Summer Tan Hacks
Tomato and Honey

सब्जियों से बने ये 5 फेस पैक विंटर में लगाएं, फेस पर दिखेगा इंस्टेंट ग्लो : Vegetable Face Pack

चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाना चाहती हैं, तो घर पर कुछ होममेड फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं, जो आपको एक अलग निखार देगा।

Vegetable Face Packs : हर महिला सुंदर दिखना चाहती हैं। हर उम्र की महिलाएं पार्टी वाले दिन सोलह श्रृंगार करती हैं। इन सब चीजों के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने पड़ते हैं। लेकिन, आप भी अगर अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाना चाहती हैं, तो घर पर कुछ होममेड फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं, जो आपको एक अलग निखार देगा। ये सभी फेस पैक सब्जियों से बने हुए हैं, जिस वजह से इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

Also read : सर्दियों में सेब से बने इन फेस पैक से चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार

Vegetable Face Pack
Vegetable Face Pack-Carrot Face Packs

हमारी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए गाजर का फेस पैक काफी फायदेमंद है। गाजर में बीटा, कैरोटीन, विटामिन के और विटामिन सी मौजूद होते हैं, जो स्किन को अंदर से हेल्दी रखते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में आप गाजर को कद्दूकस करके रखें। अब इसमें 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

Beetroot face pack
Vegetable Face Pack-Beetroot face pack

चुकंदर खाने से हमारे सेहत को काफी लाभ मिलता है। यह हमारी बॉडी को अंदर से डिटॉक्स करने का काम करती है। इसके अलावा ये स्किन को भी क्लियर करती है। चुकंदर का फेस पैक भी हमारी त्वचा को काफी फायदा पहुंचा सकता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस करके कटोरी में रखें। और उसमें दो चम्मच जैतून के तेल को मिला लें और अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। तय समय के बाद चेहरा धोते समय हल्के हाथों से मसाज करें। सप्ताह में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। इसका असर आपको 2-3 दिनों में ही नजर आने लगेगा।

सर्दियों में हमारी त्वचा डल दिखने लगती है। ऐसे में टमाटर का फेस पैक हमारे चेहरे के उन डलनेस को दूर करता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में टमाटर को पीसकर रखें और उसमें दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। हफ्ते में आप इस फेस पैक को दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

पत्तागोभी को आप अपनी स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल कर सकती हैं । क्योंकि ये हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद है। पत्तागोभी फेस मास्क बनाने के लिए पत्तागोभी के पत्तों को मिक्सर में पीस लें और इसमें ग्रीन टी भी मिलाएं। अब इस मिश्रण को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। तय समय के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

Potato Face Packs
Vegetable Face Pack-Potato Face Packs

आलू का फेस पैक हमारे त्वचा के उन सभी दाग-धब्बों को दूर करता है, जो बाहर से नजर आते हैं। इसके अलावा त्वचा काफी ग्लोइंग भी लगने लगती है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में आलू का रस, एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा कर रख दें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...