Eye Problem
Castor Oil Benefits Credit: Istock

Overview: आंखों में सूजन है और ड्राइनेस भी, तो लगाएं ये गुणकारी तेल

कैस्‍टर ऑयल ड्राई आईज, डार्क सर्कल्स, पलकों की ग्रोथ, और सूजन जैसी समस्याओं में मदद कर सकता है। सही उपयोग और सावधानियां जरूरी है।

Castor Oil for Eyes Problem: आंख हमारे शरीर का बेहद जरूरी और नाजुक अंग है। पॉल्‍यूशन, स्‍क्रीन का अत्‍यधिक प्रयोग और पोषण की कमी से आंखों में जलन, ड्राइनेस और सूजन की समस्‍या आम हो गई है। कई बार तमाम देशी-विदेशी दवाईयों के इस्‍तेमाल के बावजूद ये समस्‍या बार-बार उत्‍पन्‍न हो जाती है। ऐसे में आंखों को ऐसे पोषक तत्‍व की आवश्‍यकता है जो न केवल आंखों की रोशनी बढ़ाए बल्कि आंखों की समस्‍या से भी निजात दिला सके। आजकल कैस्टर ऑयल जिसे अरंडी के तेल के नाम से भी जाना जाता है, आंखों की समस्याओं के लिए रामबाण माना जा रहा है। लोग इसकी मॉइस्चराइजिंग और लुब्रिकेटिंग गुणवत्ता की तारीफ करते नहीं थक रहे। लेकिन क्या यह तेल वाकई प्रभावी है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

क्या कैस्‍टर ऑयल आंखों के लिए सुरक्षित है

Castor Oil for Eyes-आंखों की परेशानी को दूर करेगा कैस्‍टर ऑयल
Is castor oil safe for the eyes

कैस्‍टर ऑयल  को सही तरीके से और सावधानी के साथ उपयोग किया जाए, तो आंखों के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसके लिए हाई क्‍वालिटी, कोल्ड-प्रेस्ड, और ‘नेत्र उपयोग के लिए सुरक्षित’ लेबल वाला तेल चुनना जरूरी है। गलत तेल का उपयोग एलर्जी, जलन, या अस्थायी धुंधलापन पैदा कर सकता है।

कैस्‍टर ऑयल के बेनिफिट्स

डार्क सर्कल्स में सुधार: अरंडी के तेल की मॉइस्चराइजिंग क्‍वालिटी डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद कर सकती है। यह आंखों के नीचे की त्वचा को नम रखता है और रक्त संचार को बेहतर कर सकता है, जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या कम हो सकती है।

ड्राई आईज में राहत: लगभग 1.6 करोड़ लोग अमेरिका में ड्राई आईज की समस्या से जूझ रहे हैं। कैस्‍टर ऑयल अपनी लुब्रिकेटिंग गुणवत्ता के कारण इस समस्या में राहत दे सकता है। यह आंखों की सतह पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है, जो ड्राइनेस के लक्षणों को कम कर सकता है।

मीबोमियन ग्लैंड डिसफंक्शन: यह एक सामान्य आंखों की समस्या है, जिसमें पलकों की ग्रंथियां ठीक से काम नहीं करतीं। इससे ड्राइनेस, लालिमा और धुंधलापन हो सकता है। कैस्‍टर ऑयल के ड्रॉप्स इस स्थिति के लक्षणों को प्रबंधित करने में मदद कर सकते हैं।

पलकों की ग्रोथ: कैस्‍टर ऑयल में 90% रिसिनोलिक एसिड होता है, जो बालों के विकास में सहायक हो सकता है। यह पलकों को मॉइस्चराइज करता है और बालों के रोम को पोषण देता है, जिससे पलकें घनी और मजबूत हो सकती हैं।

आंखों की सूजन कम करें: कैस्‍टर ऑयल अपनी सूजन-रोधी और मॉइस्चराइजिंग गुणवत्ता के कारण आंखों के आसपास की सूजन को कम करने में प्रभावी हो सकता है।

ब्लेफेराइटिस में राहत: कैस्‍टर ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेशन गुण होते हैं, जो ब्लेफेराइटिस (पलकों की सूजन) के लक्षणों को कम कर सकते हैं।

कैस्‍टर ऑयल का उपयोग कैसे करें

आंखों की परेशानी को दूर करेगा कैस्‍टर ऑयल
How to use castor oil

– कोल्ड-प्रेस्ड, हेक्सेन-मुक्त और ‘नेत्र उपयोग के लिए सुरक्षित’ लेबल वाला तेल चुनें।

– थोड़ा सा तेल आंखों के आसपास लगाएं और उंगलियों से हल्के से मालिश करें।

– तेल की पतली परत लगाएं, कुछ मिनट या रातभर के लिए छोड़ दें, फिर धो लें।

– अरंडी के तेल युक्त आई ड्रॉप्स का उपयोग करें। एक बूंद प्रत्येक आंख में डालें।

कैस्‍टर ऑयल के साइड इफेक्‍ट्स

  • – आंखों में जलन
  • – खुजली
  • – धुंधलापन
  • – आंख में पानी
  • – आंख में दर्द
  • – दिखाई न देना

बरतें ये सावधानियां

– उपयोग से पहले हाथ और चेहरा अच्छी तरह धोएं।

– पैच टेस्ट करें ताकि एलर्जी की जांच हो सके।

– कॉन्टैक्ट लेंस हटाएं और 15-20 मिनट बाद दोबारा लगाएं।

– कम मात्रा से शुरू करें और आंखों की प्रतिक्रिया देखें।

– जलन या लालिमा होने पर उपयोग बंद करें और डॉक्टर से संपर्क करें।

– तेल को ठंडी, अंधेरी जगह पर स्टोर करें।