पाना चाहते हैं गुलाबी होठ तो अपनाएं यह नुस्खा : Lip care
मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट भी मौजूद होते हैं कई बार मार्केट के प्रोडक्ट रिएक्शन कर जाते हैं लेकिन अगर आप अपने होठों को गुलाबी रखना चाहते हैं
Pink Lips Remedy: जब हम चेहरे की त्वचा का पूरी तरह से ध्यान रखते हैं तो उसके साथ-साथ होठों का भी खास ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट भी मौजूद होते हैं कई बार मार्केट के प्रोडक्ट रिएक्शन कर जाते हैं लेकिन अगर आप अपने होठों को गुलाबी रखना चाहते हैं तो इसके लिए घर में बने हुए नुस्खे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा असरदार होता है। सभी प्रकार के घरेलू नुस्खे मार्केट के प्रोडक्ट से बहुत ही ज्यादा बेहतर होते हैं। तो इसलिए आपको बताते हैं कि होठों को गुलाबी रखना और इसका कालापन दूर करने के लिए किस चीज का इस्तेमाल करना चाहिए।
Also read :तीज-त्यौहार और शादी के लिए अपनाएं ये मेहंदी के डिजाइन
Pink Lips Remedy:किन चीजों का करें इस्तेमाल
- पपीते का करें इस्तेमाल
- शहद का करें इस्तेमाल
पपीते लगाने के फायदे

पपीता हमारी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके कई सारे फायदे होते हैं।
- पपीता स्किन की इलास्टिसिटी को बरकरा रखने में मदद करता है।
- पपीते में बहुत सारे तत्व मौजूद होते हैं जो ड्राइनेस को कम करने में मदद करते हैं।
- पपीता फेस के पिगमेंटेशन को कम करने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
Pink Lips Remedy:शहद लगाने के फायदे

जैसा कि आप जानते हैं शहद हमारी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके बहुत सारे फायदे होते हैं।
- शहद चेहरे पर जमे हुए पोर्स को साफ करने में मदद करता है।
- हमारी त्वचा को नेचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
- चेहरे को मुलायम रखने के लिए शहद एक अहम भूमिका निभाता है।
गुलाबी होंठ के लिए क्या करना चाहिए

अगर आपके होठों पर कालापन जमा हो गया है और अपने होठों को आप गुलाबी करना चाहते हैं तो इसके लिए इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
- गुलाबी होंठ पाने के लिए एक कटोरी में सबसे पहले एक से दो चम्मच शहद ले और उसमें थोड़ा सा पिसा हुआ पपीता डाल ले।
- अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और अपने हाथों की उंगलियों की मदद से इस पेस्ट को होठों पर लगे।
- इसके बाद हल्के हाथों के दबाव से इस स्क्रब को लगभग 2 से 5 मिनट के लिए अपने होठों पर मसाज करके लगाए।
- इसके बाद कॉटन की मदद से स्क्रब को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में लगभग तीन बार किया जा सकता है।
- अगर आप इस नुस्खे का इस्तेमाल लगातार करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको अपने होठों पर फर्क दिखाई देने लगेगा।
किसी भी तरह का नुस्खा आजमाने से पहले एक्सपर्ट की जरा सलाह जरूर लेनी चाहिए। इसी के साथ एक बार पैच टेस्ट भी जरूर करना चाहिए कि किसी भी तरह का रिएक्शन ना हो। अगर आपके प्रोडक्ट से किसी भी तरह का रिएक्शन होता है तो उसे अप्लाई नहीं करना चाहिए इससे आपकी त्वचा को हानि पहुंच सकती है। इस नुस्खे को आजमा कर होठों को गुलाबी रख सकते हैं।
