दिल्ली के पास घूमने की 7 बेहतरीन जगहें: Places Near Delhi
Places Near Delhi

दिल्ली में रहते हैं तो इन जगहों पर भी घूम आएं

साहसिक गतिविधियाँ एक तरफ़ जहां हमारे मन में रोमांच पैदा करती हैं दूसरी तरफ़ हमारे दिल और दिमाग़ को भी तरोताज़ा कर देती हैं।

Places near Delhi: आप यदि दिल्ली और आसपास के रहने वाले हैं तो सात ऐसी जगहों के बारे में आपको जानना चाहिए, जो आपकी यात्रा के अनुभवों को कई गुना बढ़ा देंगी। आपको इन जगहों पर जाकर आपको अच्छा लगेगा। अगर आपने अब तक इन जगहों पर घूमने का आनंद न लिया हो, तो जल्दी कर लीजिए।

दिल्ली के आसपास के पर्यटक स्थल 

दिल्ली आसपास की जब हम बात करते हैं तो सबसे पहला नाम हिमाचल और उत्तराखंड का आता है। फिर फिर हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश का ज़िक्र होता है। घूमने फिरने की जगहों के लिहाज़ से भी कुछ ऐसा ही है। सबसे ज़्यादा विकल्प हिमाचल और उत्तराखंड में देखने को मिलते हैं फिर हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश का नम्बर आता है। आइए इन जगहों की बारीकी से पड़ताल करते हैं। 

ऋषिकेश 

Places Near Delhi
Rishikesh

ऋषिकेश देश दुनिया से लोग योग और अध्यात्म के लिए आते हैं। इस शिव की नगरी है और यहाँ से गंगा निकलती हैं जिसकी वजह से जो स्थान इस जगह पर अध्यात्म का है, वही धर्म का भी है। इस जगह पर घूमने के लिए कई सारे मंदिर, रहने के लिए धर्मशालाएँ, होटल और कैम्प साइट्स और करने के लिए साहसिक गतिविधियाँ हैं। ऋषिकेश में आप त्रिवेणी घाट में गंगा आरती के अलावा नीलकंठ महादेव के दर्शन के साथ साथ राफ्टिंग, जम्पिंग आदि भी कर सकते हैं। बजट की बात की जाएं तो इस जगह को आप 7-10 हजार रुपए खर्च करके एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

नैनीताल 

Nainital
Nainital

नैनीताल एक बहुत ही ख़ूबसूरत विकल्प है। दिल्ली से नैनीताल पहुंचने में तक़रीबन सात घंटे का समय लग सकता है। इस जगह पर आप वीकेंड में भी जा सकते हैं। इस जगह पर आपको अच्छे पर्यटन स्थल और प्राकृतिक वातावरण के साथ अच्छी ख़ासी जैव विविधता भी देखने को मिल जाएगी। आप यहां पर टिफिन टॉप, नैना देवी टेंपल, नैनी लेक जैसी कई जगहों की सैर कर सकते हैं। बजट की बात की जाएं तो आप 2 लोग करीब 10 हजार रुपए में घूमकर आ सकते हैं। 

कसौली

हिमाचल प्रदेश में स्थित कसौली को देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। इस जगह पर आपको प्राकृतिक और शुद्ध वातावरण मिलेगा। दिल्ली से इस जगह पर पहुँचना काफ़ी आसान है और सिर्फ़ पांच घंटे का ड्राइव करके पहुंचा जा सकता है। इस जगह का शांत और मनोहारी वातावरण इस जगह को फ़ोटोग्राफ़ी के अनुकूल बनाता है। सनसेट को देखना तो और भी अलहदा अनुभव देता है। इस जगह पर आप मंकी पॉइंट, सनसेट पॉइंट, एन्जलिकन चर्च, गुरु नानकजी गुरुद्वारा, मॉल रोड आदि जगहों की सैर कर सकते हैं। बजट की बात करें तो आप करीब 7-10 हजार रुपए में अकेले घूमकर आ सकते हैं। 

चित्रकूट

chitrakoot
chitrakoot

चित्रकूट का सम्बंध बहुत ही पौराणिक है और सबसे अच्छी बात यह कि यह दिल्ली से महज़ 11-12 घंटे की दूरी पर स्थित है। अगर आप थोड़ी दूर यात्रा के बारे में सोच सकते हैं, तो इस जगह पर यात्रा करने के विचार बना सकते हैं। इस जगह पर घूमने के लिहाज़ से दिसबंर से मार्च का महीना अच्छा माना जाता है। इस जगह पर आपको प्रकृति की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी और कई सारे ऐसे दर्शनीय स्थल जो आपके मन को मोह लेंगे। इस जगह पर आप आकर भगवान कामतानाथ के दर्शन के साथ प्रकृति के मनोरम दृश्य देख सकते हैं। यहाँ की घूमने टहलने की जगहों में राम घाट, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा का विशेष महत्व है। इन जगहों पर पहुँचकर आपको अद्भुत शांति और सकून का अनुभव होगा। बजट की बात करें तो अगर आप 8-10 हजार रुपए में घूमकर आ जायेंगे। 

नीमराना

neemrana
neemrana

दिल्ली से महज़ तीन से चार घंटे की दूरी पर स्थित नीमराना घूमने की दृष्टि से एक अद्भुत जगह है। इस जगह पर लोग वीकेंड पर जाना पसंद करते हैं और अपनी छुट्टियों का भरपूर मज़ा लेते हैं। इस जगह पर किसी ज़माने में एक क़िला हुआ करता था जो अब बहुत ही खूबसूरत होटल में तब्दील कर दिया गया है। यह जगह इतनी सुंदर है कि इसकी खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हो जायेंगे। इस जगह का राजसी ठाठा-बाठ आपको ख़ूब पसंद आएगा। आप यदि सांस्कृतिक कार्यक्रम देखना पसंद करते हैं तो संस्कृति, म्यूजिक आपको अपना दीवाना बना देगा। बजट की बात करें तो अगर आप 5-7 हजार रुपए में घूमकर आ जायेंगे। 

चैल 

chail
chail

हिमाचल प्रदेश में स्थित चैल एक पर्यटक गांव है जो अपनी शांति और मनोहारी प्राकृतिक वातावरण के लिए जाना जाता है। इसकी प्रसिद्धि का एक और महत्वपूर्ण कारण इस छोटे से पहाड़ी गांव में दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान का होना है। यह जगह भीड़भाड़ से दूर होने की वजह से लोगों को काफ़ी पसंद आती है और लोग अपनी छुट्टियाँ मानने के लिए इस जगह पर पहुंचते हैं। व्यवसायिक गतिविधियों से दूर इस जगह पर चंडीगढ़ से टैक्सियों और बसों द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस जगह पर देखने के लिए स्कूल प्ले ग्राउंड, साधुपुल झील, चैल पैलेस आदि हैं। काली का तिब्बा, गुरुद्वारा साहिब और सिद्ध बाबा मंदिर भी आपको अच्छा लगेगा।

मसूरी 

Mussoorie
Mussoorie

दिल्ली से महज़ कुछ ही घंटों की दूरी पर स्थित इस जगह पर घूमने और देखने के बहुत सारे विकल्प हैं। दिल्ली वालों की सबसे पसंदीदा जगहों में शुमार मसूरी को पहाड़ों की रानी के तौर पर जाना जाता है। मसूरी का शांत सुखद प्राकृतिक वातावरण, ठंडी हवा, साफ आसमान और खिलखिलाती धूप का मेल-जोल देखकर आपका मन ख़ुशी से भर उठेगा। इस जगह पर आपको माल रोड, लाइब्रेरी और कम्पनी गार्डेन ज़रूर जाना चाहिये। आप मसूरी लेक, कैंपटी फॉल्स, वैक्स म्यूजियम, जार्ज एवरेस्ट पीक, गन हिल, लाल टिब्बा और कैमल बैक रोड पर भी जा सकते हैं। मसूरी में बोटिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, और वन्यजीव को देखना आपकी यात्रा के यादगार अनुभवों में शामिल हो जाएगा। 

Leave a comment