अपनी पसंदीदा जीन्स को नया बनाए रखने के लिए अपनाएं ये हैैक्स: Jeans Hacks
Jeans hacks

Jeans Hacks: फैशन ट्रेंड की बात की जाए तो जीन्स दशकों से सबका पसंदीदा परिधान रही है। दूसरे ताम-झाम कैरी करने के झंझट से दूर, ईजी टू वियर और कंफर्टेबल होने की वजह से हर कोई जीन्स पहनना पसंद करता है। लेकिन जीन्स को दूसरे कपड़ों की तरह रोज-रोज धोना संभव नहीं होता। ज्यादा दिन न धोने पर कई बार खासकर गर्मियो में पसीने की वजह से उसमें स्मेल आने लगती है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रही हैं, तो यहां हम जीन्स के रखरखाव के कुछ हैक्स बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप भी अपनी पसंदीदा जीन्स को सालोंसाल नया-सा बनाये रख सकते हैं।

जीन्स की क्वालिटी

Jeans Quality
  • जीन्स खरीदते समय ध्यान रखें कि जीन्स की क्वालिटी अच्छी हो। उसका कपड़ा सॉफ्ट हो क्योकि हार्ड होने पर कुछ समय बाद जीन्स रफ लगने लगती है।
  • यह चेक जरूर करें कि वो डाई की हुई और ज्यादा गहरे रंग की न हो। हर बार धोने पर जीन्स में रंग निकलने की संभावना बनी रहती है। इससे एक तो उसे धोने में परेशानी रहती है, दूसरे ज्यादा रंग निकलने पर कुछ समय बाद जीन्स की चमक भी पहले से कम हो जाती है।

जीन्स की धुलाई

  • जीन्स को एक बार पहनने के बाद धोने की अपेक्षा 5-7 बार पहनने के बाद ही धोएं। बस जब भी आप जीन्स उतारते हैं, उसे उल्टा करके पंखे के नीचे या हेंगर में टांग कर खुली हवा में जरूर सुखाना चाहिए। ऐसा न करने पर जीन्स में पसीने की बदबू रह सकती है और दोबारा पहनने में दिक्कत हो सकती है।
  • एक स्प्रे बोतल में स्प्रे तैयार करें। उसमें 50 प्रतिशत सफेद एप्पल साइडर वेनेगर और 50 प्रतिशत पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। यह स्प्रे जीन्स को 3-4 बार पहनने के बाद ही करें। स्प्रे किए पानी के सूखाने पर आप जीन्स को प्रेस करके दोबारा किसी परेशानी के 3-4 बार और पहन सकते हैं।
  • अगर आपकी जीन्स थोड़ी-सी गंदी हो जाए या उस पर कुछ गिर जाए, तो आप एक रूमाल में हल्का-सा साबुन लगा कर साफ कर सकते हैंं। जिद्दी दाग को टुथब्रश की मदद से साफ करके उतनी जगह ही धोएं। खुली हवा में सुखा लें।
  • जीन्स धोनी हो तो कोशिश करें कि हाथ से धोएं। जीन्स को हमेशा ठंडे पानी में ही धोएं। रंग खराब होने से बचाने के लिए हमेशा जीन्स को उल्टा करके धोएं।
  • वाशिंग मशीन में धोते वक्त भी टेम्परेचर न रखें। जीन्स हमेशा उल्टी करके धोएं। धोने के बाद सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल न करें। इससे इनका आकार खराब हो सकता है।
  • कई बार धोने के बाद जीन्स का कपड़ा खुरदरा और हार्ड लगने लगता है। पहले जैसा सॉफ्ट नहीं रहता। इसके लिए आप बाजार में उपलब्ध सॉफ्टनर इस्तेमाल कर सकती हैं। या फिर जीन्स को धोने के बाद बाल्टी में साफ पानी में 2 चम्मच सफेद एप्पल वेनेगर मिला लें। जीन्स को 15-20 मिनट के लिए डुबो कर रख दें।
Jeans Wash
  • कोशिश करें कि जीन्स को धोने के बाद पानी निचोड़े नहीं। उसे साफ जगह या नल पर रख दें। ताकि उसका पानी धीरे-धीरे निकल जाए।
  • सारा पानी निकलने के बाद जीन्स को कपड़े सुखाने वाले हेंगर के ऊपर सीधे फैलाएं। अगर आप जीन्स को कपड़े सुखाने वाली रस्सी या कपड़े टांगने वाले हेंगर में सुखा रही हैं। तो ध्यान रखें कि दूसरे कपड़ों की तरह जीन्स को रस्सी पर फोल्ड करके न लटकाएं। उसकी बेल्ट को क्लोथ-क्लिप्स की मदद से रस्सी या हेंगर पर लटकाएं। इससे जीन्स पर फोल्ड नहीं पड़ेगा जिस पर समय के साथ एक लाइन-सी बन जाती है और रंग खराब हो जाता है।

डायरेक्ट न करें प्रेस

  • जीन्स सूखने के बाद चेक करें कि उसे प्रेस की जरूरत है या नहीं। अगर उसमें रिंकल्स न हों या उसे सुखाने की जरूरत न हो, तो उसे अच्छी तरह तह लगाकर अल्मारी में रख दें। लेकिन अगर आपको प्रेस करना जरूरी लगता है, तो उसके ऊपर कॉटन का पतला कपड़ा या अखबार फैला कर ही प्रेस करें। इससे जीन्स के रोये खराब नहीं होते और जीन्स सॉफ्ट बनी रहेगी।
  • कोशिश करें कि अल्मारी में जीन्स को हेंगर में फोल्ड करके न टांगें। अच्छी तरह तह लगाने के बाद शेल्फ पर रखना बेहतर है। इससे हेंगर में फोल्ड वाली जगह पर लाइन पड़ने और रंग खराब होने की संभावना बनी रहती है।