इंस्‍टैंट ग्‍लो अगर है पाना तो वेजिटेबल फेस पैक ही लगाना, फॉलो करें ये टिप्‍स: Vegetable Face Pack
Vegetable Face Pack Credit: Istock

Vegetable Face Pack: क्‍या आप अपनी बेजान त्‍वचा को छुपाने के लिए मेकअप का इस्‍तेमाल करती हैं या त्‍वचा में होने वाले दाग-धब्‍बों से परेशान हैं। ऐसी कई समस्‍याएं है जिनका सामना अधिकांश महिलाएं कर रही हैं। धूप, धूल, प्रदूषण और एजिंग के चलते आपकी त्‍वचा की प्राकृतिक चमक छिन जाती है जो समय से पहले आपको प्रभावित करने लगती हैं। हालांकि मार्केट में कई ऐसे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध हैं जो स्किन की तमाम समस्‍याओं को हल कर सकते हैं लेकिन लंबे समय तक इनका इस्‍तेमाल करना भी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। प्राकृतिक रूप से स्किन को ग्‍लोइंग और ब्राइट बनाने के लिए आपको अपनी डाइट के अलावा देखभाल के तरीकों में भी वेजिटेबल यानी सब्जियों को शामिल करना होगा। सब्जियां आपकी इनर ब्‍यूटी को निखारने का काम बखूबी कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे DIY वेजिटेबल फेस पैक्‍स के बारे में जो इंस्‍टैंट ग्‍लो दे सकते हैं।

कैरेट फेस पैक

अपनाएं वेजिटेबल फेस पैक
Vegetable Face Pack-Carrot Face Pack

कैरेट फेस पैक आपके चेहरे को इंस्‍टैंट ग्‍लोइंग बनाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्‍मच गाजर का रस और 1 चम्‍मच शहद लेना है। इस मिश्रण को अच्‍छी तरह मिक्‍स करें और 20 मिनट के लिए फेस पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें। बेहतर रिजल्‍ट के लिए हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाया जा सकता है।

चुकंदर फेस पैक

चुकंदर खाने के साथ फेस पर लगाने के काम भी आता है। चुकंदर फेस पैक बनाने के लिए चुकंदर का एक पतला टुकड़ा लें और इसे अच्‍छी तरह मैश कर लें। मैश चुकंदर में दो चम्‍मच ऑलिव ऑयल डालें और अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें। लगभग 20 मिनट इस पैक को फेस पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। चमकदार रंगत पाने के लिए इस पैक को महीने में तीन बार लगाएं।

य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba

पत्‍तागोभी फेस पैक

पत्‍तागोभी फेस पैक बनाने के लिए आपको लगभग इसकी 3-4 पत्तियां लेनी है और उसे ब्‍लैंडर में डालकर अच्‍छी तरह ब्‍लैंड करना है। फिर पेस्‍ट में 2 चम्‍मच ग्रीन टी और चीनी के साथ अच्‍छी तरह मिलाएं। पैक को फेस पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। खूबसूरत त्‍वचा के लिए आप इसका उपयोग महीने में एक बार कर सकते हैं।

आलू फेस पैक

Potato Face Pack
Vegetable Face Pack-Potato Face Pack

आलू के रस का प्रयोग स्किन को ब्राइट करने के लिए किया जाता है। ये एक बेहतरीन ब्‍लीचिंग एजेंट है जो प्राकृतिक रूप से स्किन के बालों को ब्‍लीच करने में मदद कर सकता है। आलू फेस पैक बनाने के लिए आलू के टुकड़े का फाइन पेस्‍ट तैयार कर लें। इस पेस्‍ट को 2 चम्‍मच दही के साथ मिलाएं और पूरे फेस एवं गले पर एप्‍लाई करें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्‍तेमाल स्किन के लिए लाभदायक हो सकता है।

टमाटर फेस पैक

टमाटर में मौजूद सिट्रस कंपोनेंट स्किन को ब्राइट बनाने में मदद कर सकते हैं। इसमें एंटी-ऑक्‍सीडेंट होता है जो स्किन टेक्‍सचर और टैनिंग को हटाने के काम आता है। टमाटर फेस पैक बनाने के लिए एक टमाटर को पीसकर पल्‍प तैयार कर लें। पल्‍प में एक चम्‍मच शहद मिलाएं और अच्‍छी तरह मिक्‍स करें। पैक को 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।