कैस्टर ऑयल से पाएं ग्लॉसी और चमकदार लिप्स, रोजाना इस तरह से करें प्रयोग: Castor Oil for Lip
Castor Oil for Lip

कैस्टर ऑयल से पाएं ग्लॉसी और चमकदार लिप्स, रोजाना इस तरह से करें प्रयोग

Castor Oil for Lips Care : लिप्स पर होने वाली परेशानी को कम करने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना काफी हेल्दी हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका प्रयोग और फायदे क्या हैं?

Castor Oil for Lip: सॉफ्ट और गुलाबी होंठ आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। लेकिन अगर आपके लिप्स रूखे और बेजान होते हैं, तो इससे खूबसूरती पर नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में आप लिप्स की खूबसूरती को बढ़ाना बहुत ही जरूरी है। लिप्स को सुंदर दिखाने के लिए हम कई तरह के केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे लिप्स भले ही कुछ मिनटों के लिए खूबसूरत नजर आए लेकिन धीरे-धीरे इससे लिप्स खराब हो जाते हैं।

ऐसी स्थिति में आपको नैचुरल प्रोडक्ट्स का प्रयोग करना चाहिए। जी हां, लिप्स की खूबसूरती के लिए आप कई तरह के नैचुरल प्रोडक्ट्स का प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें कैस्टर ऑयल शामिल है। कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से लिप्स की चमक अच्छी होती है। साथ ही यह आपके लिप्स को गुलाबी बनाने में मददगार हो सकता है। आइए जानते हैं गुलाबी लिप्स के लिए कैसे लगाएं कैस्टर ऑयल?

Also read: इस बार होली में मेहमानों के लिए बनाएं बेसन की रंगबिरंगी मठरी

होंठों का कालापन करे कम : लिप्स पर कैस्टर ऑयल लगाने से होंठों का कालापन कम किया जा सकता है। इसमें नैचुरल रूप से कई ऐसे गुण होते हैं, जो टैनिंग को दूर कर सकते हैं। इसमें व्हाइटनिंग एजेंट मौजूद होता है, जो लिप्स के कालेपन को कम कर सकता है।

Castor Oil for Lip
Castor Oil

लिप्स को करे ग्लॉसी : अगर आप अपने लिप्स को ग्लॉसी बनाना चाहते हैं, तो कैस्टर ऑयल को लिप्स पर लगा सकते हैं। इसमें नैचुरल रूप से मोना सैचुरेटेड फैटी एसिड और रिसिनोलिक एसिड होता है, जो आपके लिप्स को ग्लॉसी बनाए रखने में असरदार हो सकते हैं। अगर आप लिप्स को ग्लॉसी लुक देना चाहते हैं तो कैस्टर ऑयल को लिप्स पर लगाएं।

फटे होंठों की परेशानी : कैस्टर ऑयल लिप्स पर लगाने से आपके फटे होंठों की परेशानी कम की जा सकती है। इससे पपड़ीदार होंठों की परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है। साथ ही होंठों पर होने वाली सूजन कम कर सकता है।

कैस्टर ऑयल लिप्स पर लगाना काफी हेल्दी हो सकता है। इसके लिए कैस्टर ऑयल को आप डायरेक्ट लिप्स पर लगा सकते हैं। इसके अलावा कैस्टर ऑयल में थोड़ा सा शहद या फिर गुलाबजल मिक्स करके लिप्स पर एप्लाई करें।

castor oil in lips
castor oil in lips

रोजाना करीब 10 मिनट तक इस तेल को लगाकर छोड़ने से आपके लिप्स की तमाम परेशानियां कम हो सकती हैं। आप चाहें तो इसे रातभर भी अपने लिप्स पर छोड़ सकते हैं।

होंठों पर होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए आप कैस्टर ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके लिप्स की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो ऐसे में एक बार एक्सपर्ट की मदद लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...