Instant Water Heater: आपने अपने घर के बाथरूम में हीटर लगवाया हुआ है लेकिन उसमें पानी गरम होने में आधा घंटा लग जाता है। ऐसे में यदि तुरंत नहाना हो तो समझ ही नहीं आता है कि क्या किया जाए। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर की लिस्ट लेकर आए हैं।
Also read : सर्दियों में रखे गर्म पॉकेट फ्रेंडली रूम हीटर: Room Heater
बजाज फ्लोरा इंस्टेंट वॉटर हीटर

सफेद रंग का ये इंस्टेंट वॉटर हीटर देखने में भी बहुत खूबसूरत है और इसकी क्षमता 3 लीटर की है। 3000 वाट और 6.5 बार प्रेशर वाले इस इंस्टेंट वॉटर हीटर का अंदरूनी टैंक मटीरियल ह्यह्य304 और बाहरी मटीरियल एबीएस का बना हुआ है। इस इंस्टेंट वॉटर हीटर के बॉक्स में आपको वाटर हीटर यूनिट, वारंटी कार्ड, यूजर मैन्युअल के साथ ही माउंटिंग एसेसरीज भी मिलेंगी। यह हाई प्रेशर वाला इंस्टेंट वॉटर हीटर है जिसे आसानी से हाई राइज वाली बिल्डिंग में लगाया जा सकता है। भारी छूट के बाद इसकी कीमत 3265 रुपये है।
हैवेल्स इंस्टैनियो वॉटर हीटर

सफेद और नीले रंग में यह इंस्टेंट वॉटर हीटर देखने में काफी स्लीक और खूबसूरत है। इसकी टैंक की क्षमता 3 लीटर है और यह एलईडी इंडिकेटर के साथ आता है, जो पानी की गरमाहट को दर्शाते हुए नीले रंग में बदल जाता है। इस हीटर की बाहरी बॉडी रस्ट और शॉक प्रूफ एबीएस मटीरियल से बनी है और इसका अंदरूनी टैंक स्टेनलेस स्टील का बना है। यह इंस्टेंट वॉटर हीटर 0.65 एमपी बार प्रेशर वाला है जो हाई राइज बिल्डिंग और प्रेशर पंप एप्लीकेशन के लिए सही है। यह आईएसआई मार्क और सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिसकी कीमत 3599 रुपये है।
क्रॉम्पटन इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर

सफेद रंग का यह वॉटर हीटर एडवांस्ड 4 लेवल सेफ्टी के साथ उपलब्ध है और इसकी क्षमता 3 लीटर है। 3000 वाट और 6.5 बार प्रेशर वाले इस इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर के टैंक पर 5 साल, एलिमेंट पर 2 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी उपलब्ध है। यह 4 लेवल सेफ्टी सिस्टम के साथ आता है जिसमें स्टीम थर्मोस्टेट, ऑटोमेटिक थर्मल कट आउट, प्रेशर रिलीज वाल्व और फ्यूजिबल प्लग जैसी सुविधा है। यह इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर एंटी रस्ट बॉडी के साथ है ताकि इस पर किसी भी तरह का जंग ना लगे और यह लंबे समय तक चल सके। इस इंस्टेंट वॉटर हीटर की कीमत छूट के बाद 2399 रुपये है।
एओ स्मिथ इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर

यह इंस्टेंट वॉटर हीटर 3 लीटर क्षमता वाला है जिसकी बाहरी बॉडी एबीएस मटीरियल में है। इसका टैंक मटीरियल ब्लू डायमंड ग्लास लाइन वाला है जिसमें जंग लगने के बिल्कुल भी चांसेस नहीं रहते हैं। हाई प्रेशर रेटिंग वाला है जो हाई राइज बिल्डिंग में लगाने के लिए सूटेबल है। इसका हीटिंग एलिमेंट भी ग्लास कोट वाला है जिससे कि इस पर स्केल फॉर्मेशन नहीं होता है और हीटिंग एलिमेंट काफी लंबा चलता है। इस सफेद रंग के इंस्टेंट वॉटर हीटर का कीमत छूट के बाद 2799 रुपये है।
रैकोल्ड प्रॉन्टो इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर

लीटर कैपेसिटी वाला या इंस्टेंट वॉटर हीटर बहुत तेजी से पानी को गर्म करता है और इटैलियन डिजाइन में होने की वजह से दिखने में भी बहुत खूबसूरत है। यह 3 लेवल सुरक्षा सिस्टम के साथ आता है जो ज्यादा तापमान और दबाव के खिलाफ वॉटर हीटर को सुरक्षित रखता है। हाईटेक एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट, कट आउट और मल्टी फंक्शन सेफ्टी वॉल्व। यह एंटी सीफनिंग सिस्टम के साथ आता है, जो कंटेनर से पानी के विपरीत बहाव को रोकता है। इस प्रोडक्ट और हीटींग एलीमेंट पर 2 साल और टैंक पावर पर 5 साल की वारंटी है। इस इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर की कीमत छूट के बाद 2799 रुपये है।
वी गार्ड इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर

सफेद और नीले रंग का यह इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर 2 साल की वारंटी के साथ आता है। यह तुरंत पानी को गरम कर सके, इसलिए इसमें हाई ग्रेड मैग्नीशियम ऑक्साइड इंसुलेशन लगा है। यह 4 लेवल सेफ्टी सिस्टम के साथ आता है, जिसमें प्रेशर वैल्व, आईएसआई मार्क थर्मोस्टेट, ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन और एंटी सिफन प्रोटेक्शन दिया गया है ताकि पानी का विपरीत बहाव न हो सके। इसमें खूबसूरत रंग डिस्प्ले भी है, जिससे हीट और पावर का पता चल जाता है। इसका अंदरूनी टैंक हाई ग्रेड स्टेनलेस स्टील का बना है। बाहरी हिस्सा जंग निरोधक पॉलिमर से बना है। इस प्रोडक्ट और हीटिंग एलीमेंट पर 2 साल और अंदरूनी टैंक पर 5 साल की वारंटी है। इस इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर की कीमत 2499 रुपये है।
हिन्दवेयर इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर

3 लीटर क्षमता, 3000 वॉट और 6.5 बार प्रेशर वाला इंस्टेंट वॉटर हीटर स्टेनलेस स्टील टैंक और एबीएस बॉडी के साथ उपलब्ध है। इसके टैंक पर 5 साल और हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल की वारंटी है। इसका आई थर्मोस्टेट फीचर गरम वॉटर गीजर को अतिरिक्त एनर्जी की बर्बादी से रोकता है। यह बहुत तेजी से पानी को गर्म करता है जिससे आपके समय की बचत होती है। यह हाई राइज बिल्डिंग में इस्तेमाल के लिए सही है और डिस्काउंट के बाद इस इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर की कीमत 2526 रुपये है।
पॉलीकैब इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर

सफेद रंग का यह इंस्टेंट वॉटर हीटर न सिर्फ बाथरूम बल्कि किचन में भी इस्तेमाल करने के लिए सही है। इसकी क्षमता 3 लीटर है, जो तुरंत पानी को गर्म करता है। इसकी प्रेशर रेटिंग 1.7 बार है जो हाई राइज बिल्डिंग में इस्तेमाल करने के लिए सही है। इसका आकार लंबाई में है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल बड़ी जगह में भी आसानी से किया जा सकता है। 3000 वॉट वाले इस इलेक्ट्रिक इंस्टेंट वॉटर हीटर की कीमत छूट के बाद 2599 रुपये है।
कैंडीज इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर

3 लीटर क्षमता वाला यह इंस्टेंट वॉटर हीटर सफेद रंग में उपलब्ध है। 6.5 बार रेटिंग से आता है जिसे ऊंची इमारतों में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। यह स्लीक डिजाइन में उपलब्ध है जो देखने में भी काफी खूबसूरत है। आई थर्मोस्टेट, कॉपर शीथ हीटिंग एलीमेंट, एलईडी इन्डिकेटर और आरपीआर वाल्व के साथ इस इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर पर जंग नहीं लगता है। प्री सेट थर्मल कट आउट और ऑटो कट ऑफ के साथ यह पानी के ज्यादा गरम होते ही अपने आप बंद हो जाता है। इसका टैंक स्टेनलेस स्टील और बाहरी बॉडी इंसुलेटेड प्लास्टिक से बनी है, जो लंबे समय तक चलती है। इस इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर को छूट के बाद 2579 रुपये में लिया जा सकता है।
एक्टिवा इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर

बाकी इंस्टेंट वॉटर हीटर से अलग एक्टिवा इंस्टेंट वॉटर हीटर काले और हरे जैसे खूबसूरत रंग में उपलब्ध है। इसकी क्षमता 3 लीटर है, जो तुरंत पानी को गरम कर सकता है। यह 6 बार के साथ आता है, जिसे आसानी से ऊंची इमारतों में इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसका टैंक जंग रोधी कोटेड है और बाहरी बॉडी एबीएस से बनी है। डिस्काउंट के बाद इस इन्स्टेन्ट वॉटर हीटर की कीमत 2069 रुपये है।
