Dadi ke nuskhe: डैंड्रफ ने कर रखा है परेशान तो तुरंत करें ये काम

प्रतिमा सिंह

_____   

रूसी की वजह से स्कैल्प में सफेद रंग की पपड़ी जम जाती है। 

ड्रैंड्रफ बालों की जड़ों को कमजोर करने का काम करते हैं।

रूसी से राहत पाने के लिए अच्छी क्वालिटी के शैंपू का इस्तेमाल करें।

याद रखें कि रोजाना नियमित रूप से बालों में कंघी जरूर करें।

बालों में एलोवेरा के रस की मसाज करने से भी फायदे मिलते हैं।

कपूर और नारियल के तेल के मिश्रण से रूसी से आराम मिलेगा।

 इसके अलावा हफ्ते में कम से कम 2 बार दही से बालों को धोएं।

बालों में नींबू के रस को अप्लाई करने से रूसी जड़ से मिटती है।

Nani ki Seekh: इन सब्जियों के छिलकों को फेंकने के बजाय ऐसे बनाएं खाद

प्रतिमा सिंह