मुख्य आकर्षण-
- रूम और वाटर हीटर्स की आकर्षक और स्टाईलिश रेंज
- लुक्स और परफॉरमेंस का प्रशंसनीय संयोजन
- आपके चयन हेतु विस्तृत रेंज
सर्दियों की दस्तक के साथ ही अब वक्त आ गया है कि कुछ अच्छी क्वालिटी के होम कम्फर्ट उपकरणों में निवेश किया जाए जैसे रूम और वाटर हिटर आदि। ग्रुप एस ई बी इंडिया के ब्रांड और होम केयर उपकरण बाजार के जानेमाने नाम महाराजा व्हाइटलाइन ने सर्दियों के मौसम के लिए अपने उम्दा उत्पादों की रेंज पेश की है। ये सभी नए लांच रूम हिटर व वाटर हीटर दोनों श्रेणियों में उत्पादों की मौजूदा श्रंखला की विस्तृत रेंज में इजाफा करेंगे।
इस विस्तृत रेंज में से कुछ खास उत्पाद हैं
1. वेक्टो हीट कन्वेक्टर
2. इक्वाटो ओएफआर (ऑयल फिल्ड रेडियेटर्स ) रूम हीटर
3. क्लेमियो वाटर हीटर रेंज – स्टोरेज एवं इंस्टेंट
उत्पादों का ब्यौराः
रूम हीटर-
वेक्टो हीट कन्वेटर:- आकर्षक व कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ यह रूम हीटर प्रीमियम ब्लैक और सिल्वर फिनिश में बहुत ही तेजी से देर तक रहने वाली गर्माहट देता है । इसकी सटीक हीट सैटिगं यह सुनिश्चित करती है कि सुविधापूर्वक तरीके से तापमान नियंत्रण में रहे और साथ ही पूरे कमरे में एक समान गर्माहट मिले। वजन में हल्का और संभालने में आसान यह उपकरण बिल्कुल शोर नहीं करता। टिकाउ व शक्तिशाली (2000 वाट) का यह हीटर 2 साल की वारंटी के साथ आता है और बाजार में यह रूपये 3499 में उपलब्ध है।

इक्वाटो ऑयल फिल्ड रेडियेटर (ओ एफ आर) 9 एवं 11 फिनः स्टाईलिश और उर्जा कुशल यह रूम हीटर स्लीक डिजाइन और प्रीमियम ब्लैक व सिल्वर फिनिश में पेश किया गया है। यह एक ऐडजस्टेबल थर्मोस्टेट के साथ आता है जो तुरंत कमरे के तापमान स्थिर कर देता है। और बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें तीन हीट सैटिंग्स है। कॉम्पैक्ट, शोर-मुक्त और टिकाउ हीटर पहियों के साथ आता है ताकि आसानी से इसे यहां-वहां ले जाया जा सके। इसका इन-बिल्ट फैन सुनिश्चित करता है कि पूरे कमरे में बेहतर व एक समान ढंग से गर्माहट का फैलाव हो। इस उत्पाद के दो वेरियेंट हैं- 11 फिन वाला मॉडल रूपये 12999 और 9 फिन वाला मॉडल रूपये 11999 में उपलब्ध है।
क्लामियो वाटर हीटर रेंज
क्लेमियो वाटर हीटर रेंज का डिजाइन बेमिसाल है और यह 5 स्टार बीईई रेटिंग वाली यह रेंज आपके घर की सुंदरता में सुरूचिपूर्ण वृद्धि करती है। ऐक्सक्लूसिव रजिस्टर्ड डिजाइन वाला उत्कृष्ट टैंक बॉडी युक्त यह वाटर हीटर कई सालों तक काम देता रहेगा। इसका हाई क्वालिटी ऐलिमेंट इसे सभी प्रकार के पानी के लिए उपयोगी बनाता है। इसका वर्किगं प्रेशर 8 बार तक है, एक विशेष कैपिलरी थर्मोस्टेट और मल्टी फंक्शनल वाल्व के साथ यह हीटर डिजाइन और परफॉरमेंस का बेहतरीन मिश्रण है। इसके टैंक पर 5 साल की वारंटी और उत्पाद पर 2 साल की वारंटी है तथा यह 5 आकारों में उपलब्ध है।

इंस्टेंटः 1 लीटर क्षमता वाले वाटर हीटर की कीमत रूपये 2999 में तथा 3 लीटर क्षमता वाले की कीमत रूपये 3999 है।
स्टोरेज: 10 लीटर क्षमता वाले वाटर हीटर का मूल्य रूपये 7999 और 15 लीटर का रूपये 8999 तथा 25 लीटर का रूपये 10199 है।
