इन आयुर्वेदिक हर्ब से आप अपनी त्वचा पर ला सकते हैं निखार जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
आज हम आपके सामने कुछ आयुर्वेदिक तरीके लेकर आए हैं, जिन्हें आप अप्लाई कर सकते हैं और गर्मी के नुकसान से भी बच सकते हैं।
Herbs for Skin Care: स्किन को निखारने के लिए हम अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं, परंतु इससे चेहरे को ताजगी नहीं मिल पाती है। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आपको आयुर्वेद का सहारा लेना चाहिए। आयुर्वेद में स्किन केयर को लेकर काफी कुछ मौजूद है। ऐसे में आज हम आपके सामने कुछ आयुर्वेदिक तरीके लेकर आए हैं, जिन्हें आप अप्लाई कर सकते हैं।
जायफल का इस्तेमाल
त्वचा के निखार के लिए जायफल एक बेहतरीन जड़ी बूटी है, क्योंकि यह दाग धब्बों को दूर करने का काम करता है। एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से भरपूर जायफल हमें माउथ इन्फेक्शन से भी बचाने का काम करता है। इसके अलावा दूध के साथ इसका सेवन हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है।

अगर आप इसे अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए जायफल को पीसकर उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर होने वाले दाग और झाइयों की समस्या अपने आप दूर हो जाती है। इसके अलावा जायफल पाउडर को पानी में मिलाकर चेहरे पर ओवरनाइट लगाने से सुबह तक चेहरा खिल जाता है।
कच्ची हल्दी का इस्तेमाल
जैसा कि आप जानते हैं हल्दी एंटीबैक्टीरियल होती है। यह हमारी स्किन की बहुत सारी समस्याओं को खत्म करती है। इसके अलावा कही पर कुछ कटने और छिलने पर हल्दी का ही लेप लगाया जाता है।

त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच हल्दी में एक चम्मच बेसन और चार चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया और इन्फेक्शन अपने आप दूर हो जाता है और टैनिंग की समस्या भी दूर होती है।
दालचीनी का इस्तेमाल
दालचीनी एक एंटी एजिंग एलिमेंट के तौर पर काम करती है। इसे चेहरे पर लगाने से समय से पहले नजर आने वाली फाइन लाइंस और झुर्रियां अपने आप खत्म हो जाती है।

त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच दालचीनी के पाउडर को मैच किए हुए केले में मिला लें। अब इसमें एक चम्मच शहद भी डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इससे स्किन हेल्दी और मुलायम बनी रहती है। इसी के साथ इससे स्किन टाइटनिंग में भी फायदा मिलता है।
चंदन का इस्तेमाल
चंदन एक बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटी होती है, जो त्वचा को निखारने का काम करती है। इसके अलावा सूजन और सिरदर्द की समस्या में भी चंदन का प्रयोग किया जाता है।

चंदन का इस्तेमाल त्वचा पर करने के लिए एक कटोरी ले उसमें दो चम्मच चंदन पाउडर डालें, थोड़ा सा गुलाब जल डाले और कुछ बूंदे नींबू की मिलाएं। अब आप इसे चेहरे गर्दन और बाजू पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे स्किन टैन की समस्या खत्म होती है। इसी के साथ चेहरे की डलनेस भी खत्म हो जाती है और गर्मी में चेहरा खिला हुआ नजर आता है।
रोज मैरी का इस्तेमाल
रोजमेरी स्किन को मॉइस्चराइज़ करने का काम करती है। यह स्किन को सूरज की तेज किरणों के प्रभाव से बचाती है।

त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने के लिए इसकी पत्तियों को नारियल के तेल में डालकर धूप में कुछ दिनों के लिए रख दें। उसके बाद चेहरे पर इसे अप्लाई करें। इसके अलावा बाजार से मिलने वाले लैवंडर ऑयल को एलोवेरा जेल में मिलाकर भी चेहरे पर हल्के हाथ से लगाया जा सकता है। इससे चेहरे की त्वचा ग्लोइंग बनी रहती है और चेहरे पर दिखने वाले दाग धब्बे भी खत्म हो जाते हैं।
