जीन्स को इस तरह किया जा सकता है स्टाइल
आजकल वाइड लेग जीन्स ट्रेंड में है। हर कोई इस तरह की जीन्स पहनना पसंद करता है क्योंकि एक तो ये कंफर्टेबल होती हैं।
Wide Leg Jeans Style: जीन्स एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप किसी भी तरह स कैरी कर सकते हैं। कभी टॉप या शर्ट के साथ तो कभी कुर्ते के साथ। मगर अब स्किनी जीन्स आउट ऑफ फैशन हो गई हैं। स्किनी जीन्स की जगह आजकल अलग-अलग तरह की जीन्स मार्केट में आ गई हैं। जिसे आप अपने वार्डरोब में शामिल करके अपने स्टाइल को इनहैंस भी कर सकती हैं। आजकल वाइड लेग जीन्स ट्रेंड में है। हर कोई इस तरह की जीन्स पहनना पसंद करता है क्योंकि ये कंफर्टेबल होती हैं। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप सिर्फ एक वाइड लेग जीन्स को कितनी तरह से कैरी कर सकते हैं। ये कैजुअल से लेकर कॉर्पोरेट तक हर लुक को परफेक्ट बना देता है।
कैजुअल लुक
एयरपोर्ट से लेकर शॉपिंग करने जाने तक हर जगह आप वाइड लेग जीन्स पहनकर जा सकते हैं। इसे आप ओवरसाइज्ड टी-शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें टी-शर्ट को एक तरफ से टक करके दूसरी तरफ से ओपन करके स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक आपको स्टाइलिश बनाता है। इसके अलावा आप ओवरसाइज्ड टी-शर्ट को नॉट बांधकर भी पहन सकती हैं।

पार्टी लुक
अगर आप पार्टी करने जा रही हैं और कुछ ड्रेस समझ नहीं आ रही है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है आप वाइड लेग जीन्स को स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्नीकर आपके पार्टी लुक को परफेक्ट बना देंगे और आप सबसे कूल लगेंगी।

फॉर्मल लुक
वाइड लेग जीन्स आपके फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट है। इसके लिए बस आपको जीन्स के साथ सिंपल क्रॉप टॉप के साथ ब्लेजर कैरी करना होता है और आपको फॉर्मल लुक रेडी है। इसे आप बेली के साथ कैरी कर सकती हैं।

शर्ट के साथ करें कैरी
व्हाइट शर्ट और डेनिम का कॉम्बिनेशन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता है। हर लड़की के वार्डरोब में आपको ये कॉम्बिनेशन मिल ही जाएगा। बस इस बार आपकी जीन्स वाइड लेग है। इस आउटफिट को भी दो तरीके से कैरी किया जा सकता है। पहला तो आप एक तरफ से अपनी व्हाइट शर्ट को टक करें और दूसरी तरफ से बाहर ही रहने दें। ये क्लासिक लुक है। इसके अलावा एक और तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। आप जीन्स के साथ ब्रालेट या कॉर्सेट पहन लें और उसके ऊपर व्हाइट शर्ट को ओपन करके कैरी करें।
कुर्ती के साथ
आप वाइड लेग जीन्स के साथ इंडियन टच भी दे सकते हैं। आप जीन्स के साथ नी-लेंथ कुर्ती कैरी कर सकती है। इस जीन्स के साथ चिकनकारी कुर्ती सबसे बेस्ट लगती है। आप उसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।

इस तरह से एक जीन्स को आप कई तरीकों से कैरी कर सकती हैं। ये जीन्स ना सिर्फ आपको स्टाइलिश बनाता है बल्कि आपको इसमें कंफर्टेबल भी महसूस होता है। आप इस जीन्स को ऑफ शोल्डर टॉप के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। वो भी आपको काफी स्टाइलिश लगेगा।