Lip Care
Lip Care

सर्दियों में नाजुक होठों को ऐसे रखें सुरक्षित: Lip Care in Winter

Winter Lips Care : सर्दियों में फटे होठों की परेशानी को दूर करने के लिए आप कई तरह के घरेलूू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में-

Lip Care in Winter: सर्दियों के सीजन में चेहरा काफी ज्यादा मुरझा जाता है। इसकी मुख्य वजह शरीर में पानी की कमी होती है। साथ ही शरीर में सही से ब्लड सर्कुलेशन न होने की वजह है। वहीं, अगर हम अपने लिप्स की बात करें, तो यह चेहरे की स्किन की तुलना में काफी ज्यादा सॉफ्ट होते हैं, ऐसे में सर्दियों में लिप्स काफी ज्यादा फटने लगते हैं। अगर आपके लिप्स भी सर्दियों में काफी ज्यादा फट रहे हैं, तो इसके लिए आपको लिप्स की थोड़ी अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। ताकि आप सर्दियों में अपने रूखे होठों की परेशानी को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में नाजुक होठों को कैसे रखें सुरक्षित?

Also read : सब्जियों से बने ये 5 फेस पैक लगाएं, सर्दियों मेें नज़र आएगा इंस्टेंट ग्लो

Lip Care in Winter
Lip Care in Winter-almond-oil

सर्दियों में अगर आपके लिप्स काफी ज्यादा फट रहे हैं, तो अपने होठों पर बादाम का तेल लगाएं। बादाम के तेल में प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइजिंग गुण होता है, जो सर्दियों में फटे होठों की परेशानी को दूर कर सकता है। इसके लिए उंगलियों पर बादाम तेल की कुछ बूंदें लें, इसके बाद इसे अपने होठों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे आपके लिप्स गुलाबी और मुलायम होंगे।

coconut oil
coconut oil

सर्दियों में फटे होठों की परेशानी को दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। होठों पर नारियल तेल लगाने से आपके लिप्स की नमी बकरार रहती है। साथ ही यह होठों पर होने वाली सूजन और दर्द को कम कर सकता है। इसे दिन में कम से कम 2 से 3 बार अपने होठों पर लगाएं। इससे आपके लिप्स काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे।

सर्दियों में फटे होठों की परेशानी को कम करने के लिए आप अपने लिप्स पर मलाई लगा सकते हैं। मलाई में मौजूद गुण आपके लिप्स की स्किन को काफी सॉफ्ट कर सकते हैं। अतिरिक्त लाभ के लिए आप मलाई को होठों पर लगाते समय इसमें चुटकीभर हल्दी मिक्स कर लें। इससे आपके लिप्स की परेशानी कम होगी।

Honey
Honey

सर्दियों में फटे होठों की परेशानी को कम करने के लिए अपने लिप्स पर शहद लगाएं। शहद लगाने से आपके लिप्स की पपड़ीदार स्किन हट सकती है। वहीं, इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होठों की सूजन को कम कर सकते हैं। नियमित रूप से शहद को लिप्स पर लगाने से होठों पर होने वाली सूजन और दर्द कम हो सकती है। इसे सीधे तौर पर आप अपने लिप्स पर एप्लाई कर सकते हैं।

Drink-Water
Drink-Water

सर्दियों में शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से आपके लिप्स फट सकते हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप अपने शरीर में पानी की कमी को दूर करना चाहते हैं, तो दिन में कम से कम 6 से 8 गिलास पानी पिएं। पानी पीने से आपके लिप्स की नमी बरकरार रहती है, जो आपके फटे लिप्स की समस्या को कम कर सकती है।

सर्दियों में फटे होठों की परेशानी को दूर करने के लिए आप इन नुस्खों का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके लिप्स काफी ज्यादा खराब हो रहे हैं, तो एक बार अपने एक्सपर्ट से राय जरूर लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...