Old Jeans Hacks: जीन्स एक ऐसी चीज है जिसे लोग सालों साल कैरी करते हैं। दरअसल इसकी बनावट और फैब्रिक की वजह से लोगों को इसे बहुत सालों तक पहनना पड़ता है। ऐसे में कुछ लोग इससे बोर हो जाते हैं और फिर पहनना पसंद नहीं करते, जिसकी वजह से यह वार्डरोब में पड़ी रह जाती है। अगर आपकी भी पुरानी जींस वार्डरोब में पड़ी है और आप उसको पहनना पसंद नहीं करते तो आज हम आपको उन्हीं जींस को नया बनाने की ट्रिक बताने जा रहे हैं।
फूल पत्ती डिजाइन –

जीन्स को नयापन देने के लिए सबसे आसान और क्रिएटिव तरीका है पेंट करना, यानी आप फूल पत्ती की डिजाइन अपनी पेंट पर बना सकते हैं। लेकिन ये ध्यान रखे की आपको इसको ज्यादा कलरफुल नहीं बनाना है। आप कुछ लाइट कलर के इस्तेमाल से इसको डिजाइन कर सकते है। ये जीन्स बेहद अच्छा लुक देगी, साथ ही किसी भी पार्टी में या फिर फंकी पार्टी में कैरी कर सकते हैं। इसके लिए आप पेंटिंग को जीन्स की वेस्ट लाइन पर बना सकते हैं।
सैंडवॉश डिजाइंस

आप जीन्स को अच्छा और यूनिक बनाने के लिए सैंडवॉश पेंटिंग कर सकते है। जी हां, इसके लिए आपको आर्टपीस को कार्डबोर्ड में ड्रॉ करके उसकी कटिंग बनाना होगी। उसके बाद आप इसको जीन्स पर रख कर ब्रश की मदद से कलर कर सकते है। इसके लिए आपको रंगों को कटिंग की आउटलाइन पर डालना होगा।
सन-मून पेंटिंग –

अगर आप अपनी जीन्स को कुल लुक देना चाहते है तो आप इसमें अलग-अलग डिजाइन में सन और मून की पेंटिंग बना सकते है। इन् जींसों को आप किसी भी नाईट पार्टी में पहन सकते है या फिर आप इसे किसी बर्थडे पार्टी में भी पहन सकते हैं। ये एक स्टाइलिश लुक देगा। इस जीन्स के ऊपर डार्क कलर का टॉप पहनना चाहिए। इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा।
