Jeans Hacks: हर किसी की पेंट या ट्राउजर को लेकर पसंद अलग-अलग हो सकती है लेकिन जब जीन्स की बात आती है तो ज्यादातर लोगों की पसंद समान होती है। ऐसा माना जाता है कि हर किसी के पास कई अन्य रंगों और डिजाइन की जीन्स होती हैं। जीन्स के कुछ ऐसे कलर हैं जो बार-बार धोने के बाद फीके दिखाई देने लगते हैं। हालांकि ये एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन यदि आप अपनी पसंदीदा डल जीन्स को फिर से नए जैसा बनाना चाहते हैं तो इन सिंपल से हैक्स को एक बार जरूर ट्राय कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
करें बेहतर धुलाई

फेडेड जीन्स को डाई करने के पहले एक बार अच्छी तरह धो लें। ऐसा इसलिए क्योंकि गंदी जीन्स पर रंग चढ़ाने में परेशानी आ सकती है और आपकी सारी मेहनत खराब हो सकती है। जीन्स को मशीन वॉश करेंगे तो आपका समय और मेहनत दोनों कम लगेगी।
सही कलर का चुनाव
जीन्स को कलर करने से पहले आपको सही और डार्क रंग का चुनाव करना होगा। डाई कलर्स की आपको कई क्वालिटी, पाउडर और लिक्विड रूप में मिल जाएंगे। जहां तक हो घर में डाई करने के लिए आप लिक्विड कलर का इस्तेमाल करें।
इन चीजों का करें इस्तेमाल
जीन्स को कलर करने के लिए आपको कलर के अलावा कुछ अन्य सामग्री की भी आवश्यकता पड़ेगी। जीन्स को डुबाने के लिए एक बड़ा बर्तन, पानी, नमक और न्यूजपेपर। इन सभी सामग्रियों को एक जगह इकट्ठा कर लें। ताकि आपको बाद में परेशान न होना पड़े।
य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba
डाय करने की विधि
जीन्स को डाय करने के लिए आप एक बड़े बर्तन में 3-4 लीटर पानी लें और उसे गर्म करने के लिए रख दें। अब इसमें दो-तीन चम्मच नमक डालें और उसे अच्छी तरह घुलाएं। पानी में एक उबाल आने के बाद अपनी पसंद का डाई कलर मिलाएं। पानी और कलर को एक सार करें और उसमें अपनी जीन्स डाल दें। जीन्स को लगभग 30 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें। फिर जीन्स को दो से तीन बार साफ पानी से निकालकर धो लें।
ऐसे सुखाएं

जीन्स पर कलर चढ़ जाने के बाद उसे धूप में सुखाएं बल्कि छांव में डालें। जीन्स को अच्छी तरह सूख जाने के बाद ही फोल्ड करें। सूखने के बाद आप देखेंगे कि आपकी जीन्स पहले की तरह नई और आकर्षक हो गई है। अब जीन्स को प्रेस करें और न्यूजपेपर में फोल्ड करके रखें।
जीन्स की ऐसे करें केयर
-डाई की हुई जीन्स को पहनने से पहले एक बार ठंडे पानी में एक कप सिरका और नमक डालें। कुछ देर के लिए जीन्स को इस पानी में डुबो दें। इससे जीन्स का कलर अच्छी तरह सेट हो जाएगा।
-जीन्स को पहनने से पहले अच्छी तरह वॉश करें।
-जीन्स धोने के लिए हमेशा हाई क्वालिटी लिक्विड डिटरजेंट का इस्तेमाल करें।
-कलर वाली जीन्स को स्टीम से भी साफ किया जा सकता है।
-जीन्स को कभी भी धूप में सुखाने की भूल न करें। इसे घर के अंदर छांव में सुखाएं।