टैंक टॉप को जींस के साथ इन नए तरीकों से करें स्टाइल: Tank Top with Jeans
Tank Top with Jeans

टैंक टॉप को जींस के साथ इन नए तरीकों से करें स्टाइल:

गर्मी के लिए टैंक टॉप बेहतर विकल्प है, जिसे आप किसी भी जींस के साथ मैच करके एक नया लुक पा सकती हैं।

Tank Top with Jeans: लड़कियां हमेशा स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं। इसके लिए वह कई तरह के आउटफिट अपने वॉर्डरोब में शामिल करती हैं। ताकि हर आयोजन के लिए वह अलग-अलग तरह के कपड़ों को पहन सके। लड़कियां सबसे ज्यादा कंफर्टेबल जींस पहनने में होती हैं और वह इसे अलग अलग तरह से स्टाइल भी करना पसंद करती हैं। जींस को किस तरह के टॉप के साथ पेयर करना है, और कैसे कैरी करना है, ये पता होना चाहिए। लेडीज टाॅप में भी कई वैरायटी आ गईं हैं। नॉर्मल टॉप के अलावा क्राॅप टाॅप, टैंक टाॅप आदि के साथ जींस कैरी कर सकती हैं। वैसे गर्मी के लिए टैंक टॉप बेहतर विकल्प है, जिसे आप किसी भी जींस के साथ मैच करके एक नया लुक पा सकती हैं। आज हम बताने वाले हैं कि आपको टैंक टॉप के साथ किस तरह से जींस को स्टाइल करके पहनना चाहिए।

Also read : अपनी पसंदीदा जीन्स को नया बनाए रखने के लिए अपनाएं ये हैैक्स: Jeans Hacks

Tank Top with Jeans: हाईवेस्ट जींस

Tank Top with Jeans
High Waist Jeans

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और आप इसके लिए डीप नेक टैंक टॉप पहन रही हैं, तो आप इसके साथ हाई वेस्ट जींस पेयर करें। क्योंकि हाई वैस्ट जींस के साथ डीप नेक टैंक टॉप काफी अच्छा लुक देगा। टाॅप में आपको सफेद, बेबी ब्लू, गुलाबी आदि हल्के रंगों का चयन करना चाहिए। इसके अलावा आप इस लुक के साथ सिंपल हाई हील सैंडल पेयर करें।

स्किनी जींस

Skinny Jeans
Skinny Jeans

लड़कियों को आजकल स्किनी जींस पहना काफी पसंद है। अगर आप भी कॉलेज जाने के लिए स्किनी जींस पहनती है, तो टैंक टॉप के साथ स्किनी वेस्ट स्टाइल जींस अच्छी लगेगी। आप थोड़ा अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए लॉन्ग बूट भी अपने आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ में आप छोटे स्टड ईयररिंग्स पहनें। यह आपको एक क्लासी लुक देगा।

स्ट्रेट फिट जींस

महिलाओं के बीच स्ट्रेट फिट जींस फैमस हैं। टैंक टाॅप के साथ स्ट्रेट फिट जींस का लुक क्लासी आता है। आप अगर पार्टी में जा रही है तो टैंक टॉप और स्ट्रेट फिट जींस के साथ हाई हील्स पहनें।

फ्लेयर्ड जींस

Flared Jeans
Flared Jeans

बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम लड़कियों के बीच फ्लेयर्ड जींस का चलन चल पड़ा है। इसके साथ क्रॉप टॉप से लेकर टैंक टॉप बहुत अच्छा लगता है। हैवी बॉटम साइज की महिलाओं के लिए इस तरह की जींस परफेक्ट है। अगर आप फ्लेयर्ड जींस के साथ टैंक टॉप पहन रही है, तो ध्यान रखें कि आपका टॉप ज्यादा लूज ना हों। नहीं तो आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा।

जींस टाॅप का कलर

लड़कियां कई बार डार्क टैंक टॉप के साथ डार्क कलर का जींस भी पेयर कर लेती है, लेकिन ऐसा करने से उनका पूरा लुक खराब हो सकता है। आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप डार्क कलर का टैंक टॉप पहन रही है, तो उसके साथ कोई लाइट कलर का जींस पहने। वहीं, अगर आप डार्क कलर का जींस पहन रही है, तो आपके टैंक टॉप का कलर लाइट होना चाहिए। ताकि आपका लुक बैलेंस रहें।

सिंपल टक इन

कई बार लड़कियां टैंक टॉप को बेहद सिंपल तरीके से पहनती हैं। लेकिन, आप चाहे तो टैंक टॉप के साथ ट्राउजर पहन सकती हैं। इसे नया लुक देने के लिए आप टॉप को अच्छी तरह से ट्राऊजर में टक-इन कर लें। बाहर निकला टैंक टॉप आपके लुक को डल दिखा सकता है। लेकिन टक-इन स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा।