगह अपनी खूबसूरती, तरह तरह की कलाकारी और एतिहासिकता को लेकर अपना बहुत ही विशिष्ट महत्व रखती है। इस जगह पर ताजमहल के अलावा भी कई स्मारक और पार्क स्थित हैं। यदि आप इस जगह पर जाने का विचार बनाते हैं तो यह दो दिन की यात्रा के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। इस जगह पर ठहरने और रहने की बहुत सारी जगहें मौजूद हैं जो आपको अपने बजट में मिल जायेंगी।
दिल्ली से मानेसर

दिल्ली से मानसेर बिल्कुल ही लगा हुआ लेकिन हरियाणा का बहुत ही तेज़ी के साथ उभरता हुआ पर्यटन स्थल है। इस जगह पर जाने के लिए आपको ज़्यादा सोचना नहीं पड़ेगा और दो घंटे की ड्राइव के बाद सीधे मानेसर पहुंच जायेंगे। कोलाहल भरे शहर से निकलते ही आपको एक शांत वातावरण मिलेगा और एक बहुत ही ख़ूबसूरत झील भी। इस झील के किनारे पर बैठकर आप अपने आपको रिलैक्स कर सकते हैं। यह जगह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिहाज़ से भी काफ़ी उपयुक्त है। इस जगह पर आपको तरह तरह के नज़ारे देखने को मिल सकते हैं। यह जगह प्रकृति प्रेमियों और धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए भी काफ़ी उपयुक्त है। इस जगह पर आकर शीतला माता मंदिर के दर्शन और सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान के भ्रमण का भी बहुत ही अच्छा विकल्प मौजूद है। ठहरने के लिहाज़ से कई तरह के होटल और रिज़ॉर्ट मौजूद हैं। कुछ लोग इस जगह पर हेल्थ और वेलनेस जैसी सुविधाओं के लिए भी आते हैं।
दिल्ली से जिम कार्बेट

जिम कार्बेट प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता का खज़ाना है। यदि आपको प्रकृति से प्रेम है और आप किसी ऐसी जगह पर समय बिताना चाहते हो जो हरे भरे पेड़ पौधों और जंगलों से भरी हुई हो तो इस जगह से अच्छा कुछ नहीं होगा। यह देश के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश दुनिया भर के पर्यटक आते हैं और अपनी छुट्टियों अथवा घुमक्कड़ी का भरपूर मज़ा लेते हैं। दिल्ली से जिम काॅर्बेट जाने के विचार बना रहे हैं तो इसकी की दूरी महज़ 246 किमी है। जिसे बहुत ही आसानी से पांच से छह घंटे का ड्राइव करके पहुंचा जा सकता है। इस जगह पर आपको तरह तरह के जानवर और तरह तरह के पक्षी दिखाई देंगे। इस जगह पर 580 से ज्यादा पक्षियों और 50 के आसपास स्तनधारियों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। इस जगह पर साहसिक पर्यटन के शौक़ीन लोगों के लिए भी काफ़ी कुछ है। जंगल सफ़ाई, ट्रेकिंग और कैम्पिंग जैसी सुविधाएँ भी आपको मिल जाएँगी। इस जगह पर दो दिन की ट्रिप प्लान करना बेहतर होगा।
दिल्ली से जयपुर

जयपुर दिल्ली के नज़दीक का एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटक स्थल है जो अपने खानपान, इतिहास और संस्कृति की वजह से जाना जाता है। इस जगह पर आपको जो सांस्कृतिक बहुलता देखने को मिलेगी वह जयपुर के अलावा शायद ही आपको कहीं मिलेगी। जयपुर का खानपान, बाज़ार हाट और पर्यटन स्थल हर एक का अपना ही मज़ा है। इससे भी ख़ास बात यह कि यह दिल्ली से काफ़ी नज़दीक की जगह है जहां पर महज़ पांच से छह घंटे में पहुंचा जा सकता है। इस जगह पर जाने का विचार बना रहे हैं, तो दिन की ट्रिप बनाना सही रहेगी। ठहरने आदि की बेहतर सुविधाएं बजट में मिल जाएंगी।
