इस तरह करें चंदन पाउडर का इस्तेमाल तो चेहरे की त्वचा चमकने लगेगी शीशे की तरह
अगर आप त्वचा की देखभाल चंदन के पाउडर के जरिए करते हैं तो इससे आपको बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं।
Sandalwood for Skin Care: आपने कोरियन ब्यूटी के बारे में तो काफी सुना होगा। यह आज के समय में बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। इसके प्रोडक्ट मार्केट में बहुत ही आसानी से मिलने लगे हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन प्रोडक्ट को बनाने में बहुत सारे केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से एक बार तो हमारी त्वचा निखर जाती है लेकिन उसके कुछ समय बाद ही हमारी त्वचा बेजान भी लगने लगती है।
ऐसे में अगर आप त्वचा की देखभाल चंदन के पाउडर के जरिए करते हैं तो इससे आपको बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं। तो आईये आपको बताते हैं कि किस तरह चंदन पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए और इससे त्वचा को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
चेहरे को चमकाने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल
- शहद का करें इस्तेमाल
- चंदन पाउडर का करें इस्तेमाल
- खीरे का करें इस्तेमाल
खीरे को चहरे पर लगाने के फायदे

- खीरे में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं। हमारी त्वचा को कोमल भी बनाए रखते हैं।
- खीरे में बहुत सारे तत्व ऐसे मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं।
- खीरे में मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व भी पाए जाते हैं जो हमारे चेहरे के पोर्स साइज को बढ़ाने से रोकते हैं।
चेहरे पर शहद लगाने के फायदे

- शहद हमारी त्वचा को नेचुरल नेचरली तरीके से एक्सफोलिएट करता है इसीलिए यह हमारे लिए काफी फायदेमंद भी होता है।
- शहद में ऐसे बहुत सारे तत्व पाए जाते हैं जिससे चेहरे पर मौजूद पोर्स पूरी तरह से क्लीन हो जाते हैं।
- शहद हमारी त्वचा को मुलायम रखने के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
- शहद हमारी स्किन को मॉइश्चराइजर करने में भी मदद करता है।
चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने के फायदे

- सबसे पहले तो चंदन चेहरे को ठंडक देने का काम करता है जिसकी वजह से हमारे चेहरे पर नमी बनी रहती है।
- चंदन का इस्तेमाल करने से चेहरे के सभी प्रकार के पोर्स साफ हो जाते हैं।
- चंदन हमारी त्वचा से सभी प्रकार की टैंनिंग हटाने का काम भी करता है इसीलिए चंदन हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है।
चेहरे की त्वचा को चमकाने के लिए क्या किया जाए

- सबसे पहले तो एक कटोरी में दो से तीन चम्मच चंदन पाउडर डाल ले।
- इसके बाद इसमें दो चम्मच शहद और एक खीरे को पीसकर इसका रस निकाल ले और इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
- मिक्स करने के बाद इसे ब्रश की सहायता से अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
- अगर आप चाहे तो ब्रश की मदद ले सकते हैं या फिर आप अपने हाथ से भी इसको लगा सकते हैं।
- तकरीबन 20 मिनट तक इस चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
- लगभग 20 से 25 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर सकते हैं।
- इस नुस्खे के जरिए आप अपनी त्वचा को लंबे समय तक जवां और खूबसूरत रख सकते हैं।
- इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करना चाहिए।
चंदन पाउडर, खीरा और शहद इन तीनों का मिश्रण हमारे चेहरे के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर आप भी अपनी त्वचा पर निखार लाना चाहते हैं तो इन चीजों का इस्तेमाल जरूर करें। किसी भी तरह का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर ले।
