Room Heater Precaution: सर्दी के मौसम में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है रूम हीटर। ऑफिस हो या घर, रूम हीटर हर जगह उपयोग में लिया जाता है। मार्केट में कई तरह के हीटर उपलब्ध हैं जैसे ऑयल हीटर, गैस हीटर, इलेक्ट्रिक हीटर या इन्फ्रारेड हीटर। ये हीटर आपके घर को आरामदायक और गर्म रखने में मदद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं रूम हीटर ब्रेन और सांस से संबंधित समस्याओं को बढ़ावा दे सकते हैं। जी हां, रूम हीटर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कई बीमारियों को न्यौता दे सकता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये जानलेवा भी हो सकता है। हीटर का अत्यधिक उपयोग किन समस्याओं का कारण बन सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
सांस लेने में परेशानी

सर्दी के मौसम में अधिकतर घरों में हीटर का इस्तेमाल किया जाता है। बंद कमरे में हीटर चलाने से ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है, जिससे सांस लेने में परेशानी आ सकती है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अस्थमा और सांस से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
ब्रेन पर असर
ब्लोअर और हीटर ब्रेन के लिए भी खतरनाक माने जाते हैं। न्यूरोलॉजिस्ट का मानना है कि हीटर से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ जाता है जिसके कारण ब्रेन में ब्लड की कमी हो जाती है। इससे ब्रेन हैमरेज होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
स्किन एलर्जी
कमरे में अधिक समय तक हीटर जलाकर रखने से स्किन एलर्जी और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। हीटर से निकलने वाली हीट त्वचा को रूखा और बेजान बना देती है, जिससे खुजली, लालपन और चक्कते हो सकते हैं।
बालों को नुकसान
ब्लोअर और हीटर बालों की जड़ को नुकसान पहुंचाकर उन्हें कमजोर व बेजान बना सकते हैं। अधिक देर तक हीटर के सामने बैठने से स्कैल्प ड्राई हो जाती है जिससे डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ सकती है।
शॉर्ट सर्किट का खतरा
रूम हीटर का लंबे समय तक प्रयोग करने से शॉर्ट सर्किट का खतरा हो सकता है। खासकर पूरी रात हीटर चलाने से हीटर खराब हो सकता है साथ ही शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए लंबे समय तक हीटर को चालू न छोड़ें।
रूम हीटर चलाते वक्त इस बातों का रखें ख्याल

– जिस कमरे में रूम हीटर का अधिक प्रयोग किया जाता है, उस कमरे को पूरी तरह से बंद न करें।
– कमरे की खिड़की और दरवाजा थोड़ा सा खोलकर रखें।
– रूम हीटर का उपयोग करने से पहले कमरे में आधा बाल्टी पानी भरकर रखें। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
– हीटर के सामने बालों को खुला करके न बैठें। इससे बालों को नुकसान से बचाया जा सकता है।
– हीटर को हमेशा कपड़ों और पर्दों से दूर रखें।
– खराब और पुराने हीटर का इस्तेमाल न करें इससे अधिक कार्बन मोनोऑक्साइड निकल सकता है।
– यदि सांस लेने में परेशानी महसूस करें तो हीटर के सामने से तुरंत हट जाएं।
– कमरे के लिए ऑयल हीटर अधिक फायदेमंद साबित होता है। इसे लंबे समय तक कमरे में चालू रखा जा सकता है।
