प्रतिमा सिंह
_____
किचन से सब्जी और फल के छिलकों को कूड़े की बाल्टी में फेंकने की बजाय इसको इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
इन छिलकों से जैविक खाद बनाई जा सकती है, जो फर्टिलाइजर के रूप में पौधों को पोषण देने के लिए काम आ सकते हैं।
एक कंटेनर में आलू के छिलके जमा करें और इसमें 1 लीटर पानी मिलाकर बंद कर दें। हफ्तभर में ये कंपोस्ट तैयार हो जाएगा।
आलू का छिलका
1 लीटर पानी में 1-2 मुट्ठी प्याज का छिलका डालकर इसे 24 घंटे के लिए छोड़ें। फिर इस पानी को छानकर वर्मीकॉम्पोस्ट तैयार करें।
प्याज-लहसुन के छिलके
चुकंदर के छिलकों को पानी और नमक के साथ अत्छे से पका लें और उबलने के बाद आप इसे अपने प्लांट में डाल सकते हैं।
चुकंदर के छिलके
खीरे के छिलके को मिट्टी और गोबर के साथ मिलाकर कुछ दिनों के लिए छोड़ दें। इसमें अमोनिया या बेकिंग सोडा डाल सकते हैं।
खीरे के छिलके
पोटैशियम से भरे ये छिलके पौधों को अधिक फूल और फल देने मे मदद कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल खाद के रूप कर सकते हैं।
गाजर के छिलके
प्रतिमा सिंह