lips care
lips care

Summary:लिप ड्राइनेस से राहत: मलाई से लेकर देसी घी तक असरदार टिप्स

सर्दियों में होंठों की ड्राइनेस बढ़ जाती है, जिस वजह से फटना और खून आना तक हो सकता है। बार-बार लिप बाम लगाने पर भी राहत न मिले तो ताजी मलाई, हल्दी, शहद-चीनी स्क्रब और रात में देसी घी जैसे घरेलू उपाय बेहद असरदार हैं।

Dry Lips Remedy: सर्दियां तो सभी को अच्छी लगती हैं लेकिन सर्दियों के आने के साथ ही स्किन भी ड्राई होती है और होंठों की नाजुक त्वचा पर भी इसके प्रभाव नजर आने लगते हैं। बहुत बार मॉयश्चराइजर या लिप बाम लगाने के बाद भी यह समस्या जस की तस बनी रहती है। यहां तक कि ड्राइनेस की वजह से होंठों के फटने की समस्या भी देखने को मिलती है। अगर आप भी इस मौसम में सूखे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ आसान और घरेलू टिप्स लेकर आए हैं। इन्हें आप आजमाएं और इस सर्दियों में सूखे होंठों की समस्या से छुटकारा पाएं।

मलाई और हल्दी

अगर आपके होंठ बहुत ड्राई हो रहे हैं तो ताजी मलाई एक बेहतरीन मॉयध्चराइजर है। आप रोजाना ताजी मलाई अपने होंठों पर अप्लाई करें। कई बार ड्राइनेस की वजह से होंठों में खून आने की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में मलाई में एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगाइए। इससे होंठ हील होंगे। सर्दियों में अपनी एक आदत बना लें सुबह उठते ही जरा सी मलाई लेकर अपने होंठों की धीरे धीरे मसाज करें। दो से चार दिन में ही आपको फर्क महसूस होगा।

कहीं आप तो नहीं कर रहीं यह गलती

That image features a close-up of a person's mouth with bright red lipstick. The person is biting their lower lip lightly, and their teeth are visible.
Lip biting makes lips dry

कई बार बहुूत लोगों को आदत होती है कि वे बार बार अपने होंठों पर जुबान फेरते हैं या दांतो में अपने होंठों को दबाते हैं। अगर आपकी भी कोई ऐसी ही आदत है तो इसे तुरंर बंद करें। इसके अलावा जब सर्दी के दिनों में बहुत तेज हवा चल रही होती हे उन तेज हवाओं से अपने होंठों को बचाएं। इससे भी रुखेपन की समस्या देखने को मिलती है।

डैड स्किन को हटाना है जरुरी

सर्दियों में त्वचा अपनी नमी खोती हे। ऐसे में डेड स्किन की समस्या स्किन और होंठों पर देखने को मिलती है। यही कारण है कि सर्दियों में लिप्स एक्सफ्लोटिएशन जरुरी है। इसके लिए आपको बाजार से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने की जरुरत नहीं है। बस आप अपने हाथ में शहद और चीनी को लें। इसे हल्के हाथों से होंठों की त्वचा पर लगाएं। एक बार में ही आपकी डेड स्किन निकलेगी और आपके होंठ मॉयश्चराइज नजर आएंगे।

डाइट पर भी दें ध्यान

That image is a beautiful, abundant still-life arrangement of a wide variety of fresh fruits and vegetables on a rustic wooden background.
Vitamins, minerals, and color galore. Pure nourishment

आप मानें या ना मानें लेकिन आप क्या खाते हैं इसका असर आपकी स्किन पर नजर आता है। अगर आप अपने होंठों को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इसके अलावा आमेगा 3 रिच फूड जैसे कि मछली और फ्लेक्स सीड को अपने आहार शामिल करना ना भूलें। अगर वेजीटेरियान हैं तो खाने में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल रखें।

नाइट केयर भी है जरुरी

रात को सोते वक्त आप अपनी स्किन की तो केयर करती ही होंगी। स्किन के साथ ही अपने होंठों पर भी ध्यान दें। सोते समय देसी घी या बादाम का तेल अपने होंठों पर लगाएं। इसके अलावा अपनी नाभी में सरसों का तेल डालना ना भूलें। इससे आपकी होंठ शुष्क नहीं हो पाते।

यह सभी टिप्स बहुत छोटे आसान और असरदायक हैं। आप इन्हें आजमाएं और सर्दी में होंठों के फटने की समस्या से छुटकारा पाएं।