Egg Face Pack: बेदाग त्वचा के लिए घर पर बनाएं अंडे के छिलके का फेस पैक

प्रतिमा सिंह

_____   

अंडे के छिलके से घर पर ही हम शानदार फेस पैक तैयार करके आप अपनी स्किन को बेदाग और निखरी हुई बना सकती हैं।

अंडे के छिलकों में मौजूद तत्व चेहरे की झाइयां, झुर्रियां, पिंपल्स आदि को दूर करने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं। 

इस फेसपैक को तैयार करने के लिए अंडे के सफेद भाग, दही और अंडे के छिलकों के पाउडर की आवश्यकता होती है। 

इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक टी स्पून दही, एक टी स्पून शहद और खीरे के जूस को डालकर अच्छी से मिक्स कर लें।

इसके बाद इसमें अंडे की सफेद वाले भाग को और अंडे के छिलकों के पाउडर को डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। 

आपका फेसपैक अब तैयार है तो अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर दस से बारह मिनट तक के लिए ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। 

ठंडे पानी से धोने के बाद फेस पर मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करें। सप्ताह में 1-2 बार इस फेसपैक को अप्लाई कर सकती हैं।

Dadi ke nuskhe: डैंड्रफ ने कर रखा है परेशान तो तुरंत करें ये काम

प्रतिमा सिंह