कुछ ख़ास पर्यटन स्थल
कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानकारी जो दिल्ली से महज़ 50 किमी के भीतर स्थित हैं। यह जगहें आपको काम के बीच आराम का अहसास कराएँगी और आपको किसी वीकेंड ट्रिप जितना सकून देंगी।
Places Near Delhi: दिल्ली की भागदौड़ भरी ज़िंदगी के बीच सकून के पल तलाशना कई बार मुश्किल लगता है लेकिन इस जगह पर काफ़ी कुछ है जो आपको शांति और सकून प्रदान कर सकता है। इस लेख के माध्यम से हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जो दिल्ली से महज़ 50 किमी के भीतर स्थित हैं। यह जगहें आपको काम के बीच आराम का अहसास कराएँगी और आपको किसी वीकेंड ट्रिप जितना सकून देंगी। यह सभी जगहें चांदनी चौक की सुंदरता, कनॉट प्लेस की चहल पहल और हौज खास की नाइटलाइफ़ से अलग होंगी। जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर घूम अथवा एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Also read : राजस्थान पर्यटकों के लिए क्यों है खास, घूमने की पूरी जानकारी
छतरपुर मंदिर

छतरपुर एक बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है जोकि लोगों के बीच छतरपुर मंदिर की वजह से जाना जाता है। इस जगह पर लोग अपनी श्रद्धा और आस्था को ज़ाहिर करने के लिए तीर्थ यात्रा की नियति के साथ आते हैं। दक्षिणी दिल्ली में स्थित छतरपुर मंदिर देवी कात्यायनी को समर्पित है जिसे लोग श्री आद्य कात्यायनी शक्ति पीठम के नाम से भी जानते हैं। इस मंदिर को 1974 में बनाया गया था जोकि देखते ही देखते लोगों के लिए आस्था का केंद्र बन गया। इस जगह पर दिल्ली ही नहीं बल्कि श्रद्धालु देश के कोने कोने से आते हैं।
ओखला पक्षी अभ्यारण्य

दिल्ली में स्थित ओखला पक्षी अभयारण्य जिन्हें थोड़ी शांति और सकून भरा वातावरण पसंद हो उनके लिए बहुत ही अच्छी जगह है। एक तरह से इसे पक्षी और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन कहा जा सकता है। गर्मियों के दौरान इस जगह पर गर्मी होती है लेकिन सर्दियों के मौसम में तो इस जगह पर आना बहुत ही मज़ेदार होता है। इस जगह पर आकर आप तरह तरह के पक्षी देख सकते हैं। इस जगह पर पक्षियों में सफेद दुम वाले गिद्ध, कॉमन रेडशंक, बैकाल टील, लेसर एडजुटेंट, बेयर पोचार्ड, ब्लू थ्रोट और सारस क्रेन पाए जाते हैं।
तुगलकाबाद किला

नगरीय जीवन की कड़ी में तुगलकाबाद को दिल्ली का चौथा शहर कहा जाता है। जिसे तुगलक वंश के संस्थापक गयास-उद-दीन-तुगलक ने 14 वीं शताब्दी में बनवाया था। इस क़िले के निर्माण से जुड़ी अपनी बहुत सारी कहानियाँ हैं लेकिन सबसे विशिष्ट बात यह कि यह शहर बना तो लेकिन कभी बस नहीं पाया। वर्तमान में यह किला एक खंडहर के रूप में मौजूद है। इस जगह पर जाकर आप इस विशाल किले की उस भव्यता को देख सकते हैं जोकि एक गढ़ का हिस्सा था। जिसमें कई तरह की राजसी सुख और सुविधाएँ मौजूद थी।
गुरुग्राम

गुरुग्राम के बारे में भला कौन नहीं जानता है। इस जगह पर शॉपिंग मॉल और वर्क प्लेस के अलावा भी काफ़ी कुछ है। जिसे कोई भी आकर एक्सप्लोर कर सकता है। इस जगह पर आपको दुनिया भर में काम कर रही कम्पनियों के विश्वस्तरीय कार्यालय और 100 से भी कहीं ज़्यादा शॉपिंग मॉल देखने को मिल जाएंगे। सैलानी इस जगह पर सिर्फ मॉल ही नहीं बल्कि चिड़ियाघर, एडवेंचर पार्क, रेस्टोरेंट में खाना-पीना और पब में समय बिताना पसंद करते हैं। इस जगह पर आकर आप तरह तरह की साहसिक गतिविधियाँ कर सकते हैं।
धौज

दिल्ली के पास धौज एक पर्यटन स्थल के तौर पर तेज़ी से उभरती हुई जगह है। इस जगह पर आपको कई तरह की कैम्पिंग साइट और एडवेंचर एक्टिविटीज करने लो मिल जाएगी। अगर आप किसी वीकेंड पर साहसिक पर्यटन से जुड़ी रॉक क्लाइम्बिंग, ज़ोरबिंग, रैपलिंग, साइकिलिंग जैसी गतिविधियां करना चाहते हैं तो धौज आपके लिए एक बहुत ही अच्छी जगह साबित हो सकती है। यह जगह आपकी यात्रा के साथ साथ आपको भी रोमांच से भर देगी।
