सर्दियों में फटे होंठों की परेशानी दूर करे मलाई, ऐसे करें इस्तेमाल
Malai for Lips : सर्दियों में फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए मलाई काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं लगाने का सही तरीका क्या है?
Malai for Lips: सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा रुखी और बेजान होने लगती है। ऐसे में न सिर्फ आपके चेहरे की स्किन फटने लगती है, बल्कि होंठ भी काफी ज्यादा ड्राई होने लगते हैं। फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए तरह-तरह के उपायों को अपनाकर अगर आप परेशान हो गए हैं, तो मलाई एक बार जरूर ट्राई करें। होंठो पर मलाई लगाने से आपके फटे होंठों की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो सकती है। साथ ही यह आपके होंठों को गहराई से मॉइस्चराइज कर सकता है। इससे आपके लिप्स पिंक और सॉफ्ट हो सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए कैसे लगाएं मलाई?
Also read : लिपस्टिक से हो सकते नुकसान, रखें ध्यान
सीधे तौर पर लगाएं मलाई

दूध से निकली ठंडी-ठंडी मलाई को आप सीधे तौर पर अपने होठों पर लगा सकते हैं। फ्रेश मलाई को होठों पर लगाने से आपके लिप्स गहराई से मॉइस्चराइज होंगे। साथ ही इससे होठों की दरारें भी कम की जा सकती है। इसे नियमित रूप से रात में सोने से पहले अपने होंठों पर एप्लाई करें। इससे काफी ज्यादा फर्क नजर आएगा।
हल्दी के साथ लगाएं मलाई

सर्दियों में अगर आपके होंठ काफी ज्यादा फटने लगे हैं, तो हल्दी के साथ इसका प्रयोग करें। हल्दी के साथ मलाई लगाने से आपके होंठों की सूजन भी कम हो सकती है। साथ ही फटे होठों की परेशानी को कुछ ही दिनों में गायब किया जा सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच मलाई लें। इसमें चुटकीभर हल्दी मिक्स करें और फिर इसे अपने होंठों पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। नियमित रूप से इस तरह होठों पर मलाई लगाने से आपके लिप्स मॉइस्चराइज हो सकते हैं।
दालचीनी के साथ मिक्स करके लगाएं मलाई

होठों को ग्लॉसी लुक देने के लिए आप मलाई में हल्का सा दालचीनी पाउडर मिक्स करके लगा सकते हैं। इससे लिप्स फ्लपी नजर आएंगे। साथ ही सर्दियों में होने वाली फटी होंठों की परेशानी को दूर किया जा सकता है।
गुलाबजल के साथ लगाएं मलाई
सर्दियों में फटे होंठों की समस्या को कम करने के लिए गुलाबजल और मलाई के मिश्रण को अपने होठों पर लगाएं। यह आपके लिप्स को गुलाबी बनाने में काफी हद तक प्रभावी हो सकता है।

सर्दियों में फटे होंठों की परेशानी को दूर करने के लिए आप मलाई को इन आसान तरीकों से एप्लाई कर सकते हैं। इससे कुछ ही दिनों में फटे होंठ की समस्या को कम किया जा सकता है। अगर आपके होंठ काफी ज्यादा खराब हो रहे हैं, तो एक बार स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।